Ghibli Trend Can Leak Your Biometric And Facial Recognition Data Know This Before Uploading Your Photos - Amar Ujala Hindi News Live
{“_id”:”67e905912b65357163082a3b”,”slug”:”ghibli-trend-can-leak-your-biometric-and-facial-recognition-data-know-this-before-uploading-your-photos-2025-03-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”AI Risks: ‘घिबली’ का मजा कहीं न बन जाए सजा! चेहरा चुरा सकता है AI, फोटो अपलोड करने से पहले पढ़ लें यह खबर”,”category”:{“title”:”Tech Diary”,”title_hn”:”टेक डायरी”,”slug”:”tech-diary”}}
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 31 Mar 2025 12:45 PM IST
Studio Ghibli Image Trend: अगर आपको लगता है कि एआई से अपनी तस्वीरें जनरेट करवाना मजेदार है और इसका केवल मनोरंजन के लिए ही इस्तेमाल हो रहा है, तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है। एआई कंपनियों पर लोगों के डेटा बेचने के आरोप लगते रहे हैं।
Studio Ghibli – फोटो : x
विस्तार
आजकल लोगों में घिबली (Ghibli) स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनाने की होड़ लगी हुई है। नेता से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी घिबली स्टाइल में बनी तस्वीरें शेयर कर रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Ghibli स्टाइल में बनी तस्वीरों की जैसे बाढ़ आ गई है। लोग अपनी और अपने बच्चों की एआई-जनरेटेड तस्वीरें धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। लेकिन यह देखने में जितना मजेदार लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। लोग सिर्फ चैटजीपीटी ही नहीं बल्कि कई एआई टूल्स का इस्तेमाल कर अपनी एआई-जनरेटेड तस्वीरें बना रहे हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है ये तस्वीरें कहां स्टोर हो रही हैं और क्या इस ट्रेंड का हिस्सा बनकर बिना सोचे-समझे एआई प्लेटफॉर्म्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करना कितना सेफ है?