Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में SIR का आंकड़ा जारी, 1 अगस्त को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट

Bihar Chunav: तेज प्रताप यादव अब अकेले लड़ेंगे सियासी जंग, पार्टी और परिवार से दूरी के बाद बड़ा फैसला
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब राजनीति में अपने दम पर उतरने की तैयारी में हैं. पार्टी और परिवार से निष्कासित होने के बाद उन्होंने साफ कर दिया है कि वे चुनावी मैदान में अकेले उतरेंगे. तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में कहा है कि अब वे किसी के भरोसे नहीं बल्कि अपनी ताकत और जनसमर्थन के दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है जब लोग उनके असली रूप को पहचानेंगे. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि तेज प्रताप कोई नई राजनीतिक दिशा या संगठन बना सकते हैं, या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक साफ तौर पर यह नहीं बताया है कि वे किस सीट से और कब चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव लंबे समय से अपने बयानों और व्यवहार को लेकर चर्चा में रहते आए हैं. अब देखना होगा कि पार्टी और परिवार से अलग होकर उनका यह नया सियासी सफर उन्हें कितनी दूर तक ले जाता है. 

Bihar Chunav: बिहार में SIR का आंकड़ा जारी, 1 अगस्त को आएगी ड्राफ्ट लिस्ट
बिहार में राज्यवार मतदाता सूची एकीकरण ( SIR) का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. इसके तहत मतदाता सूची से जुड़े डेटा को एकीकृत और अपडेट किया जा रहा है. इस प्रक्रिया का मकसद है कि मतदाता सूची और पहचान से जुड़ी गड़बड़ियों को दूर किया जा सके. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 1 अगस्त को SIR की ड्राफ्ट लिस्ट (अस्थायी सूची) जारी की जाएगी. इसके बाद आम लोग उस लिस्ट को देखकर यह जांच कर सकेंगे कि उनकी जानकारी सही है या नहीं. अगर किसी मतदाता को लगता है कि उसकी जानकारी गलत है, नाम छूट गया है या कुछ जोड़ना है, तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है. ड्राफ्ट लिस्ट पर आपत्ति और सुधार का मौका सभी को मिलेगा. निर्वाचन विभाग का कहना है कि इस प्रक्रिया से फर्जी वोटरों की पहचान करना और असली मतदाताओं की सूची को साफ-सुथरा बनाना आसान होगा.

SIR मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, चुनाव आयोग को फिर निर्देश
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को SIR ( राज्यवार मतदाता सूची एकीकरण) मामले पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने एक बार फिर चुनाव आयोग से कहा कि आधार कार्ड और वोटर ID को पहचान के लिए वैध दस्तावेज माना जाए. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के पास आधार और वोटर कार्ड है, तो उसे पहचान साबित करने के लिए किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं होनी चाहिए. इस पर चुनाव आयोग ने जवाब देने के लिए थोड़ा और समय मांगा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई तय तारीख पर होगी.

संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सदन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोल रहे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सदन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा

Bihar Chunav: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद सावंत ने कहा कि- बिहार में लोकतंत्र की हत्या हो रही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद सावंत ने कहा कि “दुर्भाग्यपूर्ण है… वे(सत्ता पक्ष) बिहार में जहां देश के लोकतंत्र की हत्या हो रही है, उस पर हमें 2 शब्द नहीं बोलने देना चाहते. यह महत्वपूर्ण प्रकरण है और यदि यह महत्वपूर्ण नहीं होता तो सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई को क्यों स्वीकार करता? आज भी उन्होंने वही किया, विपक्ष को बोलने नहीं दिया. हम कैसे संविधान की शपथ लेने के बाद संविधान की हत्या होते देखें? कल जब ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी तो हम उस पर चर्चा करेंगे, बिहार के मुद्दे को हम तब तक स्थगित रखेंगे. जब तक ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी, लेकिन बिहार का मुद्दा महत्वपूर्ण है. हमारे विरोध का स्वरूप सदन के अंदर ना  होकर, सदन के बाहर हो सकता है.”
Bihar Chunav: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी बोले- हमें सु्प्रीम कोर्ट पर भरोसा, एसआईआर पर मिलेगा न्याय बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: पटना: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में जारी SIR पर कहा कि “सर्वोच्च न्यायालय में SIR को लेकर सुनवाई होनी है.  हमें उम्मीद है कि न्याय होगा और बिहार के गरीब, पिछड़े मतदाताओं को वोट देने का अधिकार मिलेगा. जिस तरह से चुनाव आयोग के द्वारा मताधिकार से ही वंचित किया जा रहा है, उस पर न्यायालय संज्ञान लेने का काम करेगा…हमें भरोसा है कि बिहार में लोकतंत्र का गला नहीं घोटा जाएगा…”

