रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी में कोई आग नहीं है, लेकिन कांग्रेस चुनावी फायदे के लिए हिंदू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश करके आग से जरूर खेल रही है। कांग्रेस धार्मिक आधार पर तनाव पैदा करके सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है। मुस्लिमों को केवल वोट बैंक के रूप में देखती है। न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस के अलावा लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत, चीन से सीमा विवाद, पाकिस्तान के आतंकवाद और PoK पर कब्जे को लेकर भी बात की। उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही हालात पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे, साथ ही वहां विधानसभा चुनाव भी होंगे, हालांकि इसका समय गृह मंत्रालय तय करेगा। रक्षामंत्री के बयान की 6 बातें… पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं- फारूक अब्दुल्ला
राजनाथ के PoK वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं, तब आगे बढ़िए। हमें कौन रोकेगा। लेकिन ये याद रखिए, उन्होंने (पाकिस्तान) भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं। उनके पास परमाणु बम हैं। अगर उन्होंने चलाए तो दुर्भाग्य से ये हम पर ही गिरेंगे। कांग्रेस पर पिछले दिनों रक्षा मंत्री के कमेंट… बड़वानी में कहा था- कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़वानी में कहा था कि जिस तरह पूरी दुनिया से डायनासोर विलुप्त हो गए, मुझे लगता है कांग्रेस भी वैसे ही विलुप्त हो जाएगी। सालों बाद बच्चों के सामने इनका नाम लेंगे तो बच्चे भी पूछेंगे कि कौन कांग्रेस। रक्षा मंत्री बड़वानी में खरगोन लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर… दंतेवाड़ा में कहा था- कांग्रेस बिग बॉस का घर, इनके नेता एक-दूसरे का कपड़े फाड़ रहे
राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा में कहा था कि कांग्रेस बिग बॉस का शो बन गई है। इनके नेता एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ रहे हैं। आने वाले समय में भारत की राजनीति से इनका सफाया हो जाएगा। 10 साल बाद बच्चे पूछेंगे कि क्या है कांग्रेस। लोगों का कोई भाग्य बदल सकता है तो वो सिर्फ भाजपा है। पढ़ें पूरी खबर… रीवा में कहा था- कांग्रेस जंग लगा लोहा, भाजपा 24 कैरेट सोना
रक्षा मंत्री ने सतना के नागौद में कहा था- कांग्रेस जंग लगा लोहा है। कांग्रेस के पास 50 साल का समय कम था, जो ये भारत को शिखर तक नहीं ले जा सके। भाजपा 24 कैरेट सोना है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हम भारत को विश्व की अर्थशक्ति बनाएंगे। भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्ति कांग्रेस का नारा हुआ करता था, लेकिन इसे जो पूरा कर रहा, वो हमारी सरकार है। पढ़ें पूरी खबर…