Punaura Dham Amit Shah live updates: सीतामढ़ी में बनेगा भव्य जानकी मंदिर, अमित शाह आज रखेंगे आधारशिला
सीतामढ़ी/पटना: माता सीता के जन्मस्थान माने जाने वाले पवित्र पुनौराधाम में शुक्रवार 8 अगस्त को इतिहास रच गया. वैदिक मंत्रोच्चार और श्रद्धा-भक्ति के माहौल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मां जानकी मंदिर के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार के मंत्री भी मौके पर मौजूद रहे.
इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत 882.87 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसका उद्देश्य पुनौराधाम को एक विश्वस्तरीय धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करना है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं, बेहतर बुनियादी ढांचा, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले स्थल और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए स्थान विकसित किए जाएंगे.
इस पर हम लाइव अपडेट दे रहे हैं. आप News18 के साथ बने रहें…
नीतीश कुमार को बिहार के विकास के लिए धन्यवाद: अमित शाह
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार के विकास के लिए धन्यवाद. माता जानकी और श्रीराम के भक्तों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. नीतीश जी को मैं विशेष बधाई देता हूं. आज का दिन बेहद खास है. माता सीता के जन्मस्थली के विकास के लिए जो कार्य किए गए हैं, वे सराहनीय हैं. मिथिला भूमि सिर्फ मिथिला की नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. राजा जनक ने अकाल खत्म करने के लिए हल चलाया था. आज माता सीता के मंदिर के निर्माण के मौके पर हुई बारिश को माता सीता का आशीर्वाद माना जा सकता है.
मिथिला सिर्फ बिहार नहीं पूरे देश का गहना है : अमित शाह
अमित शाह ने सियावर रामचन्द्र की जय कह कर सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार को बिहार के विकास के लिए धन्यवाद दिया. माता जानकी और श्री राम के भक्तों को बहुत-बहुत बधाई दी. नीतीश जी को विशेष बधाई दी. आज का दिन बेहद खास है. माता सीता की जन्मस्थली के विकास के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की. मिथिला भूमि न केवल मिथिला की, बल्कि पूरे देश का गहना है. राजा जनक ने अकाल खत्म करने के लिए हल चलाया था. आज माता सीता के मंदिर के निर्माण के मौके पर हुई बारिश को माता सीता का आशीर्वाद माना.
अयोध्या-सीतामढ़ी के बीच सड़क-रेल सुविधा देने के लिए नीतीश ने केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज का दिन बेहद खुशी का दिन है, क्योंकि आज अमित शाह माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम पहुंचे हैं. पुनौरा धाम में ही माता सीता का जन्म हुआ था. बिहार सरकार ने पुनौरा धाम के विकास के लिए कई काम किए हैं और समग्र योजना बनाई है. माता जानकी के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसे कुल 67 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी में विकास के कई कार्य कराए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अयोध्या और सीतामढ़ी के लिए सड़क का निर्माण कराया है और विशेष ट्रेन भी चल रही है. मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद देता हूं और अमित शाह को इसके लिए विशेष बधाई देता हूं.
पहले शाम के बाद कोई घर से बाहर निकलता था: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था, लेकिन जब से हमने सत्ता संभाली, तब से बिहार के विकास के लिए हर तरह का काम किया है. हाल में सभी वृद्ध जनों, दिव्यांग जनों और विधवा महिलाओं को 1100 रुपया दिया जा रहा है. 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी गई थी, और अब बिहार के लोगों के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है और विशेष आर्थिक मदद दी है.
गिरिराज सिंह व संजय झा ने की पूजा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में स्थित माता सीता के मंदिर में पूजा-अर्चना की. इन नेताओं का मंदिर में आकर पूजा-पाठ करने का सिलसिला जारी है, जो क्षेत्र की धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है.
पुनौरा धाम में माता सीता के मंदिर में आकर पूजा-पाठ करने का सिलसिला जारी..
मंदिर के शिलान्यास को लेकर लोगों में खासा उत्साह
Sitamarhi: माँ जानकी मंदिर के शिलान्यास की तैयारी..चाक-चौबंद इंतजाम…लोगों में उत्साह भारी.. pic.twitter.com/fGMYnBKLQ6
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में 8 अगस्त को होने वाले भव्य शिलान्यास समारोह को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने और आगंतुकों को सुगमता से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है.
इस जगहों पर होंगी गाड़ी पार्क
11 पार्किंग स्थल निर्धारित
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा जारी दिशा-निर्देश में बताया गया है कि जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 11 पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं. इन स्थानों पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों, पदाधिकारियों, मीडिया, जनप्रतिनिधियों और साधु-संतों के वाहनों को पार्क कराया जाएगा. सभी आगंतुकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें ताकि यातायात बाधित न हो और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी बनी रहे. पार्किंग की व्यवस्था जानने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें.
आज सीता माता मंदिर का शिलान्यास.. पुनौराधाम में भव्य शिलान्यास कार्यक्रम..
