Israel-Iran War Live Updates: ईरान में होने जा रहा कुछ बड़ा? अमेर‍िका ने F-22 और F-35 फाइटर जेट मिड‍िल ईस्‍...

Last Updated: June 17, 2025, 20:35 IST Israel Iran War LIVE Updates: ईरान ने दावा क‍िया है क‍ि इजरायली सेना ने उसे सरकारी टीवी चैनल के हेडक्‍वार्टर पर मिसाइलों से हमला क‍िया है. इसमें कई न्‍यूज एंकर मारे गए हैं. ईरान में न्‍यूज चैनल पर इजरायल का हमला. Israel Iran War : ईरान-इजरायल की जंग पांचवें द‍िन पहुंच गई है. लेकिन सबकी नजर इस ओर है क‍ि आख‍िर क्‍या होने जा रहा है. क्‍योंक‍ि अचानक अमेर‍िका एक्‍ट‍िव हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- अमेरिका ने अपनी वायुसेना के एफ-22 और एफ-35 फाइटर जेट मिड‍िल ईस्‍ट की ओर भेजे हैं. कहा जा रहा है क‍ि क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के अमेरिका यह कदम उठा रहा है. इससे पहले उसने अपने वॉरश‍िप को मिड‍िल ईस्‍ट की ओर मूव क‍िया था.

इस बीच इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने दावा क‍िया है क‍ि इजरायल के हमले में ईरान के नतांज परमाणु ठ‍िकाने पर काफी नुकसान पहुंचा है. नतांज की अंडरग्राउंड टनल के क्षत‍िग्रस्‍त होने की पूरी संभावना है. एजेंसी ने कहा क‍ि उसने इजरायली हमलों के बाद उपग्रह से मिली तस्‍वीरों का विश्लेषण क‍िया है. हालांक‍ि, आईएईए ने ये भी कहा क‍ि इस्‍फहान या भूमिगत फोर्डो यूरेन‍ियम इनर‍िचमेंट प्‍लांट पर कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया.

Israel-Iran War Live Updates: ‘सिचुएशन रूम’ में ट्रंप करने जा रहे मीटिंग, यही से मारा गया था लादेन डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से लौटते वक्त बताया कि वह मंगलवार को व्हाइट हाउस के ‘सिचुएशन रूम’ में अपने सलाहकारों से ईरान पर चर्चा करेंगे. इसी कमरे से अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन और बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन की निगरानी की थी. अब यही रूम ईरान पर ट्रंप की रणनीति तय करने का केंद्र बनने जा रहा है, जिससे बड़े फैसलों की उम्मीद है.
Israel-Iran War Live Updates: इजरायल ने ईरान के 2 फाइटर जेट मार ग‍िराए इजरायली एयरफोर्स ने ईरान में दो F-14 लड़ाकू विमानों को मार ग‍िराया. इजरायली रक्षा बलों के प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने कहा क‍ि अगर वे हमें रोकने की कोश‍िश करेंगे तो अंजाम यही होगा.
Israel-Iran War Live Updates: टीवी चैनल पर हमले को लेकर भारत में ईरानी दूतावास ने क्‍या कहा? टीवी चैनल पर हमले को लेकर भारत में ईरानी दूतावास ने कहा, कुछ ही मिनट पहले एक बर्बर हमले में अपराधी जायनिस्ट शासन ने ईरान के सरकारी रेडियो और टेलीविज़न (IRIB) के भवन को निशाना बनाया, जिसमें बड़ी संख्या में ईरानी पत्रकार मारे गए और घायल हुए. हम उम्मीद करते हैं कि भारत के स्वतंत्र मीडिया इस आपराधिक कृत्य की निंदा करेगा जो स्पष्ट रूप से सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है.
Israel-Iran War Live Updates: हम हमेशा इजरायल का सपोर्ट करेंगे- ट्रंप अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने G7 शिखर सम्मेलन में अपने पहले संबोधन में कहा, हमने हमेशा इजरायल का समर्थन किया है और आगे भी करेंगे. जी-8 से रूस को बाहर निकालने के लिए उन्‍होंने जस्‍ट‍िन ट्रूडो और बराक ओबामा की आलोचना की.
ईरान के टीवी चैनल पर हमला, कई एंकर के मारे जाने की खबर ईरान के सरकारी अखबार हमशाहरी का कहना है कि आईआरआईबी समाचार चैनल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों में कई न्‍यूज एंकर मारे गए हैं.
