Bihar Chunav 2025 Live: महागठबंधन ने बनाया बड़ा प्लान, रक्षाबंधन के बाद तेजस्वी और राहुल करेंगे अगस्त क्रां...
उधर बिहार में मतदाता सूची को लेकर भी हलचल है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन अगर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बड़े पैमाने पर नाम हटाए जाते हैं, तो कोर्ट हस्तक्षेप करेगा. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने इस मुद्दे पर 12 और 13 अगस्त को सुनवाई करने की बात कही है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और प्रशांत भूषण ने याचिकाकर्ता की ओर से कहा कि 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट लिस्ट से कई लोगों को जानबूझकर बाहर किया जा रहा है, जिससे वे वोट डालने के अधिकार से वंचित हो सकते हैं. हटाए गए मुंगेर जिलाधिकारी अरविंद वर्मा नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंगेर के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को हटा दिया है. अब अरविंद वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहेंगे. उनकी जगह निखिल धनराज निप्पानीकर मुंगेर के नए जिलाधिकारी होंगे.
बिहार में बीजेपी-जेडीयू ने चला 70 प्लस का फॉर्मूला तो इतने मौजूदा विधायक होंगे बाहर
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में वापसी के लिए नीतीश कुमार पूरी तैयारी में जुटे हैं. हालांकि, अभी नीतीश और बीजेपी के बीच भले ही सीट शेयरिंग की बात पक्की नहीं हुई है लेकिन, अगर सीट बंटवारे में 70 प्लस का फॉर्मूला तय होता है तो दोनों पार्टियों के मौजूदा 9 विधायकों का पत्ता कटना तय है. दरअसल, बीजेपी पहले से ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं को टिकट न देने की रणनीति अपनाती रही है. माना जा रहा है कि इस बार जेडीयू भी इसी फॉर्मूले पर काम कर सकती है. 70 प्लस फॉर्मूले का एक बड़ा कारण बिहार की अन्य पार्टियों का दबाव भी माना जा रहा है. इधर एनडीए के ही सहयोगी चिराग युवाओं को लेकर दांव खेल रहे हैं तो दूसरी तरफ जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी राजनीति भी फिलहाल युवाओं के इर्द-गिर्द ही है.
जेडीयू नेता अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुए.
रक्षाबंधन के बाद तेजस्वी और राहुल करेंगे क्रांति, बिहार की सड़कों पर होगा महागठबंधन महागठबंधन की PC शुरू है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई है. उन्होंने बिहार सरकार के हिसाब न दे पाने से जुड़ी CAG की एक रिपोर्ट को लेकर सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं. पिछले दस दिनों में बिहार में सौ के करीब हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हम लोग जनता के बीच जाएंगे. इसे लेकर आज बैठक में चर्चा हुई है.
तेजस्वी यादव ने कहा, “ राखी के बाद हम महागठबंधन के सभी बड़े नेता जो राष्ट्र स्तर के नेता हैं जनता के बीच जाएंगे मैं खुद भी जनता के बीच जाऊंगा. “ उन्होंने कहा कि तरीख और रूट कुछ दिनों के बाद बता दिया जाएगा. राखी के बाद जनता के बीच सभा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. लगातार उनसे बातचीत हो रही है. आने वाला महीना अगस्त है और हम लोग अगस्त क्रांति करेंगे. इस सरकार ने बिहार को बदहाल कर दिया है. बेरोजगारी में और पलायन में बिहार सबसे आगे है.
“तेजस्वी की सभी बातों का समर्थन करती है कांग्रेस”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस तेजस्वी यादव की सभी बातों का समर्थन करती है. अगस्त का महीना क्रांति का महीना होगा. जनता की लड़ाई हम लोग लड़ेंगे.
बीमा भारती से EOU कार्यालय में हुई पूछताछ
पूर्व विधायक बीमा भारती से EOU कार्यालय में पूछताछ हुई है . बीमा ने बयान दिया है कि उन्होंने हर एक सवाल का जवाब दिया है . उन्होंने बताया कि उनसे काफ़ी सवाल किए गए और लगभग 3 घंटे पूछताछ चली . अपनी सफाई में बीमा भारती ने कहा , “ मैं ग़लत नहीं हू ं मुझे फ ं साया गया है. साज़िश के तहत झूठा मुक़दमा किया गया है. नीतीश सरकार को अस्थिर करने का काम मैंने नहीं किया. पहली नोटिस मुझे समय से नहीं मिली थी. 21 जुलाई की शाम मुझे पहला नोटिस मिला . मैंने टीवी में देखा तो ख़ुद फ़ोन की और बोली की मुझे समय से नोटिस नहीं मिली थी. “
Bihar Chunav: VIP को झटका! प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चंद्रवंशी JDU में हुए शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चंद्रवंशी ने VIP से इस्तीफा दे दिया है और जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए हैं. पटना में आयोजित एक मिलन समारोह के दौरान जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जेडीयू नेता धर्मेंद्र चंद्रवंशी, एमएलसी संजय गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. पार्टी में शामिल होने के बाद राकेश चंद्रवंशी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जेडीयू में आए हैं.
Bihar Chunav: आवासीय प्रमाण पत्र में गड़बड़ी को लेकर सियासत आवासीय प्रमाण पत्र में गड़बड़ी को लेकर सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रमाण पत्र में जानबूझकर गड़बड़ी की गई है ताकि राज्य में भ्रम फैलाया जा सके और सरकार को बदनाम किया जा सके.
पूर्व विधायक बीमा भारती से पूछताछ
पूर्व विधायक बीमा भारती आज आर्थिक अपराध इकाई ( EOU) के कार्यालय पहुंचीं. उन पर नीतीश सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल होने का आरोप है. EOU की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. दूसरी नोटिस मिलने के बाद बीमा भारती अपना पक्ष रखने और EOU के सवालों का जवाब देने के लिए पेश हुई हैं.
