Video : A Young Man Died After Falling From A Water Tank - Amar Ujala Hindi News Live

VIDEO : A young man died after falling from a water tank

मऊरानीपुर में कांशीराम काॅलोनी में पानी की टंकी से गिरकर 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। लखनलाल आर्य पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम चुरारा हाॅल निवासी कांशीराम काॅलोनी मऊरानीपुर शाम लगभग 6 बजे पानी की टंकी पर चढ़ा था। अचानक गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कांशीराम काॅलोनी के लोगों ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था एवं उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। तब से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। शराब पीने का आदी था। कई बार वह पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। लोगों के समझाने पर वह नीचे आ जाता था। लेकिन सांयकाल वह पानी की टंकी पर चढ़ गया, जब तक किसी की उस पर नजर पड़ती, वह टंकी से जमीन पर आ गिरा एवं उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

Source link