{“_id”:”67e5acde9e80f1601d063046″,”slug”:”video-an-electric-wire-fell-on-six-bighas-of-standing-wheat-crop-all-the-hard-work-of-the-farmer-was-wasted-2025-03-28″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : गेहूं की छह बीघा खड़ी फसल पर गिरा बिजली का तार, किसान की सारी मेहनत हुई खाक”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
झांसी के मऊरानीपुर में ग्राम टकटौली में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से छह बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्यासीलाल गुप्ता निवासी ग्राम टकटौली का सड़क किनारे 12 बीघा का खेत है। जिसको वह सीताराम को बटिया पर दिए था। सीताराम ने 12 बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी। बृहस्पतिवार को दोपहर 2ः45 बजे खेत से निकली विद्युत लाइन के ऊपर एक तार टूटकर नीचे के तारों से टकरा गया। जिससे उत्पन्न चिंगारी खेत में खड़ी फसल पर गिरने से आग लग गई।
प्रेम कुशवाहा ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था, जबतक 6 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल राख हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर पूरी तरह आग को बुझाया। घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी अजय यादव मौके पर पहुंचे एवं बटिया पर फसल कर रहे टीकाराम को आवास दिलाने एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।