Last Updated: June 27, 2025, 16:50 IST World News Live Updates: ईरान-इस्राइल युद्धविराम के बाद खामेनेई ने अमेरिका को विफल बताते हुए ईरान की जीत घोषित की. ट्रंप प्रशासन ने 30 अरब डॉलर के न्यूक्लियर ऑफर से ईरान को फिर बातचीत में लाने की कोशिश की है. दुनिया की टॉप न्यूज World News Live Updates: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान देकर दुनिया को चौंका दिया. ईरान और इजरायल के बीच 13 जून को शुरू हुए युद्ध के बाद से वह अंडरग्राउंड बंकर में छिपे थे. अब जब युद्धविराम हो चुका है, तो खामेनेई ने इसे ‘ईरान की जीत’ बताते हुए सीधे अमेरिका पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका इजरायल को बचाने युद्ध में कूदा था, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं कर पाया.’ इस बीच, ट्रंप प्रशासन के भीतर एक अलग ही कूटनीतिक कवायद चल रही है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने ईरान को 30 अरब डॉलर की निवेश सहायता का प्रस्ताव दिया है — शर्त ये है कि ईरान यूरेनियम संवर्धन पूरी तरह बंद कर दे. बदले में उसे एक नागरिक न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम दिया जाएगा, जिसकी फंडिंग अरब खाड़ी देशों से कराई जाएगी. यह बैठक वॉशिंगटन में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ की अगुआई में हुई, ठीक उस दिन के अगले दिन जब अमेरिका ने ईरानी परमाणु ठिकानों पर मिसाइलें बरसाईं.
वहीं ईरानी विदेश मंत्री अरघची ने एक बयान में साफ किया कि ईरान को अपने न्यूक्लियर स्थलों पर काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि कतर की जमीन पर मौजूद अमेरिकी बेस पर हमला करने के बाद जब अरब देशों ने उसकी निंदा की, तो ईरान ने भी बयान में अपना समर्थन जोड़ने को कहा, क्योंकि ईरान कतर का समर्थन करता है.
वहीं दूसरी ओर, लीबिया में बाब बिन गशीर इलाके के पास हालात बेकाबू हो गए. अल-इत्तिहाद समर्थकों ने कई स्थानों पर आगजनी की और सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज़ हो गए.
Measles outbreak Mongolia LIVE: मंगोलिया में खसरे का प्रकोप बढ़ा Measles outbreak Mongolia LIVE: मंगोलिया में खसरे के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, और सबसे ज्यादा असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ा है. राष्ट्रीय संक्रामक रोग नियंत्रण केंद्र (NCCD) के अनुसार, 260 और मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक 8,405 लोग रिकवर हो चुके हैं — लेकिन चिंता की बात ये है कि नई लहर का केंद्र बच्चे हैं, जिन्हें खसरे की सिर्फ एक ही डोज़ दी गई थी. इस स्थिति को देखते हुए NCCD ने परिजनों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को दोनों डोज़ दिलवाना सुनिश्चित करें, ताकि यह जानलेवा वायरस उन्हें अपनी चपेट में न ले सके. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि खसरा एक तेज़ी से फैलने वाला वायरल संक्रमण है, जो खांसी, छींक या सांस के जरिए आसानी से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है.
Russia Ukraine News Live: रूसी सेना को आगे बढ़ने से रोका Russia Ukraine News Live: यूक्रेनी सेना ने उत्तरी सुमी क्षेत्र में रूस को आगे बढ़ने से रोक दिया है. यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ‘कमांडर इन चीफ’ कर्नल जनरल ओलेक्सेंडर सिरस्की ने बताया कि सुमी में यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के साथ लगी सीमा के निकट इलाकों में रूस के प्रमुख हवाई और समुद्री ब्रिगेड सहित लगभग 50,000 रूसी सैनिकों को आगे बढ़ने से रोक दिया है. सिरस्की के दावे की पुष्टि नहीं हो पायी है और रूसी अधिकारियों ने इस बयान पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. रूसी सेना लगभग 1,000 किलोमीटर लंबी सीमा में कुछ जगहों पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है हालांकि युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों की बढ़ती संख्या और क्षतिग्रस्त रक्षा उपकरणों के मामले में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
SCO Summit Live News: SCO मीटिंग के दौरान चीन के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले चीन के चिंगदाओ शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दो दिवसीय रक्षा मंत्री सम्मेलन के दौरान चीन के रक्षा मंत्री दोंग जुन ने भारत सहित अन्य सदस्य देशों के समकक्षों से द्विपक्षीय बातचीत की. चीनी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है. भारत की ओर से इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिनिधित्व किया. दोनों देशों के रक्षा प्रमुखों के बीच हुई यह मुलाकात ऐसे वक्त में अहम मानी जा रही है जब सीमा पर रणनीतिक संतुलन और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर वैश्विक फोकस लगातार बढ़ रहा है.
Russia Ukraine Live News: रूस की S-400 प्रणाली पर सीधा हमला
Russia Ukraine Live News: यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष में एक नया मोड़ तब आया जब यूक्रेनी कामिकाजे ड्रोन ने क्राइमिया में रूस की एयर डिफेंस प्रणाली को निशाना बनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में तीन रडार सिस्टम और एक S-400 मिसाइल लॉन्चर को तबाह कर दिया गया. क्राइमिया, जो रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, वहां रूसी सेना की यह महत्वपूर्ण एयर डिफेंस यूक्रेन के लिए बड़ा टारगेट रही है. इससे जुड़ी पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें.
Iran Israel News Live: ईरानी विदेश मंत्री बोले- ‘हम लेबनान नहीं हैं’ ईरानी विदेश मंत्री अरघची ने बताया कि 12 दिन की लड़ाई में ईरान की परमाणु साइट्स को काफी नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा, ‘हमने कतर स्थित अमेरिकी बेस पर हमला किया, जिससे अरब देश भड़क उठे. उन्होंने हमारी निंदा की, लेकिन ईरान ने भी उस निंदा पत्र पर दस्तखत करने की मांग की क्योंकि हम कतर का समर्थन करते हैं.’ उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा, ‘ईरान लेबनान नहीं है. अगर कोई फिर संघर्ष शुरू करता है, तो जवाब निर्णायक होगा.’
Donald Trump News Live: ट्रंप का ‘30 अरब डॉलर’ ऑफर, लेकिन शर्तें कड़ी Donald Trump News Live: CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने ईरान को 30 अरब डॉलर के विदेशी निवेश के बदले एक नया परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम देने का प्रस्ताव रखा है. लेकिन शर्त साफ है कि ईरान को यूरेनियम संवर्धन पूरी तरह रोकना होगा. अमेरिका चाहता है कि ईरान यूरेनियम बाहर से आयात करे, जैसा यूएई करता है. इस प्रस्ताव की सीधी फंडिंग अमेरिका नहीं करेगा, बल्कि अरब खाड़ी देशों से कराई जाएगी.
Iran Israel Live News: खामेनेई की चुप्पी टूटी, कहा – ईरान ने अमेरिका को हराया Iran Israel Live News: ईरान-इजरायल युद्ध के बाद गुरुवार को ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए. युद्धविराम के बाद यह उनका पहला बयान था. उन्होंने इजरायल और अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘अगर अमेरिका युद्ध में नहीं उतरता, तो जायोनी शासन यानी इजरायल का अस्तित्व ही खत्म हो जाता. लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ.’
homeworld खामेनेई ने अमेरिका पर बताई जीत, दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने 30 बिलियन का ऑफर