PF Balance Check: UAN नंबर के बिना भी पीएफ बैलेंस हो जाएगा चेक, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
How to Check PF Balance without UAN Number हर महीने सैलरी से एक भाग पीएफ अकाउंट में शामिल किया जाता है। ये पैसे आपको रिटायर होने के बाद पेंशन के रूप में दिए जाते हैं। पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए यूएएन नंबर ( Universal Account Number) की जरूरत होती है। लेकिन आज हम ऐसी ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे जिसमें आपको यूएएन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर व्यक्ति के लिए पीएफ जरूरी है। क्योंकि ये पैसा आपके रिटायरमेंट के बाद काम आता है। ईपीएफओ (Employee provident Fund Organisation) के जरिए पीएफ खाता नियंत्रित किया जाता है। पीएफ के तहत 8.25 फीसदी रिटर्न तक मिल जाता है।
आज हर एक नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी से 12 फीसदी पैसा पीएफ के रूप में काटा जाता है। कुछ स्थिति में आप पीएफ अकाउंट से एक निश्चित अमाउंट में पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको नियमों का पालन करना होगा।
पैसे निकालने हो या कोई भी जरूरी काम करना हो। पीएफ बैलेंस चेक करने की जरूरत पड़ ही जाती है। लेकिन पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए यूएएन नंबर की जरूरत होती है। पर अगर यहीं यूएएन नंबर भूल जाए, तो भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है।
यूएएन नंबर के बिना कैसे करें यूएएन नंबर चेक?
मैसेज के जरिए ऐसे करें बैलेंस चेक
- पीएफ बैलेंस एक मैसेज के जरिए भी पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर रिजर्स्ड नंबर से एसएमएस भेजना होगा। अगर आप इंग्लिश में बैलेंस जानना चाहते हैं, तो EPFO UAN ENG लिखकर मैसेज भेजना होगा।
- वहीं अगर किसी और भाषा में बैलेंस पता करना चाहते है, तो आखिरी तीन अक्षर बदलने होंगे।
- उदाहरण के लिए हिंदी में अगर पीएफ बैलेंस जानना है, तो EPFO UAN HIN लिखकर भेजना होगा।
- ऐसे ही अगर मराठी में जानना है, तो EPFO UAN MAR लिखकर भेंजे।
- मैसेज के अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल के जरिए करें बैलेंस चेक

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप