Google Pixel 9a की भारत में धमाकेदार एंट्री, 5100mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाला जबरदस्त फोन

Google Pixel 9a launched: गूगल ने भारत में अपनी Pixel Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन को पिक्सल सीरीज की मिडरेंज a-Series के तहत पेश किया गया है। नए पिक्सल 9ए स्मार्टफोन में पिछले साल 2024 में लॉन्च हुए Pixel 9 Series वाला ही चिपसेट दिया गया है। Google Pixel 9a स्मार्टफोन में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। Pixel 9a स्मार्टफोन में 5100mAh बड़ी बैटरी दी गई है। फोन लटेस्ट ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है और इसे 7 साल तक OS व सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा है।

Google Pixel 9a मूल्य

गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन को भारत में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 49,999 रुपये है। यह फोन आइरिस, ऑब्सिडियन, पीयनी और पोर्सिलन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। गूगल का कहना है कि पिक्सल 9ए स्मार्टफोन अप्रैल में भारत में रिटेल पार्टनर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Realme P3 Ultra की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 6000mAh बैटरी व 50MP कैमरा, जानें कीमत

Google Pixel 9a विनिर्देश

गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन को 6.3 इंच (1.080×2,424 पिक्सल) Actua (pOLED) डिस्प्ले के साथ लॉन किया गया है। स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ के बीच रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले पैनल 2700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। नए पिक्सल 9ए को डुअल सिम सपोर्ट और ऐंड्रॉयड 15 के साथ लॉन्च किया गया है।

Google Pixel 9a स्मार्टफोन चौथी जेनरेशन के Tenson G4 चिप के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Titan M2 सिक्यॉरिटी कोप्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ाया जा सकता है।

Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण दोपहर 2:20 बजे शुरू होगा, नोट कर लें तारीख, समय और देखने का तरीका

फोटोज और वीडियो के लिए पिक्सल 9ए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.7, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, 1/2-इंच सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा 8x तक Super Res Zoom सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

गूगल ने इस फोन में कई कैमरा फीचर्स जैसे Macro Focus, Add Me, Night Sight, Reimagine, Magic Eraser, Best Take, Photo Unblur और Portrait Light दिए है। डिवाइस के रियर कैमरा से 4K/60fps पर शूटिंग की जा सकती है और यह 5x तक डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा 4K/30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस में ढेरों वीडियो फीचर्स जैसे Audio Magic Eraser, Macro Focus Video, Cinematic Pan, Slo-mo (240fps), Timelapse Stabilisation, Astrophotography Timelapse, Night Sight Timelapse, Optical Video Stabilisation, Fused Video Stabilisatio और सिनेमैटिक पैन वीडियो स्टेबिलाइज़ेशन मिलते हैं।

पिक्सल 9ए को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 7.5W वायरलेस (Qi) चार्जिंग सपोर्ट करती है। गूगल का कहना है कि हैंडसेट से सिंगल चार्ज में 30 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। और Extreme Battery Saver मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 154.7×73.3×8.9mm और वजन 185.9 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए पिक्सल 9ए में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर्स और दो माइक्रोफोन्स हैं। गूगल का यह फोन एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है।

Google Pixel 9a की भारत में धमाकेदार एंट्री, 5100mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाला जबरदस्त फोन

Google Pixel 9a Launched: गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन को भारत में Tensor G4 चिपसेट, 5100mAh बड़ी बैटरी और ऐंड्रॉयड 15 जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें इस स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास…

अद्यतन:

हमें फॉलो करें

Google, Google Pixel 9A, Pixel 9a India Lact
Google Pixel 9a Launch: गूगल पिक्सल 9ए लॉन्च

Google Pixel 9a launched: गूगल ने भारत में अपनी Pixel Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन को पिक्सल सीरीज की मिडरेंज a-Series के तहत पेश किया गया है। नए पिक्सल 9ए स्मार्टफोन में पिछले साल 2024 में लॉन्च हुए Pixel 9 Series वाला ही चिपसेट दिया गया है। Google Pixel 9a स्मार्टफोन में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। Pixel 9a स्मार्टफोन में 5100mAh बड़ी बैटरी दी गई है। फोन लटेस्ट ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है और इसे 7 साल तक OS व सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा है।

Google Pixel 9a मूल्य

गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन को भारत में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 49,999 रुपये है। यह फोन आइरिस, ऑब्सिडियन, पीयनी और पोर्सिलन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। गूगल का कहना है कि पिक्सल 9ए स्मार्टफोन अप्रैल में भारत में रिटेल पार्टनर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Realme P3 Ultra की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 6000mAh बैटरी व 50MP कैमरा, जानें कीमत

Google Pixel 9a विनिर्देश

गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन को 6.3 इंच (1.080×2,424 पिक्सल) Actua (pOLED) डिस्प्ले के साथ लॉन किया गया है। स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ के बीच रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले पैनल 2700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। नए पिक्सल 9ए को डुअल सिम सपोर्ट और ऐंड्रॉयड 15 के साथ लॉन्च किया गया है।

Google Pixel 9a स्मार्टफोन चौथी जेनरेशन के Tenson G4 चिप के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Titan M2 सिक्यॉरिटी कोप्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ाया जा सकता है।

Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण दोपहर 2:20 बजे शुरू होगा, नोट कर लें तारीख, समय और देखने का तरीका

फोटोज और वीडियो के लिए पिक्सल 9ए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.7, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, 1/2-इंच सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा 8x तक Super Res Zoom सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

गूगल ने इस फोन में कई कैमरा फीचर्स जैसे Macro Focus, Add Me, Night Sight, Reimagine, Magic Eraser, Best Take, Photo Unblur और Portrait Light दिए है। डिवाइस के रियर कैमरा से 4K/60fps पर शूटिंग की जा सकती है और यह 5x तक डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा 4K/30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस में ढेरों वीडियो फीचर्स जैसे Audio Magic Eraser, Macro Focus Video, Cinematic Pan, Slo-mo (240fps), Timelapse Stabilisation, Astrophotography Timelapse, Night Sight Timelapse, Optical Video Stabilisation, Fused Video Stabilisatio और सिनेमैटिक पैन वीडियो स्टेबिलाइज़ेशन मिलते हैं।

पिक्सल 9ए को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 7.5W वायरलेस (Qi) चार्जिंग सपोर्ट करती है। गूगल का कहना है कि हैंडसेट से सिंगल चार्ज में 30 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। और Extreme Battery Saver मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 154.7×73.3×8.9mm और वजन 185.9 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए पिक्सल 9ए में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर्स और दो माइक्रोफोन्स हैं। गूगल का यह फोन एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है।

विषयGooglegoogle pixelgoogle pixel phonegoogle पिक्सेल स्मार्टफोन
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेक्नोलॉजी समाचार (Technology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
पहले प्रकाशित: 20-03-2025 09:27 पर है



Source link

This page is served from the static folder and not from the database.

زر الذهاب إلى الأعلى