Mohanlal की सुरक्षा का जिम्मा संभालती हैं Anu Kunjumon, इस घटना ने बनाया फोटोग्राफर से फीमेल बाउंसर

फिल्मी दुनिया से जुड़े सेलेब्स के साथ अक्सर बाउंसर नजर आते हैं। जिनका काम स्टार्स को लोगों के बीच सुरक्षा देना होता है। खासतौर किसी इवेंट में भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी बाउंसर की होती है। मोहनलाल (Mohanlal) की रक्षा एक महिला बाउंसर करती हैं जो पहले फोटोग्राफर के तौर पर काम करती थीं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम पॉपुलर सेलेब्स की रक्षा करने का काम बाउंसर करते हैं। स्टार्स को भीड़ से सुरक्षित निकालकर बाहर ले जाने की जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाते हैं। आपने पुरुषों को इस काम को करते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन हमारा समाज बदल रहा है और महिलाएं भी हर कार्य को बेहतरीन ढंग से करने की क्षमता रखती हैं। इसका एक बेहतरीन उदाहरण केरल की पहली महिला बाउंसर हैं, जो पॉपुलर सेलेब्स को सुरक्षा देती हैं।

मोहनलाल को देती हैं सुरक्षा

37 साल की अनु कुंजुमोन (Anu Kunjumon) जब भीड़ में से निकलकर मोहनलाल के लिए रास्ता बनाती हैं, तो उनका आत्मविश्वास देखने लायक होता है। उनके इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी कई वीडियो देखने को मिलती है। हाल ही में कोच्चि के एक बड़े इवेंट में उन्होंने सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया था। इस पुरुष प्रधान फील्ड में अपना अस्तित्व कायम करना अनु के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा होगा। अपने अनुभव के बारे में उन्होंने खुद बताया है।

संघर्ष ने बनाया मजबूत

अनु कुंजुमोन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही अपनी मां और बहन की जिम्मेदारी उठाती आ रही हैं। मानसिक और शारीरिक मजबूती ने उन्हें इस मुश्किल काम को करने में मदद की। उनका मानना है कि वह खुद के लिए वह हमेशा खुद के लिए विश्वास के साथ खड़ी रही हैं।

Photo Credit- Instagram

ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Twitter reviews: 60 करोड़ कमा चुकी Mohanlal की मूवी ने किया धमाका या हुई फुस्स? जनता ने सुनाया फैसला

फोटोग्राफर से बनीं बाउंसर

अनु के बारे में बता दें कि वह पहले प्रोफेशनल फोटोग्राफर थीं। फिल्मों के प्रमोशनल इवेंट्स में वह शूटिंग करती थीं। इस दौरान एक बार किसी पुरुष बाउंसर ने उन्हें धक्का दे दिया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने भी पूरी ऊर्जा के साथ जवाब दिया था। इस बारे में बाउंसर अनु का कहना है कि ‘मैंने उस दिन के बाद सोचा कि इस पेशे में महिलाओं की भागीदारी क्यों नहीं है? और यह सवाल मेरे लिए प्रेरणा बन गया।’

View this post on Instagram

A post shared by Anu kunjumon (@anu.kunjumon.5661)

मोहनलाल की नई फिल्म हुई रिलीज

पॉपुलर अभिनेता मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म एल 2: एम्पुरान सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई है। बता दें कि यह लूसिफर का सीक्वल है। फिल्म को देखने वाले दर्शकों ने इसे अच्छा जरूर बताया है, लेकिन उनका कहना है कि फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी है, लेकिन बाद में यह रफ्तार जरूर पकड़ती है। इस पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Review: स्टाइल के चक्कर में छूट गई कहानी! रिव्यू पढ़कर Sikandar और एम्पुरान के बीच कर पाएंगे चुनाव

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



Source link