ChatGPT Down: Ghibli इमेज को लेकर लोगों की ऐसी दीवानगी, चैट जीपीटी तक हो गया डाउन; अब क्या करेंगे सैम आल्टमैन

नीचे चैट: ओपनएआई कंपनी का एआई प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी रविवार को पूरी दुनिया में डाउन हो गया। चैटजीपीटी को एक्सेस करने में यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे की वजह बनी इसकी नई Studio Ghibli स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर का जबरदस्त तौर पर फेमस होना। यूजर्स को एरर का मैसेज दिखाई दे रहा था।

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 294 यूजर्स ने ओपनएआई की सेवा में परेशानी के बारे में बताया था। इसमें 53 फीसदी समस्याएं चैटजीपीटी से संबंधित थी। ओपन एआई ने ऑफिशियल तौर पर यह मान लिया है और लिखा कि हम इस समय समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लगभग 30 मिनट बाद OpenAI ने कहा कि सभी ChatGPT सेवाएं पूरी तरह से ठीक हो गई हैं।

OpenAI ने नया फीचर लॉन्च किया

ओपनएआई ने हाल ही में एक नया इमेज जनरेशन फीचर लॉन्च किया है। यह जापान के फेमस एनिमेशन स्टूडियो Ghibli के अंदाज में इमेज बनाने की सुविधा देता है। इस फीचर के आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की संख्या में अचानक से इजाफा हो गया। इसके कारण सर्वर पर काफी बोझ बढ़ गया। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘क्या आप सब प्लीज इमेज जनरेट करना थोड़ा कम कर सकते हैं? हमारी टीम को नींद चाहिए।’ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से इसके जीपीयू पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह इमेज को जनरेट करने की संख्या को सीमित करेंगे। ताकि, इसके दबाव को कम किया जा सके।

क्या है इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा Ghibli Trend

आखिर ये Ghibli क्या है?

अब हम Ghibli को आसान भाषा में समझने की बात करें तो इसको अलग-अलग संदर्भों में देखा जा सकता है। यह सबसे ज्यादा Studio Ghibli की वजह से ज्यादा फेमस हो गया है। Studio Ghibli जापान का बेहद ही फेमस एनीमेशन स्टूडियो है। इसको आम तौर पर जापान का डिजनी भी कहा जाता है। यह स्टूडियो काफी बेहतरीन एनीमेशन फिल्में बना चुका है। घिबली शब्द केवल एनीमेशन के स्टूडियो तक ही सिमट कर नहीं रह जाता है। यह एक इटैलियन शब्द है। इसका अर्थ गर्म और तेज हवाएं होता है। इटली ने इस शब्द का इस्तेमाल सैना के विमानों के नाम देने के लिए भी किया था। पढ़ें पूरी खबर…

ChatGPT Down: Ghibli इमेज को लेकर लोगों की ऐसी दीवानगी, चैट जीपीटी तक हो गया डाउन; अब क्या करेंगे सैम आल्टमैन

ChatGPT Down: ओपनएआई ने हाल ही में एक नया इमेज जनरेशन फीचर लॉन्च किया है। यह जापान के फेमस एनिमेशन स्टूडियो Ghibli के अंदाज में इमेज बनाने की सुविधा देता है।

नई दिल्ली

हमें फॉलो करें

घिबली स्टाइल हिस्ट्री, चैटगिप्ट 4o, चैटगिप्ट एआई, चैटिंग डाउन,
Ghibli इमेज। (इमेज-एक्स)

नीचे चैट: ओपनएआई कंपनी का एआई प्लेटफॉर्म चैटजीपीटी रविवार को पूरी दुनिया में डाउन हो गया। चैटजीपीटी को एक्सेस करने में यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे की वजह बनी इसकी नई Studio Ghibli स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर का जबरदस्त तौर पर फेमस होना। यूजर्स को एरर का मैसेज दिखाई दे रहा था।

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 294 यूजर्स ने ओपनएआई की सेवा में परेशानी के बारे में बताया था। इसमें 53 फीसदी समस्याएं चैटजीपीटी से संबंधित थी। ओपन एआई ने ऑफिशियल तौर पर यह मान लिया है और लिखा कि हम इस समय समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लगभग 30 मिनट बाद OpenAI ने कहा कि सभी ChatGPT सेवाएं पूरी तरह से ठीक हो गई हैं।

OpenAI ने नया फीचर लॉन्च किया

ओपनएआई ने हाल ही में एक नया इमेज जनरेशन फीचर लॉन्च किया है। यह जापान के फेमस एनिमेशन स्टूडियो Ghibli के अंदाज में इमेज बनाने की सुविधा देता है। इस फीचर के आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की संख्या में अचानक से इजाफा हो गया। इसके कारण सर्वर पर काफी बोझ बढ़ गया। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘क्या आप सब प्लीज इमेज जनरेट करना थोड़ा कम कर सकते हैं? हमारी टीम को नींद चाहिए।’ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से इसके जीपीयू पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह इमेज को जनरेट करने की संख्या को सीमित करेंगे। ताकि, इसके दबाव को कम किया जा सके।

क्या है इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा Ghibli Trend

आखिर ये Ghibli क्या है?

अब हम Ghibli को आसान भाषा में समझने की बात करें तो इसको अलग-अलग संदर्भों में देखा जा सकता है। यह सबसे ज्यादा Studio Ghibli की वजह से ज्यादा फेमस हो गया है। Studio Ghibli जापान का बेहद ही फेमस एनीमेशन स्टूडियो है। इसको आम तौर पर जापान का डिजनी भी कहा जाता है। यह स्टूडियो काफी बेहतरीन एनीमेशन फिल्में बना चुका है। घिबली शब्द केवल एनीमेशन के स्टूडियो तक ही सिमट कर नहीं रह जाता है। यह एक इटैलियन शब्द है। इसका अर्थ गर्म और तेज हवाएं होता है। इटली ने इस शब्द का इस्तेमाल सैना के विमानों के नाम देने के लिए भी किया था। पढ़ें पूरी खबर…

विषयचटपटेनैई
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेक्नोलॉजी समाचार (Technology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
पहले प्रकाशित: 30-03-2025 20:18 पर है

। घीबली (टी) ओपनएआई

Source link

This page is served from the static folder and not from the database.

زر الذهاب إلى الأعلى