Donald Trump Tariff Live News: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशी सामानों पर जवाबी टैरिफ लागू.
Live now
Last Updated:
US Donald Trump Tarrif: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में ‘मुक्ति दिवस’ पर दुनिया भर के देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा कर सकते हैं, जिससे वैश्विक व्यापार में हलचल मचने की आशंका है.

डोनाल्ड ट्रंप आज टैरिफ का ऐलान कर सकते हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में बुधवार को एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं. स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में ट्रंप दुनिया भर के देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा कर सकते हैं. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि टैरिफ तुरंत ही प्रभावी होंगे. इसे उन्होंने ‘लिबरेशन डे’ यानी ‘मुक्ति दिवस’ का नाम दिया है. इसका मकसद अमेरिका को विदेशी सामानों पर निर्भरता से मुक्त करना और उन देशों को सबक सिखाना है जो अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाते हैं. ये टैरिफ तुरंत लागू होंगे, जिससे वैश्विक व्यापार में हलचल मचने की आशंका है. दुनिया भर के देशों में बेचैनी बढ़ गई है. ट्रंप के इस कदम से उसके विरोधियों के साथ-साथ यूरोपीय संघ, भारत, दक्षिण कोरिया और ब्राजील जैसे व्यापारिक साझेदारों पर सीधा असर पड़ सकता है. कई देश ट्रंप को जवाब देने का प्लान कर रहे हैं.
देश के हितों का ध्यान रखेंगे: ऑस्ट्रेलिया के पीएम
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्लान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. अल्बनीज ने कहा कि उनका देश अपने हितों की रक्षा करेगा और ऑस्ट्रेलियाई नियमों से समझौता नहीं करेगा. ऑस्ट्रेलिया का अमेरिका के साथ व्यापार में फायदा है और दोनों देशों के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता भी है, जिसके तहत अमेरिकी सामानों को बिना शुल्क के प्रवेश मिलता है.
कनाडा मैक्सिको की भी बढ़ेगी मुश्किल
कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ को पहले स्थगित कर दिया गया था. वह भी आज से लागू हो सकता है. अपने पड़ोसियों को दी जाने वाली ट्रंप की छूट आज खत्म हो सकती है. इसके अलावा ट्रंप उन देशों पर 25 फीसदीका टैरिफ लगाएंगे जो वेनेजुएला से तेल खरीदेंगे.