IPHONE 11 , IPHONE 11 PRO , IPHONE 11 MAX LAUNCH TODAY || SEE FEATURES || #IPHONE11 #APPLE



टेक दिग्गज Apple द्वारा नए iPhone सीरीज की लॉन्चिंग की जाएगी. उम्मीद की जा रही है, इस सीरीज में तीन नए iPhone मॉडल शामिल होंगे. इस सीरीज के तहत रेगुलर iPhone 11 के अलावा iPhone 11 R और iPhone 11 Max को लॉन्च किया जा सकता है. ये जानकारी कई बार लीक्ड रिपोर्ट्स में सामने आई है.

Apple के स्पेशल इवेंट का आयोजन स्टीव जॉब्स थिएटर, कूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 10:00am PDT भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से होगी. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube पेज पर देखी जा सकेगी. ये Apple के इतिहास में पहली बार होगा जब कंपनी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए करेगी. यूट्यूब के साथ ही इवेंट को कंपनी की वेबसाइट पर भी लाइव देखा जा सकेगा. इसे iPhone, iPad, iPod टच मॉडल या Mac कम्प्यूटर में Safari ब्राउजर की मदद से देखा जा सकेगा. इसके अलावा कंपनी इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग ट्विटर पर भी कर सकती है.

ऐपल के नए iPhone 11 मॉडलों के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत 13 सितंबर से की जा सकती है और इन्हें स्टोर्स में 20 सितंबर से उपलब्ध कराया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक iPhone 11, iPhone 11 R और iPhone 11 Max के अलावा कंपनी iOS 13 का भी ऐलान कर सकती है.

ऐपल के स्पेशल इवेंट में नए आईफोन मॉडलों के अलावा Apple Watch, Apple TV और सॉफ्टवेयर अपडेट्स की भी लॉन्चिंग जा सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी MacBook Professional की भी लॉन्चिंग करेगी. नए iPhone 11 मॉडलों की बात करें तो इनमें से एक iPhone XR का अपग्रेडेड वर्जन होगा. ऐसें में इसकी कीमत भी कम होगी. #IPHONE #IPHONE11 #APPLE #IPHONE11PRO #IPHONE11MAX #IPHONE11UNBOXING #IPHONEUNBOXING

supply