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी के आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक शुरू बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की अहम बैठक शुरू हो गई है, जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल हैं. महागठबंधन समन्वय समिति के सभी सदस्य भी इस बैठक में मौजूद हैं.
Bihar Chunav: नीतीश ने विकास कार्यों का लिया जायजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक जहानाबाद पहुंचे. उन्होंने मखदुमपुर प्रखंड के बानावार इलाके का दौरा किया और वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आईएएस दीपक कुमार भी मौजूद थे. मौके पर मुख्यमंत्री ने जेडीयू नेताओं से कुछ देर बातचीत की और स्थानीय समस्याओं की जानकारी भी ली
Nitish Kumar News: CM का जहानाबाद दौरा मुख्यमंत्री आज जहानाबाद के लिए रवाना हुए. वे वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. इस दौरे के दौरान स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी और ज़मीनी हालात का जायज़ा लिया जाएगा.
Bihar Chunav: नीतीश ने खोल दिए खजाने… नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में कई ऐसी घोषणाएं की हैं जिनका सीधा फायदा बिहार की आम जनता को मिल रहा है. सबसे पहले, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे करीब 60 लाख परिवारों को मदद मिली है. अब वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को हर महीने 1,100 रुपये मिलेंगे . इसके अलावा , आशा कार्यकर्ताओं को 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसBला लिया गया है. इससे लगभग 80,000 आशा कार्यकर्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. पढ़िए हमारी Analysis…
चुप्पेचाप सियासी वार! नीतीश की ‘खामोश रणनीति’ तेजस्वी के दांव पर पड़ रही भारी, बिना शोर-शराबे पलट दिया चुनावी खेल!
Bihar Assembly Election: मुकेश सहनी को एनडीए में आने का ऑफर
बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री और हम ( सेक्युलर ) पार्टी के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने विकासशील इंसान पार्टी ( VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को एनडीए में शामिल होने का खुला न्योता दिया है. संतोष सुमन ने कहा , “ मुकेश सहनी का अब महागठबंधन से मन भर गया है. उनका समाज एनडीए की विचारधारा के करीब है, इसलिए उन्हें भी एनडीए में आ जाना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश सहनी और उनके समाज को आगे बढ़ाने का काम केवल एनडीए ही कर सकती है. अगर वो आना चाहते हैं, तो एनडीए में उनका स्वागत किया जाना चाहिए.
Asha Worker: स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम नीतीश को कहा धन्यवाद, आशा-ममता कार्यकर्ताओं को मिला तोहफा
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांगें अब पूरी हो गई हैं. सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार रुपये प्रति माह कर दी है. वहीं, ममता कार्यकर्ताओं को अब हर डिलीवरी पर 300 की जगह 600 रुपये मिलेंगे. मंत्री मंगल पांडेय ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे इन स्वास्थ्य कर्मियों का आत्मविश्वास और काम करने की क्षमता दोनों बढ़ेगी.
Bihar Chunav: महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की अहम बैठक आज
महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक आज दोपहर 1 बजे से बुलाई गई है. बैठक में सीट बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, इसलिए यह राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान बैठक में शिरकत करेंगे. वहीं, मुकेश सहनी पटना में मौजूद नहीं हैं, इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.
Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव बोले- नीतीश सरकार हमारी नीतियों की नकल कर रही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब वह स्वास्थ्य मंत्री थे, तब आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. यह प्रक्रिया आखिरी चरण में थी, लेकिन तभी सरकार पलट गई. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मौजूदा एनडीए सरकार ने इस फैसले को दो साल तक रोककर रखा और अब जब दबाव बढ़ा, तो उन्हें हमारी इस मांग को मानना पड़ा. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी मांग नहीं मानी.
मैंने 17 महीने स्वास्थ्य मंत्री रहते आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू दी थी जो अंतिम स्टेज में थी लेकिन तब तक सरकार और मुख्यमंत्री आदतन पलटी मार गए। ये निकम्मी एनडीए सरकार उस पर भी दो साल से कुंडली मार कर बैठी रही। अब आखिरकार इन्हें आशा एवं… pic.twitter.com/32vtv37mMD — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 30, 2025
Bihar Chunav: नीतीश सरकार का एक और तोहफा आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में हुई बढ़ोतरी को लेकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी डिटेल शेयर की है
आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में हुई बढ़ोतरी ! आशा और ममता कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के द्वारा उनके मानदेय में वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री जी ने आशा कार्यकर्ताओं को अब ₹1000 की जगह ₹3000 प्रतिमाह और ममता कार्यकर्ताओं… pic.twitter.com/IDIyqWVsSX — Samrat Choudhary (@samrat4bjp) July 30, 2025
Nitish Kumar News: आशा और ममता कार्यकर्ताओं को अब ज़्यादा पैसे मिलेंगे!
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की सेहत सुधारने के लिए एक ज़रूरी कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं को अब पहले से काफी ज़्यादा पैसे (प्रोत्साहन राशि) मिलेंगे. इस फैसले से गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को और तेज़ी मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर यह खुशखबरी दी है.
नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में… — Nitish Kumar (@NitishKumar) July 30, 2025
Mahagathbandhan: आज की बैठक में CM चेहरा तय हो सकता है!
आज होने वाली महागठबंधन की यह बैठक बहुत ज़रूरी मानी जा रही है, क्योंकि इसमें महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री ( CM) का चेहरा कौन होगा, इस पर फैसला हो सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं . महागठबंधन हो या NDA, सब अपना-अपना दम लगा रहे हैं. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.