Lawn Tennis: एसपी साहब की मेहरबानी से खिलाड़ियों को मिला फायदा, भामाशाहों के सहयोग से बनवा दिया टेनिस कोर्

Last Updated: December 01, 2024, 16:34 IST Lawn Tennis: जिले में टेनिस को बढ़ावा देने और अपने शौक को जिंदा रहकर खेल में हिस्सा लेने के लिए मशहूर एसपी जयदीप यादव ने टेनिस कोर्ट का निर्माण कराया है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के …और पढ़ें X
पुलिस कप्तान का कमाल   चूरू. 24 घंटे क़ानून व्यवस्था संभालने वाली और आमजन को सुरक्षा देने वाली पुलिस अक्सर अपनी हार्ड और तनावपूर्ण ड्यूटी के चलते स्वयं के लिए और अपने बच्चो के लिए समय नहीं निकाल पाती है. लेकिन चूरू पुलिस कप्तान जय यादव ने पुलिसकर्मियों का तनाव दूर करने के लिए और फिट रखने के लिए एक ऐसा नवाचार किया है जिसकी प्रशंसा आज पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी कर रहे हैं.

लॉन टेनिस अकादमी के साथ कोचिंग की भी व्यवस्था
चूरू पुलिस कप्तान जय यादव ने भामाशाहों के सहयोग से पुलिस लाइन मैदान में लाल मिट्टी का इंडोर लॉन टेनिस क्ले कोर्ट बनवाया गया है. चूरू में यह मैदान बनने के बाद पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के बच्चों के अलावा बाहर के खिलाड़ी भी यहां प्रैक्टिस कर पाएंगे. यहां पर नियमित रूप से खिलाड़ी अभ्यास कर पाएंगे. इसके साथ ही एसपी जय यादव की पहल पर यहां लॉन टेनिस की अकादमी भी शुरू की जा रही है. इसके लिए जींद हरियाणा के कोच की नियुक्ति भी की गई है. कोच के ज्वाइन करने के बाद यहां मैदान के साथ खिलाड़ियों को कोचिंग की सुविधा भी मिलेगी. यहां के खिलाड़ियों को ये सुविधा मिलने के बाद अब युवाओं का रुझान लॉन टेनिस की ओर बढ़ेगा.

अजमेर से मंगवाई लाल मिट्टी
कोर्ट के निर्माण में भामाशाहों की मदद ली गई है. आरएसी कोटा के पीटीआई हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह की देखरेख में इस कोर्ट का निर्माण हुआ है. उन्होंने बताया कि भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से करीब डेढ़ महीने की मेहनत के बाद इस मैदान का निर्माण हुआ है. मैदान के निर्माण के लिए अजमेर से 100 टन लाल मिट्टी मंगवाई गई और चूरू पुलिस लाइन के जवानों ने मैदान बनवाने में भरपूर सहयोग किया.

टेनिस खेलने में है गहरी रुचि 
एसपी जय यादव ने कहा कि उनकी बचपन से ही खेल में रुचि थी और लॉन टेनिस उन्हें ज्यादा पसंद है. ड्यूटी के बावजूद नियमित लॉन टेनिस खेलता हूं और इसी सोच के साथ चूरू में भी इस तरह का नवाचार किया ताकि यहां से राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सके. आपको बता दें कि जय यादव इससे पहले कोटा और बूंदी एसपी रह चुके हैं. बतौर एसपी वह बूंदी में और कोटा में एक लॉन टेनिस मैदान का निर्माण करवा चुके हैं.
Location : Churu, Churu, Rajasthan First Published : December 01, 2024, 16:34 IST homesports अजमेर से आयी 100 टन लाल मिट्टी.. भामाशाहों से लिया सहयोग