स्मार्ट बीटी शारदा शुक्ला यूनिसेफ इंडिया की कहानी – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव – ryan
अमर उजाला ब्यूरो, बलरामपुर द्वारा प्रकाशित: आसिफ इकबाल अद्यतन शुक्र, 11 जनवरी 2019 05:52 बजे है
अमर उजाला और यूनीसेफ के ` स्मार्ट बेटियां` अभियान के तहत इंटरनेट साथी आरती सिंह ने यह वीडियो कथा बनाकर अमर उजाला को भेजी है। अमर उजाला फाउंडेशन, यूनिसेफ, फ्रेंड, फिया फाउंडेशन और जे.एम.सी. के साझा अभियान `स्मार्ट बेटियां` के तहत श्रावस्ती और बलरामपुर जिले की 150 किशोरियों-लड़कियों को अपने मोबाइल फोन से बाल विवाह के खिलाफ काम करने वालों की ऐसी ही सच्ची और प्रेरक कहानियां बनाने का संक्षिप्त प्रशिक्षण दिया गया है। इन स्मार्ट बेटियों की भेजी कहानियों को ही हम यहां आपके सामने पेश कर रहे हैं।