Automobile Company Maruti Suzuki Car Price Jumped by Rs 62000 from 8th April | कल Tata को दिया तगड़ा 'पंच', आज ₹62000 का फटका, तीन महीने में दूसरी बार महंगी हुई इस कंपनी की कार

Maruti Suzuki Car: मारुति सुजुकी ने कल यानी वित्त वर्ष 2026 के पहले दिन ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा को बड़ा झटका दिया और टाटा की  पंच को पछाड़कर सबसे टॉप सेलिंग कार का खिताब हासिल कर लिया. 1 अप्रैल को जारी किए आंकड़ों में पिछले वित्त वर्ष में देश में मारुति की वैगनआर की कार सबसे ज्यादा बिकी. वैगनआर की 1.98 लाख यूनिट बिकी तो टाटा की पंच 1.96 लाख यूनिट के साथ दूसरे नंबर पर रही. कल खिताब हासिल करने के बाद आज इस कार कंपनी ने ग्राहकों को झटका दे दिया.

महंगी हुई कार 

अगर आप आने वाले दिनों में मारुति की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंजदी और कहा कि कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स की कारों की कीमत 8 अप्रैल से बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी के कार की कीमतों में 62000 रुपये का इजाफा होने जा रहा है.  बढ़ती लागत, ऑपरेशनल खर्चे, रेगूलेटरी बदलावों और नए फीचर्स की वजह से ये फैसला लिया गया है. 

8 अप्रैल से महंगी कार  

  मारुति सुजुकी इंडिया 8 अप्रैल से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 2,500-62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. वाहन कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि लागत और खर्च बढ़ने की वजह से कार की कीमतों में वृद्धि की जा रही है. कंपनी ने कहा कि हालांकि वह लागत को अनुकूलतम स्तर पर लाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उसे बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.  

कौन सी कार कितनी महंगी

 मारुति सुजुकी ने कहा कि वह कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स की कीमत 2,500 रुपये, डिजायर टूर एस की कीमत 3,000 रुपये और बहु-उद्देश्यीय वाहन एक्सएल6 और अर्टिगा की कीमत 12,500 रुपये बढ़ाएगी.  कंपनी ने कॉम्पैक्ट मॉडल वैगन आर की कीमत 14,000 रुपये और ईको वैन की कीमत 22,500 रुपये बढ़ाने की भी योजना है.  मारुति सुजुकी ने कहा कि इसके अलावा, एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमत आठ अप्रैल से 62,000 रुपये बढ़ जाएगी. बता दें कि जनवरी में कंपनी ने एक फरवरी से विभिन्न मॉडल की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. भाषा 

Source link