Mandi Cloudburst Live: मणिमहेश तीर्थ यात्रा के दौरान भूस्खलन में दो पंजाब के नौजवानों की दर्दनाक मौत, कई घा...
कटौला (मंडी): हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित प्रसिद्ध मणिमहेश तीर्थ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यात्रा के दौरान गोरीकुंड के पास अचानक हुए भूस्खलन में दो पंजाब के नौजवानों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान होशियारपुर और गुरदासपुर जिलों के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है.
यह हादसा उस समय हुआ जब तीर्थ यात्री गोरीकुंड के समीप पहुंचे. अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिरा, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक की पहचान श्रवण सिंह काली (38 वर्ष) के रूप में हुई है. जो होशियारपुर जिले के मुकेरियां उपमंडल के गांव दोलोवाल का निवासी था. श्रवण अपने दोस्तों के साथ मणिमहेश यात्रा पर निकला था. यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बीच रास्ते में हुआ. श्रवण अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है
प्रदेश में 2 एनएच और 311 सड़कें बंद. इसके अलावा, प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के 348 ट्रांसफार्मर और 119 पेय जल योजनाएं ठप. अब तक हिमाचल को 2144 करोड़ से ज्यादा का नुकसान. ये रिपोर्ट राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की. August 17, 2025 22:53 IST बंजार उप-मंडल में भारी बारिश के चलते, स्कूल- आंगनवाड़ी केंद्र 18 अगस्त को रहेंगे बंद मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने जन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उप-मंडल बंजार के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को 18 अगस्त 2025 (सोमवार) को बंद रखने का निर्णय लिया है.बंजार क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कों पर जलभराव जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं. प्रशासन को आशंका है कि मौसम की यही स्थिति सोमवार को भी बनी रह सकती है, जिससे बच्चों की आवाजाही में सुरक्षा संबंधी जोखिम हो सकता है
August 17, 2025 19:27 IST किन्नौर जिले के निगुलसरी स्लाइड पॉइंट पर पत्थर गिरने से दो वाहन क्षतिग्रस्त, राहगीरों के लिए खतरा बरकरार किन्नौर जिले के निगुलसरी स्लाइड पॉइंट पर राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा लगातार बना हुआ है. इस पहाड़ी स्थान पर पहले भी कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. रविवार को भी पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में दो वाहन आ गए. जिनमें से एक वाहन सड़क पर पलट गया, जबकि दूसरे वाहन के शीशे टूट गए.यह हादसा दोपहर लगभग 3:30 बजे हुआ, लेकिन सौभाग्य से दोनों वाहनों में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. प्रशासन ने लोगों से इस खतरनाक स्थान से गुजरते समय पूरी सावधानी बरतने की अपील की है ताकि किसी बड़ा हादसा टाला जा सके.परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन जल्द ही इस स्लाइड पॉइंट पर सुरक्षा उपायों को लेकर कदम उठा सकते हैं
August 17, 2025 19:23 IST नेरीपुल-सोलन सड़क पर हादसा, चलती बस पर गिरा पत्थर, 3 सवारियां घायल हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नेरीपुल-सोलन सड़क पर बगेड़ना के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. मंगलवार सुबह एक चलती बस पर पहाड़ी से अचानक एक बड़ा पत्थर गिरा, जो बस की छत को तोड़ता हुआ सीधे अंदर घुस गया। इस हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों को चोटें आई हैं. हादसे के समय बस में अन्य सवारियां भी मौजूद थीं, जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई
August 17, 2025 19:19 IST भारी बारिश से सरकाघाट के देबब्राड़ता मंदिर नाले के पास भूस्खलन, सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त मंडी जिले में जारी भारी बारिश के कारण सरकाघाट क्षेत्र के देबब्राड़ता मंदिर नाले के समीप भयंकर भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है और क्षेत्र में आवागमन प्रभावित हो रहा है.स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित मार्ग को लेकर सतर्कता बरतते हुए सुधार कार्यों के लिए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं. अभी तक इस क्षेत्र में लोगों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन मार्ग बंद होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रशासन जल्द से जल्द मार्ग को बहाल करने के प्रयास कर रहा है.
