Facebook ने ‘Friends’ टैब नाम से एक नया फीचर पेश किया है, जिसमें सिर्फ दोस्तों की पोस्ट, स्टोरीज, रील्स, जन्मदिन की जानकारी और फ्रेंड रिक्वेस्ट दिखाई जाएंगी। यह नया फीचर इंस्टाग्राम के ‘Following’ और ‘Close Friends’ फीड की तरह काम करेगा और इसमें कोई भी रिकमेंडेड पोस्ट नहीं दिखेंगी। सबसे खास बात यह है कि इस फीचर के आने के बाद विज्ञापन बहुत कम दिखेंगे।
Trending Videos