Fan Tries To Breach Security At Ipl 2025 Opening Match To Meet Shah Rukh Khan, Gets Thrashed By Police - Amar Ujala Hindi News Live

कोलकाता की टीम की बात करें तो इस टीम ने दो मुकाबले खेल लिए हैं। बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बुधवार को टीम ने जीत हासिल की।


Fan tries to breach security at IPL 2025 Opening match to meet Shah Rukh Khan, gets thrashed by police

शाहरुख और फेंस पार करने की कोशिश करता फैन
– फोटो : IPL/BCCI/Twitter


loader



विस्तार


आईपीएल 2025 में अब तक कई ऐसे मामले आ चुके हैं, जिसमें कोई फैन सुरक्षा घेरे को पार कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी या सेलिब्रिटी से मिलने मैदान पर पहुंच गया हो। विराट कोहली से लेकर रियान पराग तक से मिलने के लिए फैन सुरक्षा बैरिकेड को पार कर मैदान में पहुंच गया। इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है। इस घटना में एक फैन केकेआर के मालिक शाहरुख खान से मिलने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डेंस की फेंसिंग को पार करने की कोशिश करता दिखा। हालांकि, पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Trending Videos

Source link