Royal Enfield Classic 650 Twin launched, priced at ₹3.37 lakh | रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन लॉन्च, कीमत ₹3.37 लाख: बाइक में 648cc इंजन और सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS, बीएसए गोल्ड स्टार से मुकाबला

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल एनफील्ड ने आज (27 मार्च) भारत में नई रेट्रो स्टाइल बाइक क्लासिक 650 लॉन्च कर दी है। ये कंपनी की क्लासिक 350 का अपग्रेडेड मॉडल है। इसे कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट मोटोवर्स-2024 में पेश किया था। क्लासिक 650 में रेट्रो लुक के साथ 648cc का पावरफुल इंजन और टर्न बाई टर्न नेविगेशन जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।

बाइक को 3 वैरिएंट और 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 3.37 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 3.50 लाख रुपए तक जाती है। इसमें ब्लैक क्रोम, टील, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और वल्लम रेड कलर ऑप्शन मिलते हैं।

बाइक की बुकिंग, टेस्ट राइड और बिक्री आज से पूरे भारत में शुरू कर दी गई है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन ये गोल्ड स्टार 650 और कावासाकी Z650RS जैसे नियो-रेट्रो मॉडल को टक्कर देगी।

परफॉमेंस: 648cc इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स क्लासिक 650 में परफॉर्मेंस के लिए 647.95CC एयर/ऑयल-कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 46.4hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन रॉयल एनफील्ड के अन्य 650 मॉडल्स – इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल GT, इंटरसेप्टर बियर, सुपर मेटियोर और शॉटगन में भी इस्तेमाल होता है।

डिजाइन: टाइगर-आई पायलट लाइट और टियरड्रॉप फ्यूल टैंक नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 देखने में क्लासिक 350 की तरह ही लगती है। इसमें नए रेट्रो LED हेडलैंप और टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक दिए गए है। मोटरसाइकिल में सिग्नेचर ‘टाइगर-आई’ पायलट लाइट भी मौजूद है।

कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में बॉडी कलर्ड 43mm शोवा फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्वर मिलेंगे। इसके साथ ट्विन पीशूटर क्रोम फिनिश्ड एक्जॉस्ट्स और एक्सपेंडेड रियर फेंडर भी दिए गए हैं।

हार्डवेयर: 19 इंच के व्हील के साथ डुअल चैनल ABS बाइक को रॉयल एनफील्ड शॉटगन के प्लेटफार्म पर डेवलप किया गया है। यही प्लेटफार्म इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मेटियोर 650 और शॉटगन 650 जैसी बाइक्स में भी इस्तेमाल होता है।

इसमें 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील्स का सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ 320mm का फ्रंट डिस्क और 300mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बाइक का वेट 243kg है।

फीचर्स की बात करें तो बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें ऑप्शनल नेविगेशन ट्रिपर पॉड का विकल्प भी है। ट्रिपर पॉड ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link