साथियान का शानदार प्रदर्शन, 8वीं रैंक के खिलाड़ी को दी पटखनी

जी साथियान ने विश्व के 8वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हांगकांग के वोंग चिन टिंग को अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Sat, 22 Jul 2017 11:12 PM (IST)

नई दिल्ली, जेएनएन।  दबंग स्मैशर्स और महाराष्ट्र युनाइटेड के बीच शनिवार को खेले गए टेबल टेनिस मुकाबले में जी साथियान ने विश्व के 8वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हांगकांग के वोंग चिन टिंग को अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया। दिन के शुरुआती खेल में साथियान ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की।

उन्होंने पुरुष एकल मुकाबले में वोंग चिन टिंग को उद्घाटन मैच में 2-1 (11-3, 11-9, 7-11) के स्कोर से हराया। जबकि महिला एकल मुकाबले में विश्व की 19वीं रैंक की खिलाड़ी किम सांग ने पूजा कोपारकर को 4-2 और 2-1 (11-2, 11-5, 9-11) से  हराया। 

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link