ChatGPT Down: Ghibli इमेज को लेकर लोगों की ऐसी दीवानगी, चैट जीपीटी तक हो गया डाउन; अब क्या करेंगे सैम आल्टमैन
नीचे चैट: ओपनएआई कंपनी का एआई प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी रविवार को पूरी दुनिया में डाउन हो गया। चैटजीपीटी को एक्सेस करने में यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे की वजह बनी इसकी नई Studio Ghibli स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर का जबरदस्त तौर पर फेमस होना। यूजर्स को एरर का मैसेज दिखाई दे रहा था।
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 294 यूजर्स ने ओपनएआई की सेवा में परेशानी के बारे में बताया था। इसमें 53 फीसदी समस्याएं चैटजीपीटी से संबंधित थी। ओपन एआई ने ऑफिशियल तौर पर यह मान लिया है और लिखा कि हम इस समय समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लगभग 30 मिनट बाद OpenAI ने कहा कि सभी ChatGPT सेवाएं पूरी तरह से ठीक हो गई हैं।
OpenAI ने नया फीचर लॉन्च किया
ओपनएआई ने हाल ही में एक नया इमेज जनरेशन फीचर लॉन्च किया है। यह जापान के फेमस एनिमेशन स्टूडियो Ghibli के अंदाज में इमेज बनाने की सुविधा देता है। इस फीचर के आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की संख्या में अचानक से इजाफा हो गया। इसके कारण सर्वर पर काफी बोझ बढ़ गया। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘क्या आप सब प्लीज इमेज जनरेट करना थोड़ा कम कर सकते हैं? हमारी टीम को नींद चाहिए।’ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से इसके जीपीयू पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह इमेज को जनरेट करने की संख्या को सीमित करेंगे। ताकि, इसके दबाव को कम किया जा सके।
क्या है इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा Ghibli Trend
आखिर ये Ghibli क्या है?
अब हम Ghibli को आसान भाषा में समझने की बात करें तो इसको अलग-अलग संदर्भों में देखा जा सकता है। यह सबसे ज्यादा Studio Ghibli की वजह से ज्यादा फेमस हो गया है। Studio Ghibli जापान का बेहद ही फेमस एनीमेशन स्टूडियो है। इसको आम तौर पर जापान का डिजनी भी कहा जाता है। यह स्टूडियो काफी बेहतरीन एनीमेशन फिल्में बना चुका है। घिबली शब्द केवल एनीमेशन के स्टूडियो तक ही सिमट कर नहीं रह जाता है। यह एक इटैलियन शब्द है। इसका अर्थ गर्म और तेज हवाएं होता है। इटली ने इस शब्द का इस्तेमाल सैना के विमानों के नाम देने के लिए भी किया था। पढ़ें पूरी खबर…
ChatGPT Down: Ghibli इमेज को लेकर लोगों की ऐसी दीवानगी, चैट जीपीटी तक हो गया डाउन; अब क्या करेंगे सैम आल्टमैन
ChatGPT Down: ओपनएआई ने हाल ही में एक नया इमेज जनरेशन फीचर लॉन्च किया है। यह जापान के फेमस एनिमेशन स्टूडियो Ghibli के अंदाज में इमेज बनाने की सुविधा देता है।
हमें फॉलो करें

नीचे चैट: ओपनएआई कंपनी का एआई प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी रविवार को पूरी दुनिया में डाउन हो गया। चैटजीपीटी को एक्सेस करने में यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे की वजह बनी इसकी नई Studio Ghibli स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर का जबरदस्त तौर पर फेमस होना। यूजर्स को एरर का मैसेज दिखाई दे रहा था।
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 294 यूजर्स ने ओपनएआई की सेवा में परेशानी के बारे में बताया था। इसमें 53 फीसदी समस्याएं चैटजीपीटी से संबंधित थी। ओपन एआई ने ऑफिशियल तौर पर यह मान लिया है और लिखा कि हम इस समय समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लगभग 30 मिनट बाद OpenAI ने कहा कि सभी ChatGPT सेवाएं पूरी तरह से ठीक हो गई हैं।
OpenAI ने नया फीचर लॉन्च किया
ओपनएआई ने हाल ही में एक नया इमेज जनरेशन फीचर लॉन्च किया है। यह जापान के फेमस एनिमेशन स्टूडियो Ghibli के अंदाज में इमेज बनाने की सुविधा देता है। इस फीचर के आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की संख्या में अचानक से इजाफा हो गया। इसके कारण सर्वर पर काफी बोझ बढ़ गया। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘क्या आप सब प्लीज इमेज जनरेट करना थोड़ा कम कर सकते हैं? हमारी टीम को नींद चाहिए।’ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से इसके जीपीयू पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह इमेज को जनरेट करने की संख्या को सीमित करेंगे। ताकि, इसके दबाव को कम किया जा सके।
क्या है इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा Ghibli Trend
आखिर ये Ghibli क्या है?
अब हम Ghibli को आसान भाषा में समझने की बात करें तो इसको अलग-अलग संदर्भों में देखा जा सकता है। यह सबसे ज्यादा Studio Ghibli की वजह से ज्यादा फेमस हो गया है। Studio Ghibli जापान का बेहद ही फेमस एनीमेशन स्टूडियो है। इसको आम तौर पर जापान का डिजनी भी कहा जाता है। यह स्टूडियो काफी बेहतरीन एनीमेशन फिल्में बना चुका है। घिबली शब्द केवल एनीमेशन के स्टूडियो तक ही सिमट कर नहीं रह जाता है। यह एक इटैलियन शब्द है। इसका अर्थ गर्म और तेज हवाएं होता है। इटली ने इस शब्द का इस्तेमाल सैना के विमानों के नाम देने के लिए भी किया था। पढ़ें पूरी खबर…
। घीबली (टी) ओपनएआई
Source link