Madhya Pradesh Energy Minister Pradyuman Singh Tomar Danced To The Tune Of Dj Video Going Viral - Amar Ujala Hindi News Live
{“_id”:”6385c36d40c0675c130e5a7c”,”slug”:”madhya-pradesh-energy-minister-pradyuman-singh-tomar-danced-to-the-tune-of-dj-video-going-viral”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: डीजे की धुन पर थिरके ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो”,”category”:{“title”:”Viral Videos”,”title_hn”:”वायरल वीडियोज़”,”slug”:”viral-videos”}}
सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि लगातार वह अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने किसी समर्थक के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जब शादी में पहुंचे उस समय बरात दरवाजे पर थी और उसी दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बरात में शामिल हुए और डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए।