Kashmir Pahalgam Terrorists Attack LIVE Update: बंकर में रहने की तैयारी कर लो...पाकिस्तान से तनाव के बीच प...
पहलगाम नरसंहार लाइव: पहलगाम की बैसरन घाटी में मासूम पर्यटकों का नरसंहार करने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत लगातार की जा रही है. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की ओर से 25 और 26 की दरम्यानी रात में फिर से सीजफायर उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की गई. इंडियन आर्मी ने LoC पर पाकिस्तानियों को ऐसा जवाब दिया कि सब के सब डर से अपने बिल में जा छुपे. पाकिस्तानी सेना ने LoC पर कई पोस्ट से फायरिंग शुरू की थी. फायरिंग के लिए छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एक दिन पहले भी पाक ने फायरिंग की थी. पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से तकरीबन 600 राउंड फायर किए थे. जवाब में भारतीय सेना ने 1300 राउंड फायर कर पाक फौज का मुंह बंद कर दिया. बारामूला के टूटमारी गली सेक्टर में पाक सेना ने फायरिंग की थी. इसके अलावा पाकिस्तान फौज ने पीओके में भी कई जगह फायरिंग की थी. उधर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 20 साल के सैयद आदिल हुसैन शाह ने पर्यटकों को बचाने का प्रयास करते हुए अपनी जान गंवा दी. युवक के बलिदान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उसके परिवार से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता सौंपी. सहायता राशि का चेक शिवसेना कार्यकर्ताओं और सीमा अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार वालों को दिया. इस अवसर पर एकनाथ शिंदे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सैयद के परिवार से बातचीत की और हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी. पहलगाम में पर्यटकों को घुड़सवारी कराकर आजीविका चलाने वाले सैयद आदिल ने हमले के दौरान असाधारण बहादुरी का परिचय दिया. जब आतंकवादियों ने गोलीबारी की तो सैयद ने अपने साथ यात्रा कर रहे एक पर्यटक को बचाने के लिए एक आतंकवादी का हथियार छीनने की कोशिश की. संघर्ष के दौरान उन्हें गोली लग गई थी. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े और कड़े फैसले लिए हैं, जिनमें भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को निकालना और नया वीजा नहीं जारी करना शामिल है. इस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि केंद्र के फैसले का सख्ती से पालन किया जाएगा. दरअसल, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द कर दिए हैं, जो 27 अप्रैल से प्रभावी होंगे. मेडिकल वीजा सिर्फ 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे. कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दिल्ली सरकार इन आदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कर रही है. उल्लंघन पर पूरी ईमानदारी से नजर रखी जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’ पहलगाम नरसंहार लाइव: एनआईए करेगा पहलगाम नरसंहार की जांच, गृह मंत्रालय का आदेश Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम नरसंहार की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए करेगी. यह जानकारी गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई है. इतने बड़े मामले की परत दर परत खोलने के लिए एनआईए वारदात के अगले दिन ही मौके पर पहुंच गई थी. हालांकि अब गृह मंत्रालय की तरफ से इसका औपचारिक ऐलान किया गया है.
पहलगाम नरसंहार लाइव: आतंकियों के 64 मददगारों के घरों पर श्रीनगर में हुए छापेमारी Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम नरसंहार के बाद भारतीय सेना और सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के 64 मददगारों के घर छापेमारी कर चुकी है. यह लोग टीआरएफ और इस्लामिक स्टेट के साथ जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां इन लोगों से गहनता से पूछताछ कर पहलगाम हमले की परतें खोलने में लगी है. दूसरी तरफ भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है.
