बरेली में आला हजरत के उर्स के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर को विभिन्न जोन में बांटकर 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है और बाहरी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। डीएम और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जागरण संवाददाता, बरेली। आला हजरत के उर्स पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। पूरे उर्स में नौ कंपनी पीएसी के साथ ही 2500 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनकी ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई जागएी। इस फोर्स में दो हजार से अधिक अन्य जिलों से बुलाई गई हैं। देहात की फोर्स को आपात स्थिति के लिए रिजर्व में रखा गया है। जिससे अचानक जरूरत पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जा सके। डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों के साथ बैठक करके सभी मजिस्ट्रेट को जरूरी निर्देश दिए। 3 ड्रोन टीम के साथ 2000 से अधिक अन्य जिलों के पुलिसकर्मियों पर जिम्मेदारी एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि उर्स को लेकर शहर को चार सुपर जोन, आठ जोन व 29 सेक्टर में बांटा गया है। 16 जोनल मजिस्ट्रेट, 28 मजिस्ट्रेट व 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए बाहर से भी चार एडिशन एसपी, 12 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 250 दारोगा, 1350 हेड कॉस्टेबल व कांस्टेबल और 150 महिला कॉस्टेबल के साथ ही 25 ट्रैफिक इंस्पेक्टर और 150 ट्रैफिक कॉस्टेबलों को भी बुलाया गया है। शिफ्ट में लगेगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पहली शिफ्ट में एक हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी और दूसरी शिफ्ट में भी एक हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी का रोस्टर तैयार कर ब्रीफिंग कर दी गई है। जिससे किसी भी तरह से ला-एंड-आर्डर की समस्या न हो। वहीं, डीएम ने कहा कि सभी लोग अपने ड्यूटी प्वाइंट को अनिवार्य रूप से देख लें। यदि किसी मजिस्ट्रेट को समस्या आती है तो कंट्रोल रूम नंबर 5812428183 या 5812422202 पर काल करके जानकारी दें सकता है। सभी अधिकारी भ्रमणशील रहें। गंगा महारानी शोभायात्रा भी चुनौती डीएम ने कहा कि उर्स में लाखों अकीदतमंद आते हैं, जबकि मां गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में पहला मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी तब तक न छोड़े, जब तक दूसरा मजिस्ट्रेट आ न जाए। आयोजन में जो भी बैनर आदि लगे हों, वे ऊंचाई पर रहें, जिससे वो शोभायात्रा में व्यवधान न हो। एसडीएम व बीडीओ को गोशालाओं का निरीक्षण लगातार करते रहने व व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, परियोजना निदेशक डीआरडीए , डीसी मनरेगा, एसडीएम व नामित मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। यह रहेगा रूट डायवर्जन उर्स को लेकर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। उर्स स्थल के आसपास के 10 स्कूल भी तीनों दिन बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। आखिरी दिन सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा उर्स के दौरान सभी रोडवेज बसों का संचालन सेटेलाइट बस अड्डे से किया जाएगा। बता दें कि शहर में 18 अगस्त से 20 अगस्त तक आला हजरत का उर्स मनाया जाना है। शहर में यहां पर रहेंगे सभी वाहन प्रतिबंधित भीड़ बढ़ने पर 19 अगस्त को सुबह आठ बजे से उर्स की समाप्ति तक सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, आटो, ई-रिक्शा को ईसाइयों की पुलिया, गांधी उद्यन, चौकी चौराहा, चौपुला चौराहा, मिनी बाइपास, इज्जत नगर तिराहा, कुदेशिया अंडरपास, अशोक नगर तिराहा, सूद धर्म कांटा, मूर्ति नर्सिंग होम तिराहा, श्यामगंज चौराहे से पटेल चौक, नावल्टी चौराहा, कुतुबखाना, इस्लामिया, किला क्रासिंग, कोहाड़ापीर की तरफ प्रतिबंधित किया जाएगा। शहर में इन रास्तों का प्रयोग कर पहुंचे गंतव्य तक उर्स के दौरान 19 और 20 अगस्त को सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, ई रिक्शा, ऑटो गांधी उद्यान से अक्षर विहार तिराहे से सर्किट हाउस चौराहे से कचहरी तिराहा से जंक्शन तिराहा तक जा सकेंगे व इसी मार्ग से वापस आ सकेंगे। इज्जत नगर तिराहे से कुदेशिया फ्लाईओवर से अशोक नगर तिराहे से सूद धर्म कांटा से ईंट पजाया होकर गांधी उद्यान की तरफ जा सकेंगे। इसी प्रकार शाहजहांपुर रोड व पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा सेटेलाइट से बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर, 100 फुटा पूर्वी से डेलापीर से डीडी पुरम, राजेन्द्र नगर व स्टेडियम की तरफ जा सकेंगे। बाहर से आने वाले वाहन यहां से निकलेंगे झुमका तिराहा रोड नंबर-एक परसाखेडा, बिलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर गांव, नवदिया झादा, इंवर्टिस तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर गेट, बुखारा मोड, रामगंगा तिराहा से सभी प्रकार के वाहन शहर नहीं आ सकेंगे। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है, वह झुमका तिराहा, परसाखेडा रोड नंबर दो, तीन व चार से परसाखेडा औद्योगिक केंद्र आ सकेंगे। दिल्ली, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको लखनऊ जाना है, झुमका तिराहे से बिलवा, विलयधाम, बडा बाइपास से फरीदपुर होकर जा सकेंगे एवं जिन भारी वाहनों को लखनऊ से दिल्ली जाना है वह इसी मार्ग से जा सकेंगे। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बदायूं जाना है, वह झुमका तिराहे, विलवा, विलयधाम, फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड से दातागंज, देवचरा होकर जा सकेंगे। इसी प्रकार बदायूं की तरफ से बरेली की तरफ आने वाले भारी वाहन जिनको दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत व लखनऊ की तरफ जाना है, वह देवचरा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से बडा बाइपास से जा सकेंगे। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिनको बदायूं जाना है वह बिलवा, विलयधाम, इंवर्टिस तिराहा, फतेहगंज पूर्वी से दातागंज होकर जा सकेंगे व इसी मार्ग से वापस जाएंगे। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड से आने वाली रोडवेज बसें झुमका से बड़ा बाइपास होकर इंवर्टिस तिराहे से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आएंगी व इसी मार्ग से वापस जाएंगी। बदायूं की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिनको बरेली आना है वह देवचरा चौराहे से दातागंज से फतेहगंज पूर्वी से फरीदपुर, इंवर्टिस तिराहा होकर सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी। 50 इंस्पेक्टर, 150 दारोगा और 350 सिपाही की लगी ड्यूटी, देहात की फोर्स रिजर्व एसएसपी ने बताया कि शहर में जन्माष्टमी के कार्यक्रम को लेकर जिले की कम ही फोर्स को लिया गया है। उर्स में जिले से चार एडिशन एसपी, आठ सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 150 दारोगा और 150 सिपाहियों को लगाया गया है। बाकी सभी थाना क्षेत्रों को आदेशित किया गया है कि जहां भी उन्हें फोर्स की जरूरत हो वह अपने संबंधित थाने से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सभी फोर्स दो शिफ्टों में काम करेगी।
This page is served from the static folder and not from the database.