Bihar Chunav: RJD के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कानून मंत्री बोले- ए टू जेड समाज को जोड़ने वाले तेजस्वी ही होंगे अगले सीएम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: राजद के राष्ट्रीय सचिव बनते ही पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह ने हुंकार भर दी है. बाढ़ अनुमंडल के मोकामा पहुंचते ही राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि बिहार में ए टू जेड समाज को जोड़ने वाले तेजस्वी यादव ही प्रदेश के अगले सीएम बनेंगे. पूर्व कानून मंत्री ने राष्ट्रीय सचिव बनाने के लिए लालू-तेजस्वी का आभार भी जताया. मोकामा में पूर्व कानून मंत्री का राजद कार्यकर्त्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव बनने पर बधाई दी है. नगर अध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में राजद नेताओं ने पूर्व कानून मंत्री से संगठन को मजबूती प्रदान करने की उम्मीद जताई है.
Bihar Chunav: सुप्रीम कोर्ट के जज ने SIR पर सुनवाई के दौरान क्या कहा, पूरी बातचीत पढ़ें
सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकरनारायणन ( ADR की ओर से) – मैंने ADR के लिए पक्ष रखा है. सभी याचिकाएं पूरी हो चुकी हैं. ADR की तरफ से बहस के लिए 30 मिनट का समय चाहिए.

जस्टिस कांत – हमारे पास आज CJI के साथ मीटिंग है. आप अपना समय बताइए, हम मीटिंग के बाद इस मामले को किसी गैर- मिसलेनियस दिन पर सूचीबद्ध करेंगे. हमने ECI का हलफनामा देखा है, जिसमें कहा गया है कि दस्तावेजों की सूची अंतिम नहीं है और कोर्ट की सलाह पर आधार स्वीकार किया जाएगा.

ECI की ओर से सीनियर एडवोकेट राकेश द्विवेदी – राशन कार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हैं, इसलिए हम उसे स्वीकार नहीं कर सकते. EPIC कार्ड में भी समस्याएं हैं क्योंकि फॉर्म में EPIC नंबर पहले से प्री-फिल्ड है लेकिन नंबरों में संशोधन होता रहता है. इसलिए EPIC कार्ड निर्णायक दस्तावेज नहीं हो सकता.

जस्टिस बागची ने कहा कि – आप कह रहे हैं कि कोई भी दस्तावेज निर्णायक नहीं है. यदि कोई व्यक्ति आधार के साथ फॉर्म अपलोड करता है तो आप उसे ड्राफ्ट में क्यों नहीं शामिल करेंगे?

जस्टिस कांत का कहना है कि – केवल EPIC क्यों, कोई भी दस्तावेज फर्जी हो सकता है. चलिए, आधार और EPIC कार्ड को आगे बढ़ाते हैं.

राकेश द्विवेदी ( ECI) ने कहा कि- हम आधार स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन साथ में एक सपोर्टिंग डॉक्युमेंट भी मांगा जा रहा है. हमारे फॉर्म में आधार नंबर भरने का कॉलम है.

कोर्ट का निर्देश है कि आधार और EPIC को स्वीकार करें . फर्जी दस्तावेजों का मुद्दा अलग है , लेकिन फिलहाल हमारा मकसद मास एक्सक्लूजन नहीं , मास इनक्लूजन होना चाहिए .

कोर्ट : हमें सिर्फ टाइमलाइन दीजिए . हम जल्द से जल्द अगली तारीख तय करेंगे .

राकेश द्विवेदी : यह केवल एक ड्राफ्ट है , आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती हैं .

सुप्रीम कोर्टः यह कि प्रक्रिया रोकी नहीं जा सकती पहले ही कहा जा चुका है . लेकिन अगर हमें कुछ गलत मिला तो हम पूरी प्रक्रिया रद्द करने की शक्ति रखते हैं .

गोपाल शंकरनारायणन : कृपया यह दर्ज हो कि यह सब आपके अंतिम आदेश के अधीन है . जब ड्राफ्ट आएगा तब सभी सत्यापन करेंगे . 4.5 करोड़ लोग असुविधा में हैं . कट ऑफ डेट 2025 है .