दुल्हन की तरह सजा पुनौरा धाम
मां जानकी की जन्मस्थली को फूलों और दीपों से सजाया गया है. कोलकाता से आए कलाकारों ने मंदिर और परिसर में फूलों की सजावट की, जिससे दृश्य लालित्य और भक्ति से परिपूर्ण हो उठा है. चारों ओर “दुल्हन” जैसी शोभा बिखरी है, जैसे यह धरती अपनी सर्वोच्च सौंदर्य-स्थिति पर हो. यह सजावट आस्था और संस्कृति का सम्मोहक सम्मिलन है.
दुल्हन की तरह सजा पुनौरा धाम
कार्यक्रम का शेड्यूल आया सामनेः
समय कार्यक्रम दोपहर 2:40 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुनौरा धाम पहुंचेगे. 2:40-2:55 बजे अमित शाह माता जानकी मंदिर में पूजा करेंगे. 2:55-03:15 बजे अमित शाह और नीतीश कुमार पुनौरा धाम मंदिर और परिसर के विकास के लिए निर्माण स्थल पर भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे. 03:15-03:30 बजे अमित शाह जानकी मठ, नेपाल से पधारे साधू-संतों के साथ शिष्टाचार भेंट करेंगे. 03:30-03:35 बजे अमित शाह का पुनौरा धाम से समारोह स्थल पर आगमन होगा. 03:35-03:40 बजे बिहार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह अमित शाह का स्वागत करेंगे. 03:40-03:43 बजे बिहार के मुख्य सचिव सह श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम न्यास समिति के अध्यक्ष अमृत लाल मीणा स्वागत संबोधन करेंगे. 03:43-03:48 बजे अमित शाह सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा हरी झंडी दिखारकर शुभारंभ करेंगे. 03:48-03:53 बजे अमित शाह पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास के लिए तैयार योजना के प्रतिरूप का अनावरण एवं वृतचित्र की प्रदर्शनी करेंगे. 03:53-04:00 बजे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सभा को संबोधित करेंगे. 04:00-04:10 बजे सीएम नीतीश कुमार सभा को संबोधित करेंगे. 04:10-04:40 बजे अमित शाह भाषण देंगे. 04:40-04:45 बजे पर्यटन मंत्री राजू सिंह धन्यवाद ज्ञापन करेंगे.
ये हैं माता जानकी मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियांः
पुनौराधाम में 151 फीट ऊंची माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण होना है.
बिहार सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए 882.87 करोड़ को बजट का प्रावधान किया है.
इसमें से 137 करोड़ की राशि पुराने मंदिर के नवीनीकरण पर खर्च होंगे.
बाकी की राशि मंदिर परिसर के निर्माण, आधारभूत संरचना, पर्यटन विकास पर खर्च होगी.
कुल 67 एकड़ भूमि में भव्य माता जानकी मंदिर का निर्माण होना है.
इसमें 17 एकड़ पुराने मंदिर का परिसर जबकि 50 एकड़ नई भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है.
अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन तैयार करने वाली एजेंसी ने ही माता जानकी मंदिर का मॉडल बनाया है.
अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद से माता जानकी मंदिर के निर्माण की मांग उठती रही थी.
इसी साल जून महीने में राज्य सरकार ने मंदिर का मॉडल तय किया.
राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्माण समिति गठित की गई.
माता जानकी मंदिर के भूमि पूजन के लिए 21 पवित्र नदियों का जल लाया गया.
गंगा, यमुना, सरस्वती, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, धौलीगंगा, लक्ष्मणा, कमला, और सरयू नदी के जल से मंदिर की नींव रखी जाएगी.
आज अत्यंत सौभाग्य व हर्ष का दिन- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज का दिन पूरे देश और खासकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होगा, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र ‘पुनौराधाम मंदिर’ और परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा.” उन्होंने आगे कहा, “इसके साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृति दी है, जिसकी आज शुरुआत होगी.”
11 माह में काम होगा पूरा
भाजपा की बिहार इकाई के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि यह परियोजना 67 एकड़ में फैले मंदिर परिसर को भव्य रूप देगी. राज्य पर्यटन विभाग ने इस परियोजना की तैयारी शुरू कर दी है, जिसे 11 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है. राज्य मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई को इस एकीकृत विकास योजना के लिए 882.87 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. इस राशि में से 137 करोड़ रुपये मंदिर और उसके परिसर के विकास पर, 728 करोड़ रुपये पर्यटन संबंधी कार्यों पर और 16 करोड़ रुपये अगले 10 वर्षों के रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस परियोजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) करेगा. राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक नौ-सदस्यीय ट्रस्ट का भी गठन किया है. नीरज कुमार ने बताया कि इस पुनर्विकास का मॉडल अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जैसा होगा. उन्होंने कहा कि पुनौराधाम, जो सीतामढ़ी जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर है, बड़ी संख्या में देसी और विदेशी तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है. इस परियोजना से न केवल मंदिर का विकास होगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.