Israel-Iran War Live Updates:ईरानी टीवी चैनल के हेडक्‍वार्टर पर हमला तेहरान में ईरान के सरकारी न्यूज TV के हेडक्वार्टर को इजरायल ने बनाया निशाना. ईरान सरकार ने कहा, इजरायल अब बर्बरता पर उतारू हो गया है.
Israel-Iran War Live Updates:ब्रिटेन इजरायल से नागर‍िकों को निकालने की तैयारी में ब्रिटिश सरकार इजराइल में ब्रिटिश नागरिकों के लिए एक पोर्टल बना रही है. ब्रिटिश अधिकारी ने कहा, हम जानना चाहते हैं क‍ि हमारे लोग कहां हैं और हालात खराब हुए तो उन्‍हें कैसे बाहर निकाला जाएगा. उम्‍मीद है क‍ि इसे आज रात ही लाइव कर द‍िया जाएगा.
Israel-Iran War Live Updates:अमेर‍िका ने इजरायल को भेजी थी मिसाइलें ईरान पर हमले से पहले अमेरिका ने इज़राइल को भेजीं थी बड़ी मदद. गुपचुप तरीके से इज़राइल को भेजीं थी 300 हेलफायर मिसाइलें.परमाणु ठिकानों पर हमले में हुआ था मिसाइलों का इस्तेमाल.
Israel-Iran War Live Updates: पहले इजरायल को रोका जाए, फ‍िर हम रुकेंगे ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, जब तक इसराइल की आक्रामकता जारी रहेगी, ईरान भी जवाबी हमला करता रहेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष रोकना है तो पहले इसराइल को हमले बंद करने पर मजबूर किया जाए.
Israel-Iran War Live Updates: नेतन्‍याहू बोले-हम लक्ष्‍य की ओर बढ़ रहे Israel-Iran War Live Updates: नेतन्याहू ने कहा, हम अपने दो मुख्य लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं. पहला, परमाणु खतरे को समाप्त करना और मिसाइल खतरे को समाप्त करना.
इजरायल-ईरान युद्ध: ईरान NPT से होगा बाहर! Israel-Iran War Live Updates: ईरान की संसद एक बिल तैयार कर रही है जिसमें वो NPT से बाहर हटने की घोषणा ईरान करेगा. फिलहाल ईरान NPT में हस्ताक्षर करनेवाले देशों में शामिल है, इसलिए ईरान की संसद का फैसला आनेवाले वक्त में इजरायल और ईरान के युद्ध को और हवा देगा. आपको बता दें कि NPT का मतलब नॉन प्रोलिफेरेशन ऑफ न्यूक्लियर वेपंस होता है, यानि एक ऐसी संधि जिसमें दस्तखत करने वाले देश परमाणु हथियारों के अप्रसार पर सहमति बनाते हैं और शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा रखने और परमाणु निरस्त्रीकरण पर बल देते हैं. ईरान का इस संधि से हटने की घोषणा का सीधा मतलब है कि वो परमाणु हथियार बनाने के लिए स्वतंत्र है.
Israel-Iran War : पाकिस्तान पर पड़ा युद्ध का असर Israel-Iran War Live Updates: इजरायल-ईरान के युद्ध में पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत भी पिस रहा है. इस संघर्ष ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईंधन संकट पैदा कर दिया है. ये इलाका ईरान और अफगानिस्तान दोनों की सीमाओं से सटा हुआ है. यह जानकारी पीटीआई की रिपोर्ट में दी गई है. रविवार से ही बलूचिस्तान के कई पेट्रोल पंप बंद होने लगे हैं क्योंकि यह क्षेत्र मुख्य रूप से ईरान से तस्करी करके लाए गए ईंधन पर निर्भर है.
Israel- Iran Conflict: इजरायल में अमेरिकी दूतावास को नुकसान इजरायल-ईरान युद्ध: इजरायल में अमेरिका के राजदूत ने बताया है कि तेहरान द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के दौरान तेल अवीव में स्थित अमेरिकी दूतावास की शाखा को पास में हुए विस्फोटों के झटकों से नुकसान पहुंचा है.
ईरान-इजरायल जंग: हमले की कीमत चुकाएगा ईरान Israel-Iran War Live Updates: इज़राइल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि तेहरान में रहने वाले नागरिकों को ईरान के इज़राइली आबादी वाले इलाकों पर हमलों के लिए गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इज़राइल के मंत्री इस्राइल कट्ज़ ने X (पूर्व ट्विटर) पर ईरान के नेतृत्व को ‘कायर हत्यारा’ कहते हुए कहा है कि तेहरान के निवासी जल्द ही इसकी कीमत चुकाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि तेहरान ने IDF (इज़राइल रक्षा बलों) के ऑपरेशन को रोकने के लिए इज़राइली नागरिकों को निशाना बनाया है.
Israel-Iran Conflict: भारतीय छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया इजरायल-ईरान युद्ध:  ईरान और इज़राइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, भारत सरकार ने स्थिति पर करीबी नजर रखते हुए अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. विदेश मंत्रालय (MEA) ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह ईरान और इज़राइल दोनों देशों में मौजूद भारतीय नागरिकों, खासतौर पर छात्रों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है. MEA ने बताया कि तेहरान स्थित भारतीय दूतावास लगातार स्थानीय सुरक्षा स्थिति की निगरानी कर रहा है और ईरान में रह रहे भारतीय छात्रों के संपर्क में है. मंत्रालय की ओर से बताया गया है – ‘हम सुरक्षा हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं और ईरान में भारतीय नागरिकों, खासकर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रहे हैं.’

ईरान-इजरायल जंग: ईरानी मिसाइल हमले से कितनी तबाही?  Israel-Iran War Live Updates: इजराइल की आपातकालीन सेवा के मगेन डेविड एडोम ने बताया कि सेंट्रल इजराइल में चार स्थानों पर हुए मिसाइल हमलों में तीन और लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र 70 वर्ष के आसपास थी. इसके साथ ही ईरान द्वारा पिछले शुक्रवार से शुरू किए गए हमलों के बाद से अब तक इज़राइल में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक MDA ने बताया कि हमलों में 74 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ईरान-इजरायल तनाव: इजरायल ने उड़ाया फोर्डे न्यूक्लियर साइट Israel-Iran War Live Updates: सोमवार सुबह ईरान की फोर्डो परमाणु साइट के पास जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. ये धमाके कोम शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुए, जिससे आस-पास के इलाकों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 2.5 मापी गई है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि इज़रायल के मिसाइल हमले के बाद परमाणु सुविधा क्षेत्र में हुए विस्फोटों के चलते ज़मीन में कंपन आया. इससे फोर्डो न्यूक्लियर साइट के बड़े नुकसान का अंदेशा ज़ाहिर किया जा रहा है, हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ईरान-इजरायल युद्ध: पाकिस्तान भी युद्ध में कूदा Israel-Iran War Live Updates: ईरानी अधिकारी ने बड़ा दावा किया है कि अगर इजरायल ने ईरान के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से इजरायल पर परमाणु हमला हो सकता है. ये दावा ईरान के शीर्ष अधिकारी मोहसेन रजई ने किया है. रविवार को ईरानी स्टेट टेलीविजन पर रजई ने इजरायल की ओर से न्यूक्लियर अटैक के खतरे पर जवाब देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की ओर से इजरायल पर परमाणु हथियारों से हमला होगा. पाकिस्तान ने इजरायल के हमलों की कड़ी आलोचना करते हुए ईरान को समर्थन दिया है.
इजरायल-ईरान तनाव: खामनेई की हत्या की ओर नेतन्याहू का इशारा Israel-Iran War Live Updates: ईरान की ओर से इजरायल पर 100 मिसाइलों की बारिश की गई. ईरानी मिसाइलों के हमले को लेकर इजरायली रक्षा विभाग ने कहा है कि वो नागरिकों को निशाना बनाकर हमला कर रहे हैं, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इजरायल के पीएम ने सीधे तौर पर कहा है कि उन्हें युद्ध में जो भी करना पड़ेगा, वे करेंगे. उनका इशारा ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई की ओर था.
इजरायल-ईरान जंग: हाइफा पावर प्लांट पर हमला Israel-Iran War Live Updates: रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों के ज़रिये हुए ताज़ा हमले में हाइफा पावर प्लांट को निशाना बनाया है. इस हमले के दौरान मिले धमाकेदार Visuals वायरल हो रहे हैं, जिनमें प्लांट पर गिरती मिसाइलों की तस्वीरें साफ दिख रही हैं. उधर ईरान की पुलिस ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के दो एजेंट्स को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास 200 किलोग्राम विस्फोटक और 23 ड्रोन थे.
homeworld ईरान में होने जा रहा कुछ बड़ा? अमेर‍िका ने F-22 और F-35 फाइटर जेट भेजे