प्यार जताने के 5 तरीके: बिना बोले दिखाएं अपना प्यार.
Last Updated:
जब कोई व्यक्ति पसंद आता है तो अक्सर लोग सोचते हैं कि उन्हें प्रपोज कर दें. कुछ लोग मानते हैं कि पार्टनर को बार-बार आई लव यू बोलने से प्यार बढ़ता है. जबकि ऐसा नहीं है. बिना बोले भी पार्टनर से प्यार जताया जा सकता…और पढ़ें

पार्टनर पर किसी तरह का दबाव ना बनाना प्यार जताने का तरीका है (Image-Canva)
How to show love without words: प्यार बेहद खूबसूरत एहसास होता है. जब व्यक्ति प्यार में होता है तो वह अपने पार्टनर को हमेशा स्पेशल फील कराना चाहता है. उसके आसपास रहना चाहता है, उसे देखना चाहता है और बार-बार ‘आई लव यू’ कहना चाहता है. लेकिन प्यार का इजहार जरूरी नहीं हमेशा बोलकर ही किया जाए. इसे बिना बोले भी जताया जा सकता है.
हमेशा साथ दें
रिलेशनशिप एक्सपर्ट आशिता भारद्वाज कहती हैं कि चाहे दुनिया आपके पार्टनर के कितने खिलाफ हो जाए, आपको अपने प्यार पर भरोसा रखना चाहिए. इस मुश्किल वक्त में अगर आप उनका साथ देते हैं तो यह प्यार जताना ही है. प्यार की नींव विश्वास पर टिकी होती है. मुसीबत में पार्टनर का हाथ थामे रखना और उन्हें सपोर्ट करना, आई लव यू बोलने से ज्यादा जरूरी है.
गिफ्ट देते रहें
अक्सर कपल एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं लेकिन जरूरी नहीं गिफ्ट हमेशा पैसों से ही खरीदा जाए. अगर आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उन्हें अपना समय देकर कीमती तोहफा दें. जितना ज्यादा वक्त आप उन्हें देंगे, रिश्ता उतना मजबूत बनेगा. इसके अलावा आप अपने गमले से फूल तोड़कर उन्हें दे सकते हैं, प्यार की निशानी रखने के लिए एक साथ पौधा लगा सकते हैं या हाथ से बना ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं. यह चीजें उनके लिए दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट बन जाएगा.
पर्सनल स्पेस और इज्जत दें
रिलेशनशिप तभी बिना बोले मजबूत बनता है जब दो लोग एक-दूसरे की इज्जत करते हैं. इज्जत करने से प्यार अपने आप बढ़ता है. पार्टनर की हमेशा रिस्पेक्ट करें. बाहर वालों के सामने भूलकर भी उनकी बुराई ना करें. इसके अलावा उन्हें पर्सनल स्पेस दें. कई लोग यह गलती करते हैं कि वह हमेशा पार्टनर के पीछे लगे रहते हैं जिससे उन्हें अपने लिए वक्त नहीं मिल पाता और वह इस बर्ताव से घुटन महसूस करने लगते हैं. प्यार का मतलब बांधना नहीं, बल्कि आजाद छोड़ना है. इसलिए पार्टनर को उनके मनमुताबिक काम या फैसले लेने दें.
छूना है जरूरी
जब व्यक्ति किसी से प्यार करता है तो उन्हें छूने का भी मन करता है. पार्टनर से प्यार जताना है तो अचानक कभी उनका हाथ पकड़ लें या उनके बाल संवरने लगें. उन्हें काम से जाते वक्त या घर आने पर किस या हग भी कर सकते हैं. इससे रिलेशनशिप में इंटिमेसी बढ़ती है और पार्टनर स्पेशल फील करता है.
घर के कामों में हाथ बंटवाएं
अगर आप पार्टनर से प्यार करते हैं तो घर के कामों में हाथ बंटवाएं. अक्सर घरों में महिलाएं पूरे दिन कामों को निपटाने में लगी रहती हैं और पति मोबाइल या टीवी देखते रहते हैं. ऐसा करना गलत है. छुट्टी वाले दिन पत्नी का हाथ बंटवाएं. कभी खाना बना लें या कभी कपड़े धो लें. इससे पत्नी खुश रहेगी.