August 17, 2025 19:10 IST एसडीएम रूपिंदर कौर ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों से आदेश का सख्त पालन करने का आग्रह किया एसडीएम सदर मंडी रूपिंदर कौर ने सभी संबंधित शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों के प्रमुखों से प्रशासन द्वारा जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यह आदेश सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इसे पूरी गंभीरता से लागू किया जाना आवश्यक है.प्रशासन वर्तमान में स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी निर्देश जारी करेगा. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी संस्थान बच्चों और समुदाय की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आदेशों का पालन करें
August 17, 2025 19:07 IST मंडी सदर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 18 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद मंडी जिले के सदर उपमंडल में जारी भारी वर्षा और भूस्खलन की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसडीएम सदर मंडी रूपिंदर कौर ने 18 अगस्त को सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.प्रशासन ने यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया है, क्योंकि वर्तमान में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की आवाजाही सुरक्षित नहीं मानी जा सकती. इस कारण 18 अगस्त को उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थान एक दिन के लिए बंद रहेंगे, ताकि बच्चों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके
August 17, 2025 18:58 IST मंडी सदर में भारी बारिश के चलते कल सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, एसडीएम ने जारी की अधिसूचना मंडी जिला के सदर उपमंडल में मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए कल यानी 18 अगस्त को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है. इस संबंध में एसडीएम सदर रूपिंदर कौर द्वारा औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है.एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव की आशंका बनी हुई है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.ऐसे में छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है
August 17, 2025 18:15 IST मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र में भारी बारिश का कहर, औट-कटौला तहसीलों में 8 घर क्षतिग्रस्त, हाईवे बंद हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बीती रात और आज सुबह हुई भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली औट और कटौला तहसीलों में तेज बारिश के कारण नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जिससे बहकर आया मलबा और पानी कई घरों में घुस गया. हाईवे तक जा पहुंचा. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 8 घरों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है, जबकि कई गौशालाएं और वाहन भी नुकसान की चपेट में आए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व विभाग की टीमें नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं. साथ ही, लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की मशीनरी भी हाईवे को यातायात के लिए बहाल करने में जुटी हुई है, जिसे एहतियातन बंद कर दिया गया है. डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि कटौला तहसील से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यहां 8 घरों को भारी नुकसान हुआ है और प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर आश्रय देने की व्यवस्था की है. नुकसान का विस्तृत आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत और सहायता प्रदान की जा सके.
August 17, 2025 16:25 IST कुल्लू ज़िले में दो जगह बादल फटने से भारी तबाही, कई मकान–दुकान और वाहन क्षतिग्रस्त कुल्लू, ज़िले की दो अलग-अलग घाटियों में रविवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई. मणिकर्ण घाटी के रशोल की ऊँची पहाड़ी में बादल फटने से रशोल और छलाल पंचायत क्षेत्रों में तीन घराट (पानी से चलने वाली चक्की), एक पैदल पुलिया और तीन घर बह गए. दूसरी घटना पाहनाला और दोहरा नाला की ऊँची पहाड़ी में हुई, जहां मौहल खड्ड में आई बाढ़ से पाहनाला में चार दुकानें और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया.
फ्लैश फ्लड से मौहल खड्ड किनारे खेतों और बगीचों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पीरडी के डेहरा नाला में आए मलवे ने एक कार और एक बाइक को नुकसान पहुंचाया, जबकि कुल्लू–भुंतर सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण कई घंटे तक यातायात बाधित रहा.
स्थानीय निवासी हुकम सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक नाले में तेज़ बाढ़ आई. लोग उस समय घरों में थे और गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन कार, बाइक, खेत और बगीचे मलबे से भर गए. वहीं ग्रामीण झाबे राम ने प्रशासन से राहत और पुनर्वास की मांग की.
घटना के बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायज़ा लिया. लगातार हो रही बारिश के चलते मणिकर्ण घाटी में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित रहने को लेकर चिंतित हैं.
August 17, 2025 16:03 IST बठाहड़ घाटी में बादल फटने से तबाही, प्रभावितों को तुरंत राहत कार्य तेज करे सरकार : विधायक सुरेंद्र शौरी कुल्लू जिले की बंजार विधानसभा क्षेत्र के बठाहड़ में 13 अगस्त को बादल फटने से आई बाढ़ ने घाटी के जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. विधायक सुरेंद्र शौरी ने दो दिवसीय दौरे के बाद घाटी की भयावह स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि सड़कें और पुल बह जाने से ग्रामीण जीवन पूरी तरह ठहर गया है. उन्होंने बताया कि गुशैनी में बठाहड़ घाटी की मुख्य सड़क पूरी तरह बह चुकी है, जिससे तीन पंचायतें मुख्यालय से कट गई हैं. वहीं दोगड़ा पुल भी बह गया और मशियार सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
विधायक ने कहा कि करीब 15 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, घरों में मलबा और पानी भर गया है, जबकि बड़ी मात्रा में भूमि और फलदार वृक्ष बह गए हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर कहा कि सरकार और प्रशासन तुरंत राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाए और प्रभावितों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए.
विधायक शौरी ने सरकार से विशेष बजट जारी कर बठाहड़–मशियार सड़क को प्राथमिकता से दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आपदा के तीन दिन बीत जाने के बावजूद कोई भी अधिकारी घाटी का नुकसान आंकने तक नहीं पहुंचा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और संवेदनहीन रवैया है.
August 17, 2025 10:35 IST मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील बीती रात मंडी, कुल्लू में भारी वर्षा एवं बादल फटने और किन्नौर में भूस्खलन के कारण कई क्षेत्रों में व्यापक नुक़सान की सूचना प्राप्त हुई है. कुछ स्थानों पर आवागमन भी बाधित हुआ है.
प्रदेश सरकार हालात पर पूरी तरह नज़र बनाए हुए है. प्रशासनिक टीमों को राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से जुटने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभावित क्षेत्रों से निरंतर संपर्क स्थापित है और सभी ज़रूरी क़दम शीघ्रता से उठाए जा रहे हैं. आवागमन को शीघ्र बहाल करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
मैं सभी स्थानीय जनों से अपील करता हूँ कि कृपया नदियों, नालों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों की ओर न जाएँ. मौसम की स्थिति गंभीर है- अतः सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पूर्ण पालन करें.
हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
प्रदेश सरकार एवं प्रशासन इस संकट की घड़ी में आपके साथ मजबूती से खड़े हैं.
August 17, 2025 10:30 IST मंडी–पठानकोट नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, यातायात प्रभावित मंडी–पठानकोट नेशनल हाईवे पर पधर और जोगिंदर नगर के बीच उरला में रविवार सुबह भूस्खलन होने से सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. भूस्खलन के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मार्ग बहाली के कार्य में जुटी हुई है. अधिकारियों के अनुसार सड़क को खोलने में लगभग दो घंटे का समय लग सकता है. मंडी पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. साथ ही लोगों को सुरक्षित रहने और प्रशासन का सहयोग करने की सलाह दी गई है.
August 17, 2025 10:19 IST सिरमौर में भारी बारिश का कहर, बाढ़ और भूस्खलन का अलर्ट सिरमौर जिले के नाहन और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. पिछले करीब चार घंटे से हो रही तेज बरसात ने हालात बिगाड़ दिए हैं. गिरि जटोंन डैम से पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है. नाहन, मोगीनंद, कालाआम और धौला कुआं क्षेत्र में जलभराव और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी गई है.