Medical Colleges: भारत, पाकिस्तान या चीन, किस देश में हैं सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज? कहां कितनी फीस?

नई दिल्ली (Cheapest Medical Colleges). मेडिकल की पढ़ाई का चार्म हर जगह देखा जाता है. दुनियाभर के 195 देशों में लगभग 4000 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें से सबसे ज्यादा एशिया के 48 देशों में हैं. अकेले भारत में ही 700 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं. भारत, पाकिस्तान और चीन के एजुकेशन सिस्टम की तुलना होना आम है. मेडिकल कॉलेजों और मेडिकल एजुकेशन के संदर्भ में भी तीनों देशों की तुलना की जाती है. जानिए भारत, पाकिस्तान और चीन की मेडिकल एजुकेशन में क्या अंतर है और किस देश में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं.

Medical Colleges List 2025: किस देश में कितने मेडिकल कॉलेज?

दुनियाभर में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज भारत में हैं. इसके बावजूद कई हजार भारतीय स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए चीन का रुख करते हैं. जानिए भारत, पाकिस्तान या चीन, कहां सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं.

Medical Colleges in India: भारत में मेडिकल कॉलेज
संख्या: भारत में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अनुसार, 2025 तक भारत में 700 से ज्यादा निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं. ग्लोबल स्तर पर यह संख्या सबसे ज्यादा है, जो कुल मेडिकल कॉलेजों का लगभग 17-18% है.
सीटें: करीब 1,17,906 MBBS सीटें उपलब्ध हैं.

Medical Colleges in China: चीन में मेडिकल कॉलेज
संख्या: चीन में 200 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें से 44 इंग्लिश में एमबीबीएस कोर्स प्रदान करते हैं, जो मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन (MOE) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.
सीटें: अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए लगभग 30 हजार सीटें रिजर्व हैं.

Medical Colleges in Pakistan: पाकिस्तान में मेडिकल कॉलेज
संख्या: पाकिस्तान में 176 मेडिकल कॉलेज हैं (पाकिस्तान मेडिकल कमिशन, PMC, 2021 डेटाबेस के अनुसार), जिनमें 45 सरकारी और 131 निजी (72 मेडिकल और 42 डेंटल कॉलेज शामिल) हैं.
सीटें: लगभग 20,000 MBBS सीटें उपलब्ध हैं.

किस देश में कैसे मिलता है एडमिशन?

भारत, पाकिस्तान और चीन में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया अलग-अलग है. तीनों देशों के अपने नियम हैं और उन्हीं के हिसाब से किसी भी स्टूडेंट को वहां के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है. समझिए भारत, पाकिस्तान और चीन के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया.

भारतीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है?
प्रक्रिया: भारत में MBBS में दाखिला केवल NEET-UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से होता है. यह राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो हर साल मई में आयोजित की जाती है.

पात्रता: 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (PCB) में कम से कम 50% अंक (SC/ST/OBC के लिए 40%) और आयु 17-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. NEET स्कोर के आधार पर काउंसलिंग होती है.

एडमिशन: सरकारी मेडिकल कॉलेज में कम फीस (50,000-2 लाख रुपये पूरे कोर्स के लिए) लेकिन सीटें सीमित हैं. निजी कॉलेजों में डोनेशन और ज्यादा फीस (50 लाख-1 करोड़ रुपये पूरे कोर्स के लिए) के साथ दाखिला मिलता है.

चीन के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है?
प्रक्रिया: चीन में MBBS के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं है, लेकिन भारतीय छात्रों के लिए NEET-UG क्वॉलिफिकेशन अनिवार्य है (NMC नियमों के अनुसार). आवेदन सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या एजेंट्स के जरिए होता है.

पात्रता: 10+2 में PCB में 60-70% अंक और आयु 17-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अंग्रेजी में दक्षता (कुछ कॉलेजों में इंटरव्यू या IELTS/TOEFL स्कोर मांगा जा सकता है).

एडमिशन: MOE-अप्रूव्ड 44 कॉलेजों में अंग्रेजी में कोर्स उपलब्ध है. कोर्स अवधि 6 साल (5 साल पढ़ाई + 1 साल इंटर्नशिप) है. स्कॉलरशिप (25%-100% फीस माफी) भी उपलब्ध है.

पाकिस्तान के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है?
प्रक्रिया: पाकिस्तान में MBBS में दाखिला NMDCAT (नेशनल मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज एडमिशन टेस्ट) के जरिए होता है, जो PMC द्वारा आयोजित की जाती है.

पात्रता: FSc (प्री-मेडिकल) में कम से कम 60-80% अंक और NMDCAT में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए. आयु सीमा 17-25 वर्ष निर्धारित की गई है.

एडमिशन: सरकारी कॉलेजों में मेरिट हाई (89-90%) होती है. निजी कॉलेजों में फीस ज्यादा होती है, लेकिन मेरिट थोड़ी कम हो सकती है.

भारत, चीन और पाकिस्तान में एमबीबीएस की फीस
Cheapest Medical College in India: भारत में सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौन सा है?
AIIMS, नई दिल्ली: सरकारी कॉलेज में पूरे कोर्स की फीस लगभग 5,000-10,000 रुपये. सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट में टॉप रैंक (1-500) चाहिए.
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली: पूरे एमबीबीएस कोर्स की फीस करीब 15,000-20,000 रुपये.

Most Expensive Medical College in India: भारत में सबसे महंगा मेडिकल कॉलेज कौन सा है?
CMC Vellore (निजी): पूरे कोर्स की फीस करीब 50-60 लाख रुपये.
Kasturba Medical College (KMC), Manipal: पूरे कोर्स की फीस लगभग 70 लाख-1 करोड़ रुपये.

Cheapest Medical College in China: चीन का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौन सा है?
Hunan University of Chinese Medicine: फीस लगभग 2.4 लाख रुपये प्रति वर्ष (6 सालों के लिए कुल 14-15 लाख रुपये), स्कॉलरशिप के साथ फीस कम हो सकती है.
Anhui Medical University: फीस करीब 4.4 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 25-26 लाख रुपये).

चीन का सबसे महंगा मेडिकल कॉलेज कौन सा है?
Peking University Health Science Center: फीस करीब 6-7 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 35-40 लाख रुपये).
Fudan University: फीस लगभग 6.5 लाख रुपये प्रति वर्ष (कुल 38-40 लाख रुपये).

पाकिस्तान का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौन सा है?
King Edward Medical University (KEMU), Lahore: इस सरकारी कॉलेज की फीस करीब 1-2 लाख रुपये, पूरे कोर्स के लिए.
Nishtar Medical College, Multan: पूरे कोर्स की फीस लगभग 1.5-2.5 लाख रुपये.

पाकिस्तान का सबसे महंगा मेडिकल कॉलेज कौन सा है?
Aga Khan University (AKU), Karachi (निजी): पूरे कोर्स की फीस करीब 50-60 लाख रुपये.
CMH Lahore Medical College: पूरे कोर्स की फीस लगभग 40-50 लाख रुपये.

भारत, पाकिस्तान और चीन की मेडिकल एजुकेशन
मेडिकल कॉलेज की संख्या: भारत > चीन > पाकिस्तान.
एडमिशन: भारत और पाकिस्तान में प्रवेश परीक्षा (NEET/NMDCAT) अनिवार्य, जबकि चीन में NEET के साथ डायरेक्ट एडमिशन संभव.
लागत: चीन में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए औसत लागत सबसे किफायती (15-40 लाख रुपये), भारत में सरकारी कॉलेज सस्ते लेकिन निजी महंगे और पाकिस्तान में भी यही ट्रेंड.

Source link