पहलगाम नरसंहार लाइव: पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने अजरबैजान-मिस्त्र के विदेश मंत्री को मिलाया फोन, भारत से बचाने की मांग रहे भीख Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम मामले में पाकिस्तान अब जुटा रहा विदेशों से समर्थन. डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री मोहम्मद इश्क़ डार ने अज़रबैजान और मिस्र के विदेश मंत्रियों से फ़ोन की बातचीत की. मौजूदा हालातों के बारे में बारे में दी जानकारी और सहयोग की उम्मीद जताई. हालांकि भारत पहले ही यह साफ कर चुका है कि किसी भी कीमत इन हमलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
पहलगाम नरसंहार लाइव: जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी का घर तबाह, फारुख के घर को विस्फोट कर उड़ाया गया Pahalgam Terror Attack LIVE: सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के बाद आज एक और आतंकी के घर पर विस्फोड कर उड़ा दिया है. जवानों ने फारुख के घर को बम से उड़ा दिया. पहलगाम नरसंहार के बाद यह छठा आतंकी है, जिसके घर विस्फोट किया गया है. भारतीय सुरक्षा बल इन हमलों में शामिल किसी भी आतंकी को बख्शने के मूड में नहीं है.
पहलगाम नरसंहार लाइव: बंकर में रहने की तैयारी कर लो…पाकिस्तान से तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन का LOC पर रह रहे लोगों को आदेश Pahalgam Terror Attack LIVE: भारत किसी भी वक्त पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक कर सकता है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने LOC पर बढ़ते तनाव के बाद बॉर्डर के पास रह रहे गांव के लोगों को निर्देश जारी किया गया है. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि बंकरों में रहने की तैयारी कर लो.
पहलगाम नरसंहार लाइव: हमें भारत की जांच पर भरोसा नहींं.. पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले पाकिस्तान के गृह मंत्री Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी का शर्मनाक बयान सामने आया है. उन्होंने कहां कि हम भारत की जांच पर भरोसा नहीं करते. निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग उठाई जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करता है. पाकिस्तान किसी भी निष्पक्ष जांच में अपना पूरा सहयोग देगा. अब बॉल भारतीय पक्ष के पाले में है.
पहलगाम नरसंहार लाइव: हम कश्मीरियों के लिए ये एक शर्म की बात… पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोली महबूबा मुफ्ती की बेटी इर्तिका Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले के बाद इर्तिका मुफ्ती ने कहा कि मेरे नाना कहते थे पहलगाम धरती पर जन्नत है. यह हमला सिक्योरिटी फोर्स पर नहीं टूरिस्ट पर था. सबसे ज्यादा पीड़ित एक ही कम्युनिटी के हैं, हम कश्मीरियों के लिए ये एक शर्म की बात है. कश्मीरी पहली बार इस घटना पर साथ आए. राजनीति से दूर रहती हैं महबूबा के बेटी इर्तिका
Pahalgam Terror Attack LIVE: हमें उनके एजेंडे को हराना है… पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता गुलाम अहमद मीर? पहलगाम हमला लाइव: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यह घटना एक एजेंडे का हिस्सा थी. अगर हमें उनके एजेंडे को हराना है, तो यह सही समय है जब पूरे देश को एक साथ खड़ा होना चाहिए और इसे हराने का संकल्प लेना चाहिए. यह एक राष्ट्र के रूप में एक साथ आने का सही समय है और राजनीति करने का सही समय नहीं है. उन्होंने कहा कि जब ऐसी गंभीर घटना होती है, तो केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. जब जम्मू-कश्मीर एक राज्य था, तो कानून और व्यवस्था राज्य सरकार के हाथों में थी. इस आतंकवाद को खत्म करने के लिए केंद्र ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, राज्य का विभाजन किया, इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया और दुनिया को बताया कि अब आतंकवाद खत्म हो जाएगा। तब से सात साल हो गए हैं. उन्होंने पहले भी ऐसे कदमों की घोषणा की थी, लेकिन हमें यह देखना होगा कि वास्तव में उनमें से कितने पर अमल हुआ। हम यह भी देखेंगे कि क्या यह वास्तव में लागू होता है..
Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम के बाद कश्मीर में फिर से बड़ा आतंकी हमला हो सकता है, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में फिर से बड़ा हमला हो सकता है. खुफिया एजेंसियों की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा बलों की तरफ से यह जानकारी मिल रही है कि किसी बड़े हमले को पाकिस्तानी तंकी अंजाम दे सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी भीड़ भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं ,नॉन लोकल को निशाना बना सकते हैं, आतंकी सेना के प्रतिष्ठानों को भी निशाना बना सकते हैं. ऐसे में जवानों को अलर्ट पर रखा गया है, जम्मू श्रीनगर हाईवे पर जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भी हाई अलर्ट जारी किया गया है और पर्यटक स्थलों में जवानों की संख्या में इजाफा किया गया है. उधर, आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे जम्मू कश्मीर में चल रहा बड़ा सर्च ऑपरेशन.
Pahalgam Terror Attack LIVE: एलओसी के पास कोटली में दिखे पाक सैनिक, पठानी सूट में गन लिए आए नजर पहलगाम हमला लाइव: सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि जम्मू-कश्मीर के कोटली इलाके में एलओसी के पास पाकिस्तान आर्मी के सैनिक देखे गए। यह सैनिक पठानी सूट में थे. इनके हाथों में गन थी. खबर सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
पहलगाम हमला लाइव: पीड़ित परिवारों के साथ देश की 140 करोड़ जनता… केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ बोले बख्शे नहीं जाएंगे आतंकी Pahalgam Terror Attack LIVE: केन्द्रीय मंत्री संजय सेठ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा, ” ऐसे आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा. इस आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है. आज पीड़ित परिवारों के साथ देश की 140 करोड़ जनता खड़ी है.
Pahalgam Terror Attack LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम हमला लाइव: कश्मीर दौरे से लौटे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात की है. आर्मी चीफ ने डिफंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह को वहां के मौजूदा हालातों पर ब्रीफिंग दी है. सेना प्रमुख एक दिन के जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे. उन्होंने श्रीनगर और जम्मू में सेना कमांडरों के साथ ऑपरेशन की समीक्षा की थी.
Pahalgam Hindu Massacre LIVE: ‘शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा मिले’ पहलगाम हिन्दू नरसंहार: पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या की घटना से पूरा देश आहत है. कानपुर के शुभम द्विवेदी भी आतंकी हमले का शिकार हुए थे. अब उनकी विधवा ने अपने पति के लिए शहीद का दर्जा माना है. उन्होंने कहा, ‘इस घटना में पहली गोली उनको लगी थी. नज़दीक आकर आतंकी ने बोला की कलमा पढ़ो…नहीं पढ़ा तो सीधे सिर में गोली मार दी. शुभम बहुत हसमुख थे. आतंकी आर्मी की ड्रेस पहन कर नहीं आए थे. वे सादे घोड़े वालों के कपड़ो में थे. मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. हिन्दू होना गुनाह हो गया है. शुभम को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.’
Pahalgam Hindu Massacre LIVE: इंडियन नेवी ने पीएम शाहबाज शरीफ को दिया जवाब पहलगाम हिन्दू नरसंहार: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों को चुन-चुन कर मारने की घटना पर शनिवार को पहला रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि उनका देश युद्ध के लिए तैयार है. अब इंडियन नेवी ने समंदर से उन्हें ट्रेलर दिखया है. नौसेना ने समंदर में पांच युद्धपोत के साथ फेसबुक पर एक फोटो शेयर किया और कहा- एकता में ताकत होती है.
Pahalgam Hindu Massacre LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ दिल्ली में विशेष यज्ञ पहलगाम हिन्दू नरसंहार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित आर्य समाज मंदिर में विशेष यज्ञ किया गया. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल के नेतृत्व में इस यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ के बाद विनोद बंसल ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वह केवल एक सामान्य आतंकवादी हमला नहीं था, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना थी. यह हमला न केवल समुदायों के बीच कटुता फैलाने वाला था, बल्कि इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग और आर्थिक ढांचे को भी ध्वस्त करना था. जिस प्रकार से हमलावरों ने पहले आईडी चेक की, फिर धर्म पूछकर लोगों को उनके अपने परिवार वालों के सामने गोली मारी गई, वह बेहद निंदनीय और चिंता का विषय है कि ऐसे अमानवीय कृत्यों के खिलाफ दुनिया भर से आवाजें नहीं उठ रही हैं.
