Bihar Chunav 2025 LIVE: गृहमंत्री अमित शाह ने मैथिली में किया ट्वीट, तेजस्वी यादव को EC का तीसरा रिमाइंडर
Last Updated: August 08, 2025, 21:43 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री आज बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. जहां दोपहर में वह माता सीता के मंदिर की आधारशिला रखेंगे. उधर, बिहार में एसआईआर को लेकर सियासी घमासान जारी है. विपक्ष चुनाव आयोग क…और पढ़ें बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट.
Bihar Chunav 2025 LIVE: “ मिथिलांचलक संस्कृति सम्पूर्ण भारतक संस्कृति के अनन्य गहना अछि . अमित शाह ने अपने इस संदेश का हिंदी अनुवाद भी साझा करते हुए लिखा मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की संस्कृति का अनन्य गहना है. अमित शाह का यह ट्वीट मिथिला क्षेत्र के लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और इसे क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति के सम्मान के रूप में देखा जा रहा है. मिथिलांचल , जो बिहार और झारखंड के उत्तरी हिस्से के साथ नेपाल के तराई क्षेत्र तक फैला हुआ है, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मधुबनी पेंटिंग , लोक संगीत और अद्वितीय परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है. गृह मंत्री के इस संदेश को कई लोगों ने मिथिला के प्रति उनके स्नेह और सम्मान का प्रतीक बताया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के क्षेत्रीय भाषाई संदेश स्थानीय जनता के साथ सीधा भावनात्मक जुड़ाव बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव को निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजा है. अधिकारी ने कहा है कि उपलब्ध तथ्यों के आधार पर उनका मतदाता पहचान पत्र ( EPIC) फर्जी प्रतीत हो रहा है. निर्वाचन अधिकारी ने तेजस्वी को चेतावनी दी है कि फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना कानूनन अपराध है. उन्हें 16 अगस्त शाम 5 बजे तक अपना असली EPIC कार्ड की मूल प्रति जमा करने का निर्देश दिया गया है. यह चुनाव आयोग की तरफ से तेजस्वी यादव को इस मामले में भेजा गया तीसरा रिमाइंडर है. इससे पहले भी दो बार उनसे वोटर कार्ड की मूल प्रति मांगी जा चुकी है, लेकिन अब तक वह उपलब्ध नहीं कराई गई है. निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि तय समय पर दस्तावेज जमा नहीं करने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में एक घटना ने बवाल खड़ा कर दिया. जब स्थानीय राजद विधायक इजहार अस्फी को आम जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने AIMIM के टिकट पर जनता से वोट लेकर बाद में चुपचाप राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) का दामन थाम लिया और अब जनता उन्हें ‘विश्वासघाती’ करार दे रही है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग खुलेआम विधायक से जवाबतलबी करते दिखाई दे रहे हैं. एक युवक कैमरे के सामने विधायक से पूछता है —” हमने AIMIM को वोट दिया था, आपने पार्टी क्यों बदल दी?” विधायक अस्फी थोड़े तीखे लहजे में जवाब देते हैं —” जिससे बात कर रहे हो, उसका नाम इजहार अस्फी है…” विधायक पहले भी एक बयान पर वायरल हो चुके है जिसमें कुछ लोगों को धमकी देते दिखे थे. कहा था जेल में हमारे बहुत आदमी हैं जिस पर उस समय काफी फजीहत हुई थी और बयान को तोड़मरोड़ कर दिखाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया था. अब नए मामले से इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
बिहार में चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ( एसआईआर ) पर बवाल थमने का का नाम नहीं ले रहा है. अब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की बैठक कर एक प्रजेंटेशन के जरिए नई वोटर लिस्ट की खामियां बताते हुए, ईसी के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया. तो वहीं, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दो वोटर आईडी कार्ड के फेर में फंसे हुए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं दिया. इस पर EC ने उन्हें रिमांडर भेजा है , जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि – उन्हें नोटिस नहीं मिला .
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है . 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस ऐतिहासिक परियोजना की आधारशिला रखेंगे . सीतामढ़ी के पुनौराधाम में बनने वाला यह मंदिर परिसर 67 एकड़ भूमि में फैला होगा और इसे सिर्फ 11 महीनों में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है .
Bihar Chunav: गृहमंत्री अमित शाह ने मैथिली में किया ट्वीट- लिखा मिथिलांचलक संस्कृति सम्पूर्ण भारतक संस्कृति के अनन्य गहना अछि
“ मिथिलांचलक संस्कृति सम्पूर्ण भारतक संस्कृति के अनन्य गहना अछि . अमित शाह ने अपने इस संदेश का हिंदी अनुवाद भी साझा करते हुए लिखा
मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की संस्कृति का अनन्य गहना है. अमित शाह का यह ट्वीट मिथिला क्षेत्र के लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और इसे क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति के सम्मान के रूप में देखा जा रहा है. मिथिलांचल , जो बिहार और झारखंड के उत्तरी हिस्से के साथ नेपाल के तराई क्षेत्र तक फैला हुआ है, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मधुबनी पेंटिंग , लोक संगीत और अद्वितीय परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है. गृह मंत्री के इस संदेश को कई लोगों ने मिथिला के प्रति उनके स्नेह और सम्मान का प्रतीक बताया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के क्षेत्रीय भाषाई संदेश स्थानीय जनता के साथ सीधा भावनात्मक जुड़ाव बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
Bihar Chunav: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का ऐलान-बक्सर में 24.42 करोड़ की लागत से बनेगा महर्षि विश्वामित्र पार्क, होगी गायत्री मंत्र थीम बक्सर में जल्द ही एक नया महर्षि विश्वामित्र पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क के निर्माण पर 24 करोड़ 42 लाख रुपये खर्च होंगे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि यह पार्क गायत्री मंत्र थीम पर आधारित होगा, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को आध्यात्मिक अनुभव मिल सके. इस परियोजना का उद्देश्य न केवल पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि ईको -पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराना है. पार्क में हरी-भरी जगह, सुंदर बाग-बगीचे और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाएं होंगी, जिससे यह क्षेत्र एक नया पर्यटन केंद्र बन सके. सरकार का मानना है कि इस पार्क के बन जाने से बक्सर में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
Bihar Voter List Controversy: बिहार में SIR पर निर्वाचन आयोग का ताज़ा अपडेट, एक भी दावा या आपत्ति नहीं मिली
बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण ( SIR) को लेकर निर्वाचन आयोग ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. आयोग ने बताया कि प्रक्रिया शुरू हुए एक हफ़्ता बीत चुका है, लेकिन अब तक किसी भी राजनीतिक दल की तरफ से न तो कोई दावा किया गया है और न ही कोई आपत्ति दर्ज कराई गई है. मतदाता पुनरीक्षण का मकसद मतदाता सूची में गलतियों को सुधारना और नए मतदाताओं के नाम शामिल करना है, ताकि चुनाव के समय सटीक और अपडेटेड वोटर लिस्ट उपलब्ध हो सके. आयोग ने राजनीतिक दलों और जनता से अपील की है कि वे सक्रिय होकर इसमें भाग लें और अपने-अपने क्षेत्र की मतदाता सूची की जांच करें. जानकारी के मुताबिक, तय समय सीमा में जो भी व्यक्ति या संगठन दावा या आपत्ति दर्ज कराएगा, उसी के आधार पर संशोधन किए जाएंगे.
Bihar Chunav: तेजस्वी यादव को EC का तीसरा रिमाइंडर, 16 अगस्त तक असली वोटर कार्ड जमा करने का निर्देश बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव को निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजा है. अधिकारी ने कहा है कि उपलब्ध तथ्यों के आधार पर उनका मतदाता पहचान पत्र ( EPIC) फर्जी प्रतीत हो रहा है. निर्वाचन अधिकारी ने तेजस्वी को चेतावनी दी है कि फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना कानूनन अपराध है. उन्हें 16 अगस्त शाम 5 बजे तक अपना असली EPIC कार्ड की मूल प्रति जमा करने का निर्देश दिया गया है. यह चुनाव आयोग की तरफ से तेजस्वी यादव को इस मामले में भेजा गया तीसरा रिमाइंडर है. इससे पहले भी दो बार उनसे वोटर कार्ड की मूल प्रति मांगी जा चुकी है, लेकिन अब तक वह उपलब्ध नहीं कराई गई है. निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि तय समय पर दस्तावेज जमा नहीं करने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Bihar Chunav: तेजस्वी का सीएम नीतीश पर हमला: X पर वीडियो जारी कर बिहार के हालात, कामकाज और रवैये पर उठाया सवाल
बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखा बयान सामने आया है . नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य की मौजूदा स्थिति उनके कामकाज और रवैये को देखकर समझी जा सकती है . उन्होंने पुनौराधाम में जानकी माता मंदिर के शिलान्यास का वीडियो अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर शेयर किया है . इस वीडियो के जरिए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के क्रियाकलाप और भंगिमा यह दिखाते हैं कि बिहार किस तरह चलाया जा रहा है . उन्होंने दावा किया कि सरकार जनता के मुद्दों से भटक गई है और विकास के बजाय राजनीतिक खेल में उलझी हुई है .
Bihar Voter List Controversy: SIR विवाद पर सियासत तेज! राहुल के आरोपों पर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश और निशिकांत दुबे का पलटवार SIR के मुद्दे पर राजनीतिक विवाद लगातार बढ़ रहा है . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वोट चोरी हो रहे हैं . इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने जोरदार पलटवार किया है . बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश और निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ अफवाह फैला रही है . उन्होंने दावा किया कि वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इसमें गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों से भटकाने और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है . वहीं , इस बयानबाजी के बाद SIR को लेकर सियासत और तेज हो गई है .
Bihar Voter List Controversy: अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा-SIR को रोककर बांग्लादेशियों को बचाना चाहते हैं
पुनौराधाम में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकी माता मंदिर का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मंदिर बिहार के भाग्योदय की शुरुआत का प्रतीक होगा. सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर भी हमला बोला . उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद SIR ( सीमा सुरक्षा से जुड़ी योजना ) को रोककर बांग्लादेशियों को बचाना चाहते हैं . शाह ने कहा कि केंद्र सरकार सीमाओं की सुरक्षा और राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है . कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह देखा गया . स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे .
Bihar Voter List Controversy: आपके परदादा ने शुरू किया था SIR…अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना Bihar Voter List Controversy: गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव में एसआईआर के मामले पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि- आज मैं राहुल गांधी जी से कहना चाहता हूं, बंद करिए वोट बैंक की राजनीति. मतदाता सूची का शुद्धिकरण पहली बार नहीं हो रहा है, आपके परदादा ने ही इसे शुरू किया था. आप चुनाव पर चुनाव हार रहे हैं, इसलिए बिहार चुनाव हारने की वजह लोगों को पहले ही बता रहे हैं.
Bihar Chunav Live: अमित शाह का नीतीश कुमार ने किया धन्यवाद Bihar Chunav Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि- आज का दिन बेहद खुशी का दिन है. आज अमित शाह माता सीता की जन्मस्थली पहुंचे हैं. पुनौरा धाम में ही माता सीता का जन्म हुआ था. बिहार सरकार ने पुनौरा धाम के विकास के लिए कई काम किए हैं. पुनौरा धाम के विकास का समग्र योजना बनाई है. माता जानकी के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. कुल ६७ एकड़ भूमि पर इसका निर्माण कराया जाएगा. सीतामढ़ी में विकास के कई कार्य कराया जा रहा है. केंद्र सरकार ने अयोध्या और सीतामढ़ी के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. विशेष ट्रेन भी चलाया जा रहा है, मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं.
Bihar Voter List Controversy: वोट अधिकार यात्रा को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने साधा निशाना Bihar Voter List Controversy: इंडिया गठबंधन के वोट अधिकार यात्रा पर अशोक चौधरी ने बड़ा हमला किया. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आप वोट अधिकार यात्रा की बात करते हैं, लेकिन अपने पूरे परिवार का फॉर्म भर रहे हैं. यह कैसी राजनीति है एक तरफ आपका कह रहे हैं कि गड़बड़ी है अगर एक महीना का समय क्यों दिया गया जो उसकी छूट गया वह गड़बड़ी है उसको आप जोरवा लीजिए.
Sitamarhi Mata Sita Mandir News: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा क्या बोले?
Sitamarhi Mata Sita Mandir News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, “ये दिन बहुत शुभ है. ये ऐतिहासिक दिन विकसित बिहार के संकल्प को साकार कर रहा है.” उन्होंने यह बयान सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर शिलान्यास को लेकर दिया है. बता दें कि मंदिर की आधार शिला रखने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
Bihar Chunav Live: कांग्रेस सांसद बोले- आज भी संसद में सरकार एसआईआर पर चर्चा करने तैयार नहीं Bihar Chunav Live: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि “आज तीसरे सप्ताह का आखिरी कार्य दिवस था और आज भी सरकार SIR पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हुई. कल राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ही डॉक्यूमेंट से निश्चित साक्ष्य के साथ यह साबित कर दिया कि (चुनाव में)जबरदस्त घपला हुआ है…”
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “आज तीसरे सप्ताह का आखिरी कार्य दिवस था और आज भी सरकार SIR पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हुई। कल राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ही डॉक्यूमेंट से निश्चित साक्ष्य के साथ यह साबित कर दिया कि (चुनाव में)जबरदस्त घपला हुआ है…” pic.twitter.com/Okd81nywv5 — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
Bihar Chunav Live: बिहार में डोमिसाइल नीति पर क्या बोले चिराग पासवान Bihar Chunav Live: बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं बिहार सरकार का धन्यवाद करता हूं. कुछ दिन पहले मैंने अपनी सभा में मंच से डोमिसाइल का विषय उठाया था. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार का धन्यवाद करता हूं. बिहारियों की ये एक बड़ी मांग रही है कि डोमिसाइल लागू होनी चाहिए.”
#WATCH पटना: बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं बिहार सरकार का धन्यवाद करता हूं। कुछ दिन पहले मैंने अपनी सभा में मंच से डोमिसाइल का विषय उठाया था। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार का धन्यवाद करता हूं। बिहारियों की ये एक बड़ी… pic.twitter.com/Y9YSroeyoK — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
Bihar Chunav Live: एंबुलेंस खरीदने में फर्जीवाड़े से लेकर भ्रष्टाचार तक, प्रशांत किशोर ने मंत्री मंगल पांडेय को घेरा
Bihar Chunav Live: फरवरी 2022 में स्वास्थ्य विभाग ने 200 करोड़ रुपए का 1250 एम्बुलेंस खरीदने का टेंडर जारी किया गया. 466 एम्बुलेंस टाइप सी बिहार सरकार ने खरीदा. 19,58,257 एक एम्बुलेंस की कीमत. टाटा मोटर और फोर्स मोटर आधिकारिक रूप से एम्बुलेंस बनाती हैं. 22 अप्रैल 2025 को 28 लाख 47 हजार 580 रुपए की दर पर एक एम्बुलेंस खरीदे गए. टाटा मोटर को टेक्निकल ग्राउंड पर टेंडर से हटा दिया गया. अन्य राज्यों की तुलना में बेहद अधिक कीमत पर बिहार में एम्बुलेंस खरीदे गए. फोर्स मोटर के एम्बुलेंस का मार्केट रेट 21 लाख है और बिहार सरकार एम्बुलेंस खरीद रही हैं 28 लाख रुपए में. मंगल पांडे के पीएस अभी बिहार में आयुष्मान कार्ड के हेड हैं. दिलीप जायसवाल के कॉलेज के जरिए सबसे ज्यादा उगाही आयुष्मान कार्ड के जरिए की गई.
Bihar Voter List Controversy: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दिए 2 विकल्प
Bihar Voter List Controversy: चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर राहुल गांधी अपने विश्लेषण पर विश्वास करते हैं और मानते हैं कि चुनाव आयोग के खिलाफ उनके आरोप सही हैं. तो उन्हें घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. अगर राहुल गांधी घोषणापत्र पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं, तो इसका मतलब होगा कि उन्हें अपने विश्लेषण, उसके निष्कर्षों और बेतुके आरोपों पर विश्वास नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. इसलिए, उनके पास दो विकल्प हैं, या तो घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करें या चुनाव आयोग के खिलाफ बेतुके आरोप लगाने के लिए देश से माफ़ी मांगें.
Bihar Voter List Controversy: एसआईआर को लेकर क्या बोले सांसद चंद्रशेखर आजाद Bihar Voter List Controversy: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “वोट एक हथियार है, जिससे आप जिस सरकार से खुश नहीं हैं, उसे बदल सकते हैं और यह हथियार संविधान ने जनता के हाथ में दिया है…कल मैंने भी (राहुल गांधी की)प्रेस वार्ता देखी थी. एक ही व्यक्ति के कई जगह वोट हैं, यह एक बहुत बड़ा सवाल अंकित करता है. चुनाव आयोग को इसका उचित जवाब देना चाहिए… ”
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “वोट एक हथियार है, जिससे आप जिस सरकार से खुश नहीं हैं, उसे बदल सकते हैं और यह हथियार संविधान ने जनता के हाथ में दिया है…कल… pic.twitter.com/ounxubhmwO — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
Bihar Voter List Controversy: INDIA गठबंधन के सांसदों का संसद में विरोध प्रदर्शन
Bihar Voter List Controversy: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर विपक्ष सरकार और इलेक्शन कमीशन को घेर रहा है. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
Bihar Voter List Controversy: बिहार वोटर लिस्ट को लेकर 1 हफ्ते बाद भी राजनीतिक दलों की आपत्ति दर्ज नहीं
Bihar Voter List Controversy: बिहार SIR को लेकर भारत निर्वाचन आयोग का कहना है, “दावों और आपत्तियों की अवधि शुरू होने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी, अभी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है.”
बिहार SIR | भारत निर्वाचन आयोग का कहना है, “दावों और आपत्तियों की अवधि शुरू होने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी, अभी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है।” pic.twitter.com/A0dFPJFgEk — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
Amit Shah Bihar Visit: गृहमंत्री के दौरे पर कड़ी सुरक्षा Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर DM रिची पांडे ने कहा, “यहां सुरक्षा से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है…आतंकवाद निरोधक दस्ता, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी यहां मौजूद है। हर जगह पर निगरानी रखी जा रही है…ड्रोन और CCTV के माध्यम से निगरानी की जा रही है…मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में वाहन या किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा…”
#WATCH सीतामढ़ी, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर DM रिची पांडे ने कहा, “यहां सुरक्षा से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है…आतंकवाद निरोधक दस्ता, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी यहां मौजूद है। हर जगह पर निगरानी रखी जा… pic.twitter.com/zs1pI3bhWx — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
Bihar Voter List Controversy: 7 दिन बाद भी कोई आपत्ति दर्ज नहीं Bihar Voter List Controversy: चुनाव आयोग बार-बार कह रहा है कि बिहार की अंतिम मतदाता सूची में कोई भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए और कोई भी अयोग्य मतदाता शामिल नहीं होना चाहिए. 1 अगस्त को प्रकाशित बिहार की प्रारूप मतदाता सूची में किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए अपने दावे और आपत्तियाँ दर्ज करें. दावे और आपत्तियों की अवधि शुरू हुए एक हफ़्ते से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी दावा या आपत्ति दर्ज नहीं की है.
Location : Patna, Patna, Bihar First Published : August 08, 2025, 07:46 IST homebihar गृहमंत्री अमित शाह ने मैथिली में किया ट्वीट, तेजस्वी यादव को EC का रिमाइंडर