Numerology Prediction 1 April 2025 Aaj Ka Ank Jyotish In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live

loader


दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

अंक ज्योतिष में व्यक्ति के भविष्य का आकलन मुख्य रूप से उसके मूलांक के आधार पर किया जा सकता है, जो जन्म तिथि से जाना जाता है। अंकशास्त्र, सामान्य तौर पर किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख पर होने वाली संख्याओं के कुल योग का अध्ययन करता है। इसमें कुल मूलांक 1 से लेकर 9 तक होता है। सभी अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। और इनसे ही मूलांक और भाग्यांक की गणना करके दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल, साप्ताहिक अंकज्योतिष भविष्यफल, मासिक अंकज्योतिष भविष्यफल और वार्षिक अंकज्योतिष भविष्यफल के साथ ही आपके जीवन से जुड़ी तमाम घटनाओं के बारे में यहां हम आपको जानकारी देते हैं जिससे आपका जीवन सुखमय और समृद्ध बन सके। 

उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानी उसका भाग्यांक 6 है।

इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।


                         
        

                         
        Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने पति के लिए होती हैं भाग्यशाली, घर लाती हैं सुख-संपन्नता
                         
        

                         
        Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया इंसान को किन जानवरों की आदतों को अपना लेना चाहिए
                         
        

                         
        Ring Finger Palmistry: अनामिका उंगली देती है धन और सफलता के संकेत, जानिए आपके पास आएगा कितना पैसा




Trending Videos

Numerology Prediction 1 April 2025 Aaj Ka Ank Jyotish in hindi

2 of 10

दैनिक अंक ज्योतिष
– फोटो : amarujala


अंक 1

आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। आज आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे। अध्यात्म और ज्ञान में रुचि बढ़ेगी। भाग्य का साथ बना रहेगा। लेकिन किसी से धन का लेनदेन न करें। 

शुभ अंक- 19 

शुभ रंग-  हरा


Numerology Prediction 1 April 2025 Aaj Ka Ank Jyotish in hindi

3 of 10

दैनिक अंक ज्योतिष
– फोटो : amarujala


अंक 2 

आज का दिन आपके लिए बेहद ही खास है। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े लोगों को शुभ समाचार मिलेगा। आप किसी इंटरव्यू आदि में भी सफलता हासिल करेंगे। कला, फैशन और सौंदर्य से जुड़े लोग सफलता पाएंगे।

शुभ अंक-23 

शुभ रंग- पीला


Numerology Prediction 1 April 2025 Aaj Ka Ank Jyotish in hindi

4 of 10

दैनिक अंक ज्योतिष
– फोटो : amarujala


अंक 3 

सेहत और संबंध को लेकर चल रही दिक्कतें अब दूर होंगी। नेटवर्किंग अथवा सेल्स में कार्यरत लोगों को अवसर मिलेगा। ऊर्जा के साथ अपना कार्य करेंगे। कोर्ट के मामलों से भी राहत प्राप्त होगी।

शुभ अंक-16 

शुभ रंग- नीला 


Numerology Prediction 1 April 2025 Aaj Ka Ank Jyotish in hindi

5 of 10

दैनिक अंक ज्योतिष
– फोटो : amarujala


अंक 4

आज निवेश के लिए समय शुभ है। व्यापारी वर्ग के लोगों को नए अवसर मिलेंगे। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। लेकिन आज प्रेम जीवन में कुछ मुश्किलें बढ़ सकती हैं। साथी से बात करें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। 

शुभ अंक- 15 

शुभ रंग- गुलाबी


Source link