Bihar Chunav 2025 LIVE: राहुल गांधी का केंद्र और EC बड़ा निशाना, कहा-संविधान और भारत माता पर हमला नहीं करने...
Last Updated: August 18, 2025, 22:08 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार जारी है. विपक्षी नेताओं का काफिला आज गयाजी पहुंचने वाला है. जहां शाम को जनता को संबोधित करेंगे. बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट. (फोटो साभारः X – Tejashwi yadav)
Bihar Chunav 2025 LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में वोट चोरी लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को देश की आत्मा से जोड़ते हुए कहा कि यह केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि भारत माता की रक्षा की लड़ाई है. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा, “वोट चोरी संविधान पर आक्रमण है. हिंदुस्तान की आत्मा पर आक्रमण है. वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह न तो मोदी और न ही चुनाव आयोग को संविधान और भारत माता पर हमला करने देंगे.
बिहार की राजनीति में ‘ जननायक ’ का खिताब नया विवाद खड़ा कर रहा है. जेडीयू सांसद संजय झा ने राहुल गांधी को जननायक कहे जाने पर कड़ा एतराज जताया था. अब कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि “राहुल गांधी जनता के असली मुद्दों को उठाते हैं, वही आज के दौर के जननायक हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर का सम्मान जेडीयू और बीजेपी से कहीं ज्यादा किया है. राहुल गांधी को ‘ जननायक ’ कहे जाने पर बिहार की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है. जदयू ने इस पर सवाल उठाया तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला.
बिहार की सियासत में ‘वोट चोरी’ को लेकर घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने औरंगाबाद में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि BJP और चुनाव आयोग मिलकर गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट चुराने की साजिश कर रहे हैं. राहुल गांधी के मुताबिक, यह सीधा-सीधा संविधान और लोकतांत्रिक हक़ों से खिलवाड़ है. राहुल गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि गरीबों और वंचित वर्गों के अधिकार की लड़ाई है. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन ‘वोट चोरी’ को हर हाल में रोकेगा और लोगों के संवैधानिक हक की रक्षा करेगा. इस दौरान उनके तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य भी साथ थे.
बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन है. उन्होंने आज सूर्य मंदिर में मत्था टेका, जिसके बाद उनका काफिला गयाजी में जाकर रुकेगा. जहां शाम को जनता को संबोधित करेंगे. शहर-शहर में कार्यकर्ता उनके काफिले का स्वागत कर रहे हैं. उधर, चुनाव आयोग के समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि इसमें माफी मांगने का कोई सवाल है क्योंकि अगर नेता प्रतिपक्ष को लगता है कि वोट चोरी हो रहे हैं तो चुनाव आयोग को सबूत लेकर आना चाहिए कि ऐसा नहीं हो रहा है. अखिलेश यादव ने 18 हज़ार ऐसे मतदाताओं के हलफ़नामे भी दिए हैं जिनके नाम कट गए या जो चुनाव आयोग की खामियों की वजह से वोट नहीं दे पाए, ऐसे में हलफ़नामे के बावजूद प्रेस में आकर झूठ बोलना अपने आप में एक प्रश्नचिह्न खड़ा करता है.
बिहार में विधानसभा चुनाव पहले सियासी उबाल है. विपक्ष एकजुट होकर एनडीए को हराने की पुरजोर कोशिश में जुटा हुआ है. चुनाव आयोग के स्पेशन इंटेंसिव रिवीजन में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई. जिसका आज दूसरा दिन है. आज तेजस्वी और राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का रूट – कुटुम्बा , औरंगाबाद , देव, गुरारू से गुजरेगा, तो कल यानी 19 अगस्त : पुनामा वजीरगंज , गया, नवादा , बरबीघा पहुंचेगा. उधर, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शिवहर में बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि- मेरी सरकार आने के बाद घोटालेबाज को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे.
August 18, 2025 22:08 IST Bihar Chunav: तेजप्रताप यादव का तंज, बोले- राहुल-तेजस्वी की यात्रा से कुछ होने वाला नहीं
पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन आरजेडी नेता और तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं. तेजप्रताप ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है और इससे कुछ खास होने वाला भी नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को इन बातों में नहीं पड़ना चाहिए, बल्कि असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. तेजप्रताप की इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. कई लोग इसे महागठबंधन के भीतर मतभेद के संकेत के तौर पर देख रहे हैं. हालांकि, अभी तक तेजस्वी यादव या कांग्रेस की ओर से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
August 18, 2025 21:57 IST Bihar Chunav: वोट चोरी हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है, राहुल गांधी ने पीएम मोदी और EC को घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में वोट चोरी लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को देश की आत्मा से जोड़ते हुए कहा कि यह केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि भारत माता की रक्षा की लड़ाई है. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा, “वोट चोरी संविधान पर आक्रमण है. हिंदुस्तान की आत्मा पर आक्रमण है. वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह न तो मोदी और न ही चुनाव आयोग को संविधान और भारत माता पर हमला करने देंगे.
वोट चोरी…संविधान पर आक्रमण है। हिंदुस्तान की आत्मा पर आक्रमण है। वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है। हम न तो EC और न ही मोदी को हमारी भारत माता और संविधान पर हमला करने देंगे। pic.twitter.com/mGonqMRLrd — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2025
August 18, 2025 20:04 IST Bihar Chunav: राहुल गांधी को जननायक बताने पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस-जदयू आमने-सामने
राहुल गांधी को ‘ जननायक ’ कहे जाने पर बिहार की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है. जदयू ने इस पर सवाल उठाया तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ही असली जