Suzuki Burgman Facelift टेस्टिंग के दौरान नजर आया, मिली डिजाइन की जानकारी, जानें कब तक हो सकता है लॉन्‍च

जापानी दो पहिया निर्माता Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से 125 सीसी में ऑफर किए जाने वाले Suzuki Burgman के Facelift को लाने की तैयारी की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान इस स्‍कूटर की क्‍या जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में स्‍कूटर्स की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किए जाने वाले Suzuki Burgman के Facelift वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। हाल में ही इसे टेस्टिंग के दोरान देखा गया है। स्‍कूटर की क्‍या जानकारी सामने आई है। किस तरह के बदलावों के साथ इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

टेस्टिंग के दौरान नजर आया Suzuki Burgman Facelift

मीडिया‍ रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी बर्गमैन स्‍कूटर के फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही है कि निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर के फेसलिफ्ट को जल्‍द ही बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

क्‍या मिली जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके मौजूदा वर्जन की तरह इसके फ्रंट को फेसलिफ्ट में भी रखा जाएगा। लेकिन इसकी हेडलाइट के डिजाइन में मामूली बदलाव हो सकते हैं। इसमें दिया जाने वाला इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी मौजूदा वर्जन की तरह ही होगा। जिसमें ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ अन्‍य फीचर्स को दिया जाएगा।

इंजन में होगा बदलाव

सुजुकी की ओर से बर्गमैन स्‍कूटर में 125 सीसी की क्षमता का इंजन दिया जाता है। फेसलिफ्ट वर्जन में भी इसी इंजन का उपयोग किया जा सकता है। निर्माता की ओर से हाल में ही इसके इंजन को OBD2B के साथ अपडेट किया गया है। इसमें 124 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन दिया जाता है जिससे 8.5 बीएचपी के साथ 10 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ सीवीटी गियरबॉक्‍स मिलता है।

कब तक हो सकता है लॉन्‍च

सुजुकी की ओर से अभी बर्गमैन 125 के फेसलिफ्ट लॉन्‍च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस स्‍कूटर को कॉस्‍मैटिक बदलावों के साथ साल के आखिर या अगले साल तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

कितनी होगी कीमत

Suzuki Burgman के मौजूदा वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 95800 रुपये से शुरू होती है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत में मामूली बदलाव के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

सुजुकी की ओर से बर्गमैन को 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इस स्‍कूटर का सीधा मुकाबला Honda Acitva 125, Suzuki Access 125, Hero Destini, Hero Xoom 125, Yamaha Ray Zr125, TVS Jupiter 125 जैसे स्‍कूटर्स से होगा।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link