Pahalgam Hindu Massacre LIVE: जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों के घर ढहाए गए पहलगाम हिन्दू नरसंहार: जम्मू-कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकियों के घरों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम और शनिवार को की गई. पुलवामा जिले के मुरान गांव में आतंकी एहसान-उल-हक शेख का घर ढहाया गया. कुलगाम जिले के मटालहामा गांव में आतंकी जाकिर अहमद गनी का घर तोड़ा गया, जो 2003 से सक्रिय है. वहीं, शोपियां जिले के चोटीपोरा गांव में आतंकी शाहिद अहमद कुटे के घर को भी ध्वस्त किया गया, जो साल 2002 से आतंकी गतिविधियों में शामिल है. इसके पहले, शुक्रवार को पहलगाम हमले में शामिल दो अन्य आतंकियों, आसिफ अहमद शेख (त्राल) और आदिल ठोकर (बिजबेहरा) के घरों को भी तोड़ा गया था. पहलगाम आतंकी हमले पर पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके समर्थकों और प्रायोजकों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.
Pahalgam Hindu Massacre LIVE: भारत का पाकिस्तान पर एक और वार पहलगाम हिन्दू नरसंहार: भारत ने पाकिस्तान पर एक और वार किया है. नई दिल्ली ने पाकिस्तानी हाई-कमीशन में तैनात सभी एडवायजर्स को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है. पाकिस्तानी उच्चायोग में डिफेंस, नेवी और एयरफोर्स एडवायजर्स को देश छोड़ने का आदेश दिया है. इन्हें 30 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ने को कहा गया है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान से अपने सभी सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला किया है.
Pahalgam Terror Attack LIVE: करता कोई है और भरता कोई और है- पाकिस्तानी महिला का दर्द पहलगाम हमला ताजा समाचार: पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपना लिया है. पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है और वापसी की तिथि भी तय कर दी गई है. इसपर एक पाकिस्तानी महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम 10 साल बाद आए और 15 दिन में वापस जा रहे हैं. करता कोई है और भरना किसी को पड़ता है. बता दें अटारी-वाघा बॉर्डर से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक वापस जा रहे हैं. एक पाकिस्तानी महिला ने कहा, ‘हम एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए डेढ़ महीने के वीजा पर यहां आए थे और 15 दिनों के भीतर वापस लौट रहे हैं. जो कुछ भी हुआ वह गलत था, किसी और ने यह काम किया और हमारे जैसे लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है. हम 10 साल बाद यहां आए थे. जिसने भी यह किया वह भाग गया, लेकिन हम इसके परिणाम भुगत रहे हैं.’
Pahalgam Terror Attack LIVE: पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा पहलगाम हमला ताजा समाचार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सिंधु जल समझौता के निलंबन को लेकर अहम बैठक हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील के बीच करीब 45 मिनट लंबी बैठक में पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के तरीकों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तीन प्रमुख विकल्पों, अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक पर विचार किया गया. सरकार का स्पष्ट इरादा है कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी न जाने दिया जाए. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि पानी रोकने के हर संभावित तरीके पर तुरंत काम शुरू किया जाएगा. अधिकारियों को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
Pahalgam Terror Attack LIVE: सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट पहलगाम हमला ताजा समाचार: पहलगाम आंतकी मामले को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मुस्लिम युवक का भड़काऊ पोस्ट सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक (FB) पर पोस्ट कर लिखा, ‘नाम पूछकर मुसलमान पर हमला करना, उनसे जबरदस्ती जय श्रीराम बुलवाना और कश्मीर में नाम पूछ कर गोली चलाना. दोनों में कोई अंतर नहीं है. वह भी आतंकवाद है, यह भी आतंकवाद है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट आने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. घोसीपुरा निवासी वहीद खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने का घेराव किया गया. भगवान श्रीराम का नाम गलत तरीके से उपयोग कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.