जस्टिस बागची – ECI कह रहा है कि जनवरी 2025 की सूची में जो नाम हैं वे ड्राफ्ट में होंगे, साथ में आपत्तियां जोड़ी जा सकती हैं.

जस्टिस कांत- कृपया कल सुबह 10:30 बजे तक टाइमलाइन दीजिए, हम इसके अनुसार शेड्यूल तय करेंगे. आज की मीटिंग लंबी चल सकती है, इसलिए कल शेड्यूल की घोषणा करेंगे.

Bihar Chunav: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार तक के लिए सुनवाई टली
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने कहा कि- राशन कार्ड पर आपत्ति है. ईपीआईसी इसलिए नहीं क्योंकि यह विशेष सघन पुनरीक्षण है. आधार फॉर्म में मेंशन है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि- आधार और ईपीआईसी को शामिल करें और कोई फर्जी मिले तो केस टू केस बेसिस पर एक्शन लें, लेकिन इन दोनों को ग्यारह दस्तावेजों जैसा शामिल करें. हम कल मंगलवार को इस पर सुनवाई करेंगे.

Bihar Chunav: सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर पर सुनवाई शुरू बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में चल रही वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया को रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हुई. मामले की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि – सुनवाई किस मुद्दे पर होगी यह तय होगा. उसके बाद मामले में सुनवाई होगी.
Bihar Chunav: निशिकांत दुबे बोले-राहुल गांधी को पता है क्या है SIR?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि- SIR क्या है राहुल गांधी को पता है? उनके पिता का कानून पास किया हुआ है और चुनाव आयोग उसे अमल कर रहा है. अभी भी एक महीने के वक्त है. फाइनल वोटर लिस्ट अभी भी नहीं आई है. 1 सितम्बर के बाद जो होगा, वही होगा. यह चुनाव भारत के नागरिक के वोटर ID कार्ड पर होगा ना ना की बांग्लादेश पर होगा. वह बांग्लादेशी नागरिक को यहां का वोटर बनाना चाहते हैं. आज देखिये अखिलेश जी की पत्नी और जो हमारी सांसद हैं उनके लिए हम खड़े हैं, लेकिन मुसलमान के खिलाफ इनको बोलने की हिम्मत नहीं है.

Bihar Chunav: विपक्ष के लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं: जीवेश मिश्रा SIR के मुद्दे पर आज सुनवाई पर मंत्री जीवेश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. जीवेश मिश्रा ने कहा कि चुनाव आयोग पर आरोप लगाना उचित नहीं है. अगर किसी का नाम गलती से कट गया है, तो दावा आपत्ति डालें. इसलिए दावा आपत्ति की प्रक्रिया है. जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं, उस वक्त भी SIR हुआ था. ये लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं और बिहार की जनता को बरगलाने का काम करते हैं. लालू जी का भी यही चरित्र है.
Bihar Chunav: ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पर क्या बोले जेडीयू सांसद राजीव रंजन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में चर्चा होने पर कहा कि “अगर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ( BAC) में यह सहमति बनती है और उसके बाद समय तय किया जाता है तो निसंदेह विपक्ष को अपनी रचनात्मकता का परिचय देना चाहिए. शोर-शराबा और कोहराम के बजाय, जब केंद्र सरकार बहस के लिए तैयार है तो जनता की गाढ़ी कमाई से संचालित होने वाले इस महत्वपूर्ण सत्र के दिन व्यर्थ ना जाएं, इसे सुनिश्चित करना भी विपक्ष की जिम्मेदारी होनी चाहिए.”

#WATCH | पटना, बिहार: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में चर्चा होने पर कहा, “अगर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) में यह सहमति बनती है और उसके बाद समय तय किया जाता है तो निसंदेह विपक्ष को अपनी रचनात्मकता का परिचय देना चाहिए। शोर-शराबा और कोहराम के बजाय, जब… pic.twitter.com/nJWYjznGw6 — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025

Bihar Chunav: कटिहार में मौसम खराब होने की वजह से सीएम नीतीश का कार्यक्रम पोस्टपोन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम मौसम खराब होने की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया. इस बीच लोगों के लिए मुख्यमंत्री के निश्चय रथ चर्चा का विषय बना हुआ. हरियाणा से मुख्यमंत्री के लिए इस विशेष रूप से वहां को लाया गया है, जिसे निश्चय रथ का नाम दिया गया है. इस रथ में हाइड्रॉलिक लिफ्ट फ्लड लाइट जैसे तमाम व्यवस्था के साथ-साथ गाड़ी को मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़े पोस्ट से सुसज्जित किया गया है. चर्चा यह है विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री इस निश्चयरत रथ को प्रचार वाहन के रूप में इस्तेमाल करेंगे.

