Chhaava Box Office Day 41: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है ‘छावा’, Sikandar के आने से पहले हुई चांदी

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म छावा सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे करने से बस कुछ ही दूर है लेकिन विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की मूवी का क्रेज लोगों में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज के 40 दिन तक करोड़ों में कमाई करने वाली छावा ने सिकंदर के थिएटर में आने से तीन दिन पहले एक और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दर्शकों में भले ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ देखने की बेकरारी कितनी भी हो, लेकिन इस बीच विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की बीते महीने रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ (Chhaava Collection) का क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। 14 फरवरी 2025 में रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजन की ऐतिहासिक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 41 दिन बुधवार को पूरे हो चुके हैं। हालांकि, विक्की कौशल की ये फिल्म सिंहासन छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। 

छावा एक महीना बीत जाने के बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है। मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने वाली छावा ने बुधवार को कितना बिजनेस किया और ‘सिकंदर’ के खुमार के बीच अब विक्की कौशल की फिल्म कौन सा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल: 

बुधवार को छावा के खाते में आए इतने करोड़ रुपए

छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी बताती छावा के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने हिंदी के अलावा साउथ ऑडियंस के लिए तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया। खास बात ये है कि वहां पर भी फिल्म का रिस्पांस काफी अच्छा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत करने वाली छावा पर 41वें दिन भी खूब नोट बरसे। 

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 40: छावा ने बदल दिया बॉक्स ऑफिस का गणित, निशाने पर आई सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
मंगलवार को 1.40 करोड़ के आसपास की हिंदी भाषा और 10 लाख की तेलुगु में कमाई करने वाली मूवी ने बुधवार को सिंगल डे पर भी शानदार प्रदर्शन किया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 41वें दिन सिंगल डे पर मूवी ने हिंदी में 1.29 और तेलुगु भाषा में 10 लाख का ही बिजनेस किया है। हिंदी में छावा का टोटल कलेक्शन 571.94 करोड़ कमा लिए हैं, जबकि तेलुगु में फिल्म की कमाई 15.7 करोड़ तक हुई है। 
chhaava box office day 41

Photo Credit- Instagram 

सिकंदर के आने से पहले कौन सा रिकॉर्ड बनाएगी ‘छावा’? 

सब जानते हैं कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उसके बाद विक्की कौशल की छावा के खाते में हर दिन कितने करोड़ आएंगे ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले ही छावा एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुट गई है। छावा जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब वाली फिल्म बन जाएगी।
chhaava box office day 41\

Photo Credit- Instagram

हिंदी और तेलुगु दोनों ही भाषाओं को मिलाकर छावा का कलेक्शन इंडिया में फिलहाल 587.64 करोड़ तक पहुंचा है। अब इस फिल्म को 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 13 करोड़ चाहिए।41वें दिन भी जिस तरह से फिल्म का क्रेज है, उसे देखते हुए ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि कछुए की चाल चलकर ही सही, छावा एक और रिकॉर्ड बना ही लेगी। वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई  789.65करोड़ तक पहुंच गई है। 
यह भी पढ़ें: Chhaava Collection Day 37: अभी जारी है ‘छावा’ का तांडव! बॉक्स ऑफिस पर लगाई ऊंची छलांग; पुष्पा 2 पड़ गई पस्त

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link