‘हम खुद ढूंढ रहे हैं’, बच्चों के साथ अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं सुनीता अहूजा, मीडिया ने पूछा गोविंदा को लेकर सवाल तो मिला ये जवाब
‘हम खुद ढूंढ रहे हैं’, बच्चों के साथ अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं सुनीता अहूजा, मीडिया ने पूछा गोविंदा को लेकर सवाल तो मिला ये जवाब
सुनीता अहूजा बीती रात अवॉर्ड फंक्शन में नजर आईं, लेकिन उनसे साथ गोविंदा नहीं थे। जब पैपराजी ने उनसे इसके बारे में पूछा कि सर कहां हैं तो उन्होंने जो जवाब दिया, उससे फैंस काफी नाखुश हैं।
हमें फॉलो करें

कुछ दिनों पहले, ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि गोविंदा और सुनीता आहूजा 37 साल की शादी के बाद तलाक लेने जा रहे हैं। इन अफवाहों के सामने आने के बाद पहली बार सुनीता को किसी इवेंट के लिए देखा गया। सुनीता आहूजा गुरुवार शाम को मुंबई में एक इवेंट शो में शामिल हुईं और इस दौरान उनके साथ उनके बेटे यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना अहूजा थीं, लेकिन गोविंदा कहीं नजर नहीं आए। गोविंदा को साथ ना देखकर पैपराजी ने सवाल किया और सुनीता न जो जवाब दिया, उससे एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं।
इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में पैप्स ने सुनीता से पूछा कि गोविंदा सर कहा हैं? इस पर सुनीता ने कहा ‘वॉट?’ इसके बाद सुनीता ने पैप्स को पोज दिए और इसी बीच पैपराजी ने कहा कि हम गोविंदा सर को मिस कर रहे हैं। इस पर सुनीता ने कहा, “हम भी कर रहे हैं।”
इसके अलावा सुनीता का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बेटी के साथ पोज दे रही हैं। पैपराजी बार-बार उनसे गोविंदा के बारे में पूछ रहे हैं। जिस पर वो कहती दिख रही हैं, “हम खुद ढूंढ रहे हैं”।
फैंस को नहीं पसंद आया सुनीता का जवाब
सुनीता ने गोविंदा के बारे में पूछे जाने पर जो जवाब दिए वो हीरो नंबर 1 के फैंस को पसंद नहीं आ रहे हैं। लोगों ने सुनीता की काफी आलोचना की है। एक यूजर ने कहा कि वो इस तरह गोविंदा का नाम अनसुना नहीं कर सकतीं। वहीं कुछ ने लिखा कि आज इन्हें लोग गोविंदा के कारण जानते हैं और ये उनके नाम पर ऐसे रिएक्शन दे रही हैं।
क्या है मामला?
दरअसल गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद से सुनीता के कई इंटरव्यू आए, जिनमें उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही, जिससे लोग तरह-तरह की बातें कहने लगे। सुनीता ने ये कहा था कि वो अलग-अलग घर में रहते हैं, जिसके बाद रेडिट पर एक यूजर ने लिखा था कि दोनों का तलाक हो रहा है। ये खबर आग की तरह फैली और फिर गोविंदा के वकील का बयान सामने आया।
गोविंदा के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंदल ने इन अफवाहों पर कहा था कि उन्होंने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अब उनके बीच सब ठीक है। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा था, “हम नए साल के दौरान नेपाल भी गए थे और पशुपति नाथ मंदिर में साथ में पूजा भी की थी। अब उनके बीच सब ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं, लेकिन वे मजबूत हैं और हमेशा साथ रहेंगे।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…