AUS Vs IND Match Schedule: भारत कब करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा? वनडे-टी20I सीरीज का पूरा शेड्यूल आया सामने
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सत्र के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का एलान किया। दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल सीरीज और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20I के कब से मैच खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS Vs IND Full Schedule 2025-26: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सत्र के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का एलान किया। दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल सीरीज और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित ऐशेज टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। आइए जानते हैं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाली वनडे और टी20I सीरीज का शेड्यूल।
AUS Vs IND Schedule: भारत कब करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 के लिए अपने घरेलू इंटरनेशनल शेड्यूल का एलान किया। इसके तहत भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा इसका पता चला। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आठ मैच खेले जाएंगे, जो आठ अलग-अलग स्थानों पर होंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वाइट-बॉल सीरीज खेलेगा, जिसमें तीन वनडे और उतने ही टी20 मैच शामिल होंगे। 21 नवंबर से एशेज 2025-26 का आगाज होगा। एशेज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा।
AUS Vs IND ODI Series Full Schedule: वनडे सीरीज के मैच
- Aus vs Ind 1st ODI – पर्थ: 19 अक्टूबर
- Aus vs Ind 2nd ODI – एडिलेड: 23 अक्टूबर
- Aus vs Ind 3rd ODI – सिडनी: 25 अक्टूबर
AUS Vs IND T20I सीरीज का शेड्यूल
- 1st T20I – कैनबरा: 29 अक्टूबर
- 2nd T20I – मेलबर्न: 31 अक्टूबर
- 3rd T20I – होबार्ट: 2 नवंबर
- 4th T20I – गोल्ड कोस्ट: 6 नवंबर
- 5th T20I – ब्रिसबेन: 8 नवंबर
मेन्स एशेज 2025-26
- 21-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ स्टेडियम
- 4-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, गाबा (डे-नाइट)
- 17-21 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, एडिलेड
- 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, एमसीजी
- 4-8 जनवरी, पांचवां टेस्ट, एससीजी
11 cities. 26 matches. Three visiting nations up for the challenge.
Cricket is everywhere this summer. And you need to see it! pic.twitter.com/FZOm1PGj0X
— Cricket Australia (@CricketAus) March 30, 2025
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप