Us Revises Tariff On India Downwards From 27 Pc To 26 Pc - Amar Ujala Hindi News Live

पहले 26%, फिर 27% और अब फिर 26%। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को 27 प्रतिशत से घटाकर फिर 26 प्रतिशत कर दिया है। व्हाइट हाउस के एक दस्तावेज में इसकी पुष्टि की गई। ये शुल्क 9 अप्रैल से लागू होंगे।

Trending Videos

ट्रंप की तख्ती और आधिकारिक दस्तावेज में दिखा टैरिफ की दरों में अंतर

बुधवार को विभिन्न देशों के विरुद्ध पारस्परिक टैरिफ का एलान करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक चार्ट दिखाया था, जिसके अनुसार में भारत पर 26% टैरिफ लगाने का जिक्र था। यही चार्ट दिखाकर ट्रंप ने एलान किया था कि भारत, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे देशों को अब क्या टैरिफ देना होगा। चार्ट को दिखाकर ट्रंप ने बताया था कि भारत अमेरिका से आयात पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाता है, लेकिन अमेरिका भारत पर रियायत दर 26% की दर से टैरिफ लगाएगा।

ये भी पढ़ें: PMI Services: मांग में नरमी के कारण मार्च में सेवा क्षेत्र का विस्तार धीमा पड़ा, पीएमआई के आंकड़े जारी

 

हालांकि, ट्रंप प्रशसन की ओर से जो आधिकारिक दस्तावेज जारी किए थे उसमें भारत पर 27% टैरिफ लगाने की बात कही गई थी। हालांकि ताजा अपडेट के अनुसार टैरिफ की दर को घटाकर 26 प्रतिशत कर दिया गया है। जानकारों के अनुसार टैरिफ में एक प्रतिशत के अंतर से कारोबार पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा।

भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 18 फीसदी

2021-22 से 2023-24 तक अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा। भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी करीब 18 फीसदी, आयात में 6.22 फीसदी और द्विपक्षीय व्यापार में 10.73 फीसदी है।

2023-24 में अमेरिका के साथ भारत आयात और निर्यात के बीच का अंतर 35.32 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। यह आंकड़ा 2022-23 में 27.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर, 2021-22 में 32.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर, 2020-21 में 22.73 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 2019-20 में 17.26 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

भारत अमेरिका को सबसे अधिक किन चीजों का करता है निर्यात

भारत की ओर से 2024 में अमेरिका को किए गए मुख्य निर्यात में औषधि निर्माण (8.1 बिलियन अमरीकी डॉलर), दूरसंचार उपकरण (6.5 बिलियन अमरीकी डॉलर), कीमती और अर्ध-कीमती पत्थर (5.3 बिलियन अमरीकी डॉलर), पेट्रोलियम उत्पाद (4.1 बिलियन अमरीकी डॉलर), सोना और अन्य कीमती धातु के आभूषण (3.2 बिलियन अमरीकी डॉलर), सहायक उपकरण सहित तैयार सूती वस्त्र (2.8 बिलियन अमरीकी डॉलर), और लोहा और इस्पात के उत्पाद (2.7 बिलियन अमरीकी डॉलर) शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें: US Tariffs Impact: भारत का कौन सा क्षेत्र ट्रंप के 27% टैरिफ से सबसे अधिक प्रभावित होगा, किस सेक्टर को राहत?

Source link