MP News Live: कैबिनेट बैठक में युवाओं को बड़ी सौगात, 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर

August 19, 2025 22:03 IST मंदसौर: छात्रावास से लापता तीनों बालिकाएं इंदौर में मिलीं, ऐसी थी हालत मंदसौर के छात्रावास से गायब हुई तीनों बालिकाओं को पुलिस ने इंदौर से बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार बालिकाएं इंदौर के खजराना इलाके में घूमते हुए मिलीं. पुलिस जांच में सामने आया कि वे नागदा से इंदौर होते हुए दिल्ली गई थीं और फिर वापस इंदौर लौट आईं. बालिकाओं के पास परिजनों द्वारा दिए गए चार हजार रुपये थे. फिलहाल, मंदसौर पुलिस बालिकाओं को लेकर गरोठ पहुंच रही है. अधिकारियों का कहना है कि थाने पहुंचने के बाद तीनों से बयान लिए जाएंगे.
August 19, 2025 21:59 IST जबलपुर: स्कूल में गुटखा खाने पर 22 छात्र निलंबित, तिमाही परीक्षा से भी बाहर गौर सालीवाड़ा स्थित एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुटखा खाने वाले 22 छात्रों पर स्कूल प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई की है. प्रबंधन ने सभी छात्रों को एक माह के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्हें तिमाही परीक्षा से भी बाहर कर दिया गया है. मामले में छात्रों के अभिभावकों पर 500-500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. 13 अगस्त को स्कूल में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया था, जिसके दौरान यह मामला सामने आया. इसके बाद 14 अगस्त से 14 सितंबर तक छात्रों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया.
August 19, 2025 21:58 IST हरदा में हादसा: सिराली में नाले के तेज बहाव में पलटी मजदूरों से भरी पिकअप जिले के सिराली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम बड़ा हादसा टल गया. नानी मकड़ाई गांव से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप नाले के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के समय वाहन में 24 मजदूर सवार थे. घटना में कई मजदूर सामान्य रूप से घायल हुए, जिन्हें सिराली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक तेज बहाव के बीच वाहन निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी पिकअप पलट गई.


August 19, 2025 21:12 IST भोपाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने दी आत्मदाह की धमकी, दिल्ली कूच की तैयारी भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए आत्मदाह की धमकी दी है. उन्होंने कहा, वे दिल्ली जाकर राहुल गांधी के सामने आत्मदाह की कोशिश करेंगे. सक्सेना ने आरोप लगाया कि हम जमीनी कार्यकर्ता हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि पीसीसी से उन्हें लेटर जारी कर धमकाया गया है और सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का दबाव बनाया जा रहा है. सक्सेना ने साफ कहा कि वे कोई पोस्ट नहीं हटाएंगे और कल प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम भी करेंगे. उनका कहना है कि अब वे दिल्ली जाकर कांग्रेस को “आजादी” दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे.
August 19, 2025 20:54 IST मंडला में हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, एक की मौत, पांच घायल मंडला के घुघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगर मंडला के पास रविवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बोलेरो मंडला से डिंडोरी की ओर जा रही थी, तभी अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
August 19, 2025 19:44 IST फरियादी ने पेट्रोल डालकर की आत्महत्या की कोशिश, जमीन विवाद से परेशान उमरिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फरियादी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी के अनुसार बड़ेरी निवासी जगन्नाथ शुक्ला जमीन विवाद से परेशान था. उसने आरोप लगाया कि करकेली जनपद अध्यक्ष के पति मून सिंह ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद तय रकम नहीं दी और पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी. इससे परेशान होकर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया.
August 19, 2025 19:29 IST शाजापुर में निकली मंगलनाथ की शाही सवारी, रिमझिम बारिश में उमड़े श्रद्धालु आज शाम शाजापुर में बाबा मंगलनाथ की शाही सवारी बड़े धूमधाम से निकाली गई. रिमझिम बारिश के बीच हजारों श्रद्धालु सवारी में शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ बाबा के दर्शन किए. प्रजा का हाल जानने के लिए बाबा मंगलनाथ नगर भ्रमण पर निकले. सवारी में आकर्षक झांकियां, उज्जैन से आए ढोल कलाकारों की प्रस्तुतियां और मलखंब प्रदर्शन विशेष आकर्षण रहे. शहरभर में जगह-जगह बने स्वागत द्वारों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर बाबा का स्वागत किया. मंदिर समिति की ओर से करीब 4 क्विंटल प्रसादी का वितरण किया गया. शाही सवारी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया.

August 19, 2025 18:31 IST MP में मानसून फिर एक्टिव, भोपाल में झमाझम बारिश, कई जिलों में अलर्ट राजधानी भोपाल में सोमवार को आधे घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई. झमाझम बारिश के साथ ही एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अचानक हुई तेज बारिश से शहर की निचली बस्तियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ.
August 19, 2025 18:18 IST शिवपुरी: पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन का विवाद, Video वायरल पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन और मरीज के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मरीज विष्णु गुप्ता शुगर की जांच कराने अस्पताल पहुंचे थे. जब उन्होंने पर्चा बनवाकर जांच की मांग की तो लैब टेक्नीशियन पुष्पेंद्र पराशर ने जांच करने से मना कर दिया. इस पर विष्णु गुप्ता ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तभी टेक्नीशियन ने उनसे झूमाझटकी की और मोबाइल छीनने की भी कोशिश की. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

August 19, 2025 17:46 IST छतरपुर में बंदूक की सफाई करते समय बुजुर्ग को लगी गोली, हालत गंभीर छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र के नांद गांव में बंदूक की सफाई करते समय बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग अपनी बंदूक साफ कर रहे थे, तभी अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली सीधे उनकी गर्दन में लग गई. घायल बुजुर्ग को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि मरीज की स्थिति नाजुक है और प्राथमिक उपचार के बाद आगे की चिकित्सा की जा रही है.
August 19, 2025 17:44 IST बुरहानपुर: ताप्ती नदी उफान पर, बाढ़ से मंदिर और पुल डूबे ताप्ती नदी उफान पर आने से जिले में भीषण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राजघाट क्षेत्र में दोनों तट जलमग्न हो चुके हैं. लाल मंदिर और सफेद मंदिर पानी में डूब गए हैं, वहीं हतनूर-भातखेड़ा का पुराना पुल भी बाढ़ में समा गया है. इस बीच खतरे को नजरअंदाज कर युवा अपनी जान जोखिम में डालकर ताप्ती नदी में छलांग लगा रहे हैं. जैनाबाद राजघाट पुल पर कई युवक उफनती धारा में लकड़ियां पकड़ने की होड़ मचाते नजर आए.

August 19, 2025 16:56 IST पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जेपी नड्डा से की मुलाकात मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने संसद भवन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. शर्मा ने इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया. दोनों नेताओं के बीच संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, शर्मा ने साफ किया कि यह औपचारिक मुलाकात थी.
August 19, 2025 16:52 IST दतिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर बवाल, नेताओं का विरोध कांग्रेस में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर घमासान मच गया है. दतिया में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अशोक दांगी का कांग्रेस नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस के दो महामंत्री और एक जिला उपाध्यक्ष ने आलाकमान के इस फैसले को गलत बताते हुए भोपाल और दिल्ली जाकर जिला अध्यक्ष बदलने की मांग उठाई है. नेताओं का कहना है कि यदि अशोक दांगी को नहीं बदला गया तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे.
August 19, 2025 16:14 IST 50 हजार के लालच में बेटी का करवाया गर्भपात, परिजनों पर गंभीर आरोप जबलपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक विवाहित ने अपनी ही मां, बहन, भाई और चाचा सहित परिजनों पर जबरन गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि पति से अनबन के चलते वह मायके में रह रही थी. इस दौरान उसके चाचा ने दूसरी जगह उसकी शादी कराने का मन बना लिया था. आरोप है कि दूसरी शादी करवाने के एवज में मां को 50 हजार का लालच दिया गया और इसी कारण 5 माह के गर्भ का जबरन गर्भपात करा दिया गया.
August 19, 2025 16:12 IST जबलपुर स्वाधार गृह के इंचार्ज फंसे! दिव्यांग बालिका ने लगाया ये आरोप शहर के स्वाधार गृह के इंचार्ज अंशुमान शुक्ला पर गंभीर आरोप लगे हैं. दृष्टिबाधित बालिका ने उन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि गृह में रहने वाली अन्य बालिकाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है. पीड़िताओं ने मामले की शिकायत कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की है. फिलहाल, पुलिस लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
August 19, 2025 16:07 IST सतना: स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट से मची भगदड़ कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल के दूसरे तल पर रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में अचानक धमाका हो गया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कमरों की खिड़कियों के कांच फट गए. इससे मरीज और उनके परिजन घबराकर जान बचाने के लिए बाहर भागते नजर आए. धमाका अस्पताल के स्टोर में हुआ था, जहां सिलेंडर रखा गया था. घटना में स्टोर प्रभारी को मामूली चोट आई, जबकि किसी भी मरीज या स्टाफ को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा.

August 19, 2025 15:36 IST रतलाम में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त! कलेक्टर-एसपी सड़कों पर उतरे रतलाम शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्टर और एसपी खुद सड़कों पर उतर आए. कोर्ट चौराहा, चांदनी चौक सहित कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में उन्होंने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दौरा सिर्फ रस्म अदायगी बनकर रह गया है, क्योंकि अतिक्रमण और सड़कों पर फैली दुकानदारी को लेकर अब तक कोई ठोस प्लानिंग नजर नहीं आई है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाएगा।
August 19, 2025 15:18 IST खंडवा में पत्नी को मारने के बाद शव के पास बैठा रहा पति! खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र के कुदाल्दा गांव में पति-पत्नी के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र बारे ने अपनी पत्नी मालती की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा कि पति ने पत्नी को साथ में सोने के लिए कहा था, लेकिन मना करने पर गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से दो वार किए. घटना के बाद आरोपी पति लाश के पास ही बैठा रहा.
August 19, 2025 14:57 IST एकतरफा प्रेम में युवक ने प्रेमिका को पेट्रोल डालकर लगाई आग नरसिंहपुर जिले में एकतरफा प्यार के चलते युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. थाना कोतवाली क्षेत्र में आरोपी सूर्यांश गोचर ने अपनी प्रेमिका, जो पेशे से गेस्ट टीचर है के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. अचानक हुई घटना में युवती गंभीर रूप से झुलस गई. उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया.
August 19, 2025 14:52 IST मंदसौर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से नाबालिग की मौत, आरोपी फरार मंदसौर के पिपलियामंडी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 15 वर्षीय नाबालिग अजय प्रजापति की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार, सर्दी-खांसी की शिकायत पर इलाज कराने पहुंचे अजय को डॉक्टर सोनू ने बोतल चढ़ाई थी. बोतल लगने के कुछ समय बाद ही बच्चे को खून की उल्टियां होने लगीं. गंभीर हालत में जब उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपी झोलाछाप डॉक्टर सोनू फरार है.