पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले करारा झटका लगा है। पहले वनडे में विश्वास से भरी पारी खेलने वाला स्टार खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दूसरे वनडे से बाहर हो गया है। पाकिस्तान की टीम मौजूदा तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। पाकिस्तान के लिए दूसरा वनडे करो या मरो की स्थिति का है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले जोरदार झटका लगा है। उसके ओपनर उस्मान खान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण हैमिल्टन के सेडन पार्क में होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी देते हुए कहा, ‘उस्मान खान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। 29 साल के बल्लेबाज को पहले वनडे में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। एमआरआई स्कैन ने पुष्टि की है कि लो-ग्रेड टियर के कारण उस्मान दूसरे वनडे में उपलब्ध नहीं रहेंगे।’
डेब्यू में किया प्रभावित
उस्मान खान ने नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना वनडे डेब्यू किया और 33 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े। यह देखना दिलचस्प होगा कि 29 साल के उस्मान खान तीसरे वनडे से पहले पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं।
पाकिस्तान के पास तीसरे ओपनर के रूप में इमाम उल हक हैं, जिन्हें प्लेइंग 11 में तब मौका मिलेगा, जब बाबर आजम तीसरे क्रम पर खेले। अन्य खिलाड़ियों में खुशदिल शाह और सूफियान मुकीम को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, जो निचलेक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं और गेंद को स्पिन कराते हैं।
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्क्वाड:
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 5 ओवर 22 रन और 7 विकेट, पहले वनडे में ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप