{“_id”:”67e7f60c2464507406033796″,”slug”:”video-councillors-came-out-on-the-streets-outside-laxmi-gate-to-protest-against-kalari-said-there-should-not-be-a-liquor-shop-near-a-temple-or-school-2025-03-29″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : लक्ष्मी गेट बाहर कलारी के विरोध में सड़कों पर उतरे पार्षद, बोले मंदिर स्कूल के पास न हो शराब की दुकान”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
झांसी में लक्ष्मी गेट बाहर मंदिर, स्कूल के पास शराब की दुकान खोलने पर क्षेत्रवासियों में उबाल है। शनिवार को लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि शराब की दुकान को लक्ष्मी गेट बाहर शिफ्ट न किया जाए।
प्रदर्शन के दौरान पार्षद राहुल कुशवाहा ने कहा कि शराब की दुकान 50 साल से लक्ष्मी गेट अंदर थी। अब इसे गेट के बाहर शिफ्ट किया जा रहा है। जबकि, यहां पर प्राचीन लक्ष्मी मंदिर, मां काली का मंदिर, हनुमान जी का मंदिर और स्कूल भी है। इसलिए क्षेत्रवासी शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रहे हैं।