Bihar Chunav: गोपालगंज में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज में निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने ईवीएम के डिस्पैच से सेंटर और स्ट्रांग रूम बनाने के लिए भवन का चयन शुरू कर दिया है. प्रत्येक विधानसभा के लिए स्ट्रांग रूम और ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा. थावे डायट भवन के अलावा अन्य भवनों का चयन किया जा रहा है. जहां कुल 6 विधानसभा के लिए ईवीएम डिस्पैच और स्ट्रांग रूम बनाये जाएंगे.
Bihar Chunav: भाजपा को जिताने में लगा चुनाव आयोग…पप्पू यादव का हमला बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर बवाल जारी है. सुप्रीम कोर्ट में आज केस की सुनवाई है. इसको लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि- चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट की रिस्पेक्ट नहीं करता. आयोग सिर्फ बीजेपी को जिताने में लगा है. चुनाव आयोग डिरेल हो चुका है बीजेपी को जिताने के लिए. बता दें कि, विपक्ष लगातार एसआईआर की प्रक्रिया को लोगों का मताधिकार छीनने की प्रक्रिया बता रहा है. साथ ही इस प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां होने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
Bihar Chunav: आरजेडी सांसद बोले- SIR को लेकर चुनाव आयोग के दावे आज गलत साबित होंगे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: आरजेडी से सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि- चुनाव आयोग के कई दावे गलत साबित होने वाले हैं. आज कोर्ट में उन तमाम दावों के खिलाफ हमारे तरफ से दलिल दी जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कुत्ते का वोटर कार्ड बना दिया गया है, लेकिन काफी ऐसे लोग हैं जो जीवित हैं. लेकिन उनको कागज पर मृत्यु दिखाकर उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया जा रहा है. आज कोर्ट के सामने भी उन सबूतों को मेरे वकील के द्वारा रखा जाएगा कि कैसे जीवित लोग अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे हैं. सीमांचल वाले इलाके के साथ-साथ एक साजिश के तहत लाखों लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है.
Bihar Chunav: मजफ्फरपुर में तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: मुजफ्फरपुर के बोचहाॅ विधानसभा क्षेत्र के बोरवारा गांव में रविवार की देर शाम तेज प्रताप यादव पहुंचे. उन्हें सुनने के लिए हजारों लोग पहुंचे. जनसंवाद के दौरान तेजप्रताप यादव ने जमकर विरोधियो पर हमला किया. जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि कुछ भाजपाई लोग हैं जो राजद में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं. इस वजह से लालू प्रसाद यादव ने हमें पार्टी से निष्कासित किया है और तेजस्वी का बुद्धि भ्रष्ट हो गया है. कहा कि नीतीश और भाजपा नेता ने बिहार के युवाओं को दिगभ्रमित कर राजनीतिक किया है. अब लोग राजद के पार्टी को छोड़कर तेज प्रताप टीम से जुड़ रहे हैं.
Bihar Chunav: बिहार में SIR के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन आज, दिल्ली में दिखेगा विरोध का स्वर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: भारतीय युवा कांग्रेस आज बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. युवा कांग्रेस का आरोप है कि SIR के माध्यम से बिहार में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है. संगठन का कहना है कि यह रिपोर्ट राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रेरित है और युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास है. इस प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस चुनाव आयोग से SIR को रद्द करने की मांग करेगी. प्रदर्शन में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे और अपनी नाराजगी जताएंगे. प्रदर्शन का आयोजन आज दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा. इसका स्थान भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय, 5 रायसीना रोड, नई दिल्ली निर्धारित किया गया है.

Bihar Chunav: खास रथ से रैली करेंगे नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार में रैली करेंगे. इसके लिए नीतीश कुमार के लिए हरियाणा से विशेष रथ मंगाया गया है. इस रथ पर सवार होकर नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव में रोड शो कर सकते हैं. रथ के अंदर कई खूबियां हैं. रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है. CM हाइड्रोलिक के जरिए छत पर जाकर जनता से अभिवादन करेंगे. रथ के छत पर फ्लड लाइट लगी है. इसका इस्तेमाल रात में किया जा सकेगा. रथ का नाम निश्चय रथ रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं और उनकी उपलब्धियों को दिखाएगा.