MP Live: एमपी में भर्ती घोटालों पर सियासत तेज, कांग्रेस के आरोप पर भाजपा का पलटवार

August 18, 2025 22:57 IST शुजालपुर मंडी में महाकाल शोभायात्रा, करतब के दौरान बड़ा हादसा टला शाजापुर जिले के शुजालपुर मंडी में निकली महाकाल शोभायात्रा के दौरान अखाड़े में करतब दिखाते समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एक युवक ने मुंह में पेट्रोल भरकर आग का गुबार निकालने का प्रयास किया, तभी उसके मुंह में आग लग गई. मौके पर मौजूद युवकों ने तमाचे मारकर आग बुझाई और उसे तुरंत अखाड़े के घेरे से बाहर कर दिया गया. करीब 1 किमी लंबी इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, भूतों की टोली का नृत्य, बालिकाओं के छोरिया टाउनशिप और श्रीराम अखाड़े की तलवारबाजी मुख्य आकर्षण बने रहे.
August 18, 2025 20:59 IST निवाड़ी में शराब दुकान के मुनीम को गोली मारकर लूट, हालत गंभीर निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के बिरोरा पहाड़ गांव के नाले के पास अज्ञात बदमाशों ने शराब दुकान के मुनीम विजय राजपूत को गोली मार दी और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. मुनीम बैंक में करीब 3 लाख 15 हजार रुपये जमा करने जा रहा था. हमलावरों ने उसकी जांघ में गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. वारदात लूट की नीयत से हुई या किसी रंजिश में, इसकी जांच की जा रही है.
August 18, 2025 20:55 IST मुरैना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर बवाल, पुतला दहन मुरैना में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में विरोध तेज हो गया है. सोमवार शाम चंबल कॉलोनी गेट के सामने एमएस रोड पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन किया. इस दौरान नेता हरीश चौधरी व पटवारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिलाध्यक्ष का चयन सही तरीके से नहीं हुआ है और वे इसका विरोध जारी रखेंगे.
August 18, 2025 20:54 IST पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, आपसी संघर्ष की आशंका सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के खबासा बफर क्षेत्र में विजय पानी गांव के पास वन विभाग की गश्ती टीम को एक वयस्क बाघ का शव मिला. मृत बाघ के शरीर पर गहरे घाव के निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत किसी अन्य बाघ से आपसी संघर्ष में हुई है. पेंच प्रबंधन ने एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार पोस्टमार्टम कराया है. फिलहाल, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.
August 18, 2025 19:07 IST सागर में नर्सिंग छात्राएं धरने पर बैठीं, खून से लिखा पत्र सागर में नियुक्ति न मिलने से परेशान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज के सामने सड़क पर धरना दिया. 20 महीने से नियुक्ति के इंतजार में भटक रही करीब 30 छात्राओं ने सिरिंज से खून निकालकर प्रशासन को पत्र लिखा. छात्राओं का कहना है कि 2018-19 में एडमिशन लेकर उन्होंने 4 वर्षीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया, अनुबंध अनुसार नर्सिंग ऑफिसर पद पर नियुक्ति मिलनी थी, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन मिला. छात्राओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द नियुक्ति नहीं मिली तो वे भूख हड़ताल शुरू करेंगी.
August 18, 2025 18:57 IST कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर FIR के आदेश, SIT करेगी जांच जबलपुर हाईकोर्ट ने भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने मसूद सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर को 3 दिन में कार्रवाई करने को कहा है. मसूद पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कॉलेज की मान्यता प्राप्त की थी. हाईकोर्ट ने उनके इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में नए दाखिलों पर रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं. एडीजी संजीव शमी की अगुवाई में 3 सदस्यीय एसआईटी 90 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी.
August 18, 2025 18:54 IST झाबुआ: फसल बीमा विसंगतियों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, हंगामा झाबुआ के पेटलावद में किसानों ने फसल बीमा भुगतान में विसंगतियों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने मांग की कि फसल बीमा का पूरा डाटा सार्वजनिक किया जाए. अधिकारियों से संतोषजनक जवाब न मिलने पर कुछ किसान बीएसएनएल टॉवर पर चढ़ने भी पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने समझाइश दी, जिसके बाद किसान नीचे उतरे. नायब तहसीलदार ने एसडीएम से चर्चा कर 15 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने पर किसानों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया.
August 18, 2025 18:49 IST सिहोर में लव जिहाद मामले को लेकर दूसरे दिन भी बंद सीहोर जिले के इछावर में लव जिहाद प्रकरण को लेकर आज लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा. सकल हिंदू समाज ने आजाद चौक से रैली निकालकर दुकाने बंद रखने का आह्वान किया. पिछले दिनों सामने आए मामले में आरोपी मोहसिन उर्फ राहुल को युवती से धोखे से दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन के दबाव के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आक्रोशित लोगों ने आरोपी की अवैध संपत्ति तोड़ने की मांग की है और कहा कि कार्रवाई होने तक विरोध जारी रहेगा. पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात है.
August 18, 2025 16:44 IST मध्य प्रदेश में भर्ती घोटालों को लेकर सियासत गर्माई मध्य प्रदेश में भर्ती घोटालों को लेकर सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य में हर भर्ती प्रक्रिया घोटालों में उलझी हुई है, जिसके चलते पात्र उम्मीदवारों को नौकरी नहीं मिल पा रही और अपात्र लोग फर्जी तरीकों से चयनित हो रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा कि भर्ती घोटालों पर सरकार गंभीर नहीं है. सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती रही है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सरकार चुप्पी साध लेती है. उनका कहना है कि यह प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

August 18, 2025 16:24 IST नवनिर्मित सोन नदी पुल से एक महिला ने लगाई छलांग उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहे नवनिर्मित सोन नदी पुल से एक महिला ने छलांग लगाई है. महिला के छलांग लगाने का लाइव वीडियो सामने आया है. महिला ने बहरी अमिलिया सोन नदी के नवनिर्मित पुल से छलांग लगाई. गंभीर हालत में महिला को अमिलिया स्वास्थ्य केंद्र से सीधी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. महिला के हाथ में लगी मेहंदी में ‘प्रिया तिवारी’ लिखा है. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला की जान बचाकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यह पूरा मामला अमिलिया थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल का है.

August 18, 2025 14:51 IST बैतूल न्यूज: भाजपा नेता ने कांग्रेस के झंडे उतारकर फेंके, जमकर हुआ विवाद बैतूल में भाजपा नेता ने चौक-चौराहों पर लगे कांग्रेस के झंडे उतारकर फेंक दिए, जिससे जमकर विवाद हुआ. नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा के स्वागत के लिए शहर में ये झंडे लगाए गए थे. इस घटना के बाद कांग्रेस नेता शिकायत करने एसपी के पास पहुंचे, वहीं भाजपा नेता भी शिकायत करने जा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि यह मानसिकता सही नहीं है. विवाद की शुरुआत बैतूल के कारगिल चौक से हुई.


August 18, 2025 13:54 IST इंदौर में कार हटाने को लेकर विवाद, महिला को घसीटकर पीटा इंदौर में कार हटाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पथराव किया गया. एक महिला को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और आईसीयू में भर्ती हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में आरोपियों को पथराव करते हुए देखा गया. इस घटना में स्वाति भालेकर गंभीर रूप से घायल हो गई. हीरानगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर राघवेंद्र सहित उसके दोस्तो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

August 18, 2025 12:24 IST रात में लगाया होर्डिंग, सुबह हुआ गायब, लोगों ने कहा ये है नरक नगर! नरक नगर का होर्डिंग लगाया गया. रात में ही यह होर्डिंग चोरी हो गया. खराब सड़क को लेकर क्षेत्रवासी और व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाली से आहत व्यापारियों ने विरोध जताया. उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर का नाम बदलकर नरक नगर कर दिया और नया होर्डिंग लगाया. व्यापारियों द्वारा रात में लगाया गया यह होर्डिंग चोरी हो गया. होर्डिंग की चोरी के विरोध में व्यापारी एकजुट हुए और बहोड़ापुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.

August 18, 2025 11:41 IST शिवपुरी: नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध मौत! चोरी के केस में पकड़े गए युवक की रहस्यमयी कहानी शिवपुरी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है. युवक को चोरी के केस में पकड़ा गया था और नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. रात 2 बजे उसकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम जारी है और प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है.
August 18, 2025 10:42 IST प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में दो तरह का विपक्ष होता है. एक जिम्मेदार और दूसरा गैर जिम्मेदार. उन्होंने कहा कि गैर जिम्मेदार विपक्ष केवल आरोप लगाता है और भाग जाता है, जबकि जिम्मेदार विपक्ष जवाबदेही के साथ जनता की आवाज उठाता है, विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा भी लंबे समय तक विपक्ष में रही और उस दौरान उसने जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई, लेकिन आज देश के सामने ऐसा विपक्ष है जो केवल आरोप लगाने और भ्रम फैलाने का काम करता है, राहुल गांधी को घेरते हुए विजयवर्गीय ने कहा की राहुल गांधी सिर्फ नेरेटिव बनाते हैं, लोकसभा में उन्होंने कहा कि संविधान खत्म हो रहा है, यह सिर्फ एक बनाया गया नैरेटिव था, लेकिन अब जनता पूरी तरह जाग चुकी है और उनका नेरेटिव नहीं चलेगा.
August 18, 2025 10:28 IST घर के बाहर खेल रहा बच्चा हुआ लापता