UPI में आ रही दिक्कत, कई घंटों से सर्वर डाउन; करोड़ों यूजर्स परेशान

देश में यूपीआई पेमेंट्स में दिक्कत आ रही है, लोग ना पैसे ट्रांसफर कर पा रहे हैं और ना ही पैसे क्रेडिट हो रहे हैं। कई घंटों से यह दिक्कत चल रही है, इसका कारण साफ नहीं है। लेकिन यूपीआई में दिक्कत होने की वजह से देश का आर्थिक सेक्टर थम सा गया है। यहां समझना जरूरी है कि यूपीआई के जरिए काफी ट्रांजेक्शन होता है, ऐसे में लोगों की निर्भरता भी इस पर ज्यादा है।

लोगों की यूपीआई पर बढ़ती निर्भरता

डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, लोग कैश से ज्यादा अब फोन में पैसे रखते हैं। कुछ ही सेकेंड एक जगह से दूसरी जगह पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। इसी वजह से बैंकिंग सिस्टम भी समय के साथ आसान हो चुका है। लेकिन अब जब यूपीआई का ही सर्वर डाउन हुआ है, लोगों के कई काम फंस चुके हैं। बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में कई ऐप्स ने लोगों को ऐसे ही दगा दिया है, बात चाहे फेसबकु-इंस्टाग्राम की हो या फिर अब फोन पे और गूगल पे की।

यूपीआई को मैनेज करने वाली NPCI ने इस आउटरेज को लेकर एक बयान जारी किया हैष एक्स पर बताया गया है कि अभी अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसी वजह से यूपीआई में आंशिक गिरावट आई है। वैसे अब सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं कि यूपीआई काम करने लगा है।

यूपीआई को लेकर बड़ा फैसला

वैसे 19 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कम मूल्य वाले BHIM-UPI लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एक ‘Incentive Scheme’ को मंजूरी दी थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा था कि लो-वैल्यू BHIM-UPI transactions (P2M) को बढ़ावा देने के लिए ‘इंसेंटिव स्कीम’ को 1,500 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्चे पर लागू की जाएगी। इस बारे में और जानने के लिए इस खबर का रुख करें

UPI में आ रही दिक्कत, कई घंटों से सर्वर डाउन; करोड़ों यूजर्स परेशान

देश में यूपीआई पेयमेंट्स में दिक्कत आ रही है, लोग ना पैसे ट्रांसफर कर पा रहे हैं और ना ही पैसे क्रेडिट हो रहे हैं। कई घंटों से यह दिक्कत चल रही है, इसका कारण साफ नहीं है।

नई दिल्ली

अद्यतन:

हमें फॉलो करें

यूपीआई भुगतान, यूपीआई डाउन, गूगल पे
काम नहीं कर रहा UPI

देश में यूपीआई पेमेंट्स में दिक्कत आ रही है, लोग ना पैसे ट्रांसफर कर पा रहे हैं और ना ही पैसे क्रेडिट हो रहे हैं। कई घंटों से यह दिक्कत चल रही है, इसका कारण साफ नहीं है। लेकिन यूपीआई में दिक्कत होने की वजह से देश का आर्थिक सेक्टर थम सा गया है। यहां समझना जरूरी है कि यूपीआई के जरिए काफी ट्रांजेक्शन होता है, ऐसे में लोगों की निर्भरता भी इस पर ज्यादा है।

लोगों की यूपीआई पर बढ़ती निर्भरता

डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, लोग कैश से ज्यादा अब फोन में पैसे रखते हैं। कुछ ही सेकेंड एक जगह से दूसरी जगह पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। इसी वजह से बैंकिंग सिस्टम भी समय के साथ आसान हो चुका है। लेकिन अब जब यूपीआई का ही सर्वर डाउन हुआ है, लोगों के कई काम फंस चुके हैं। बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में कई ऐप्स ने लोगों को ऐसे ही दगा दिया है, बात चाहे फेसबकु-इंस्टाग्राम की हो या फिर अब फोन पे और गूगल पे की।

यूपीआई को मैनेज करने वाली NPCI ने इस आउटरेज को लेकर एक बयान जारी किया हैष एक्स पर बताया गया है कि अभी अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसी वजह से यूपीआई में आंशिक गिरावट आई है। वैसे अब सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं कि यूपीआई काम करने लगा है।

यूपीआई को लेकर बड़ा फैसला

वैसे 19 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कम मूल्य वाले BHIM-UPI लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एक ‘Incentive Scheme’ को मंजूरी दी थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा था कि लो-वैल्यू BHIM-UPI transactions (P2M) को बढ़ावा देने के लिए ‘इंसेंटिव स्कीम’ को 1,500 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्चे पर लागू की जाएगी। इस बारे में और जानने के लिए इस खबर का रुख करें

विषयbhim upiupi
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
पहले प्रकाशित: 21:03 पर 26-03-2025



Source link

This page is served from the static folder and not from the database.

زر الذهاب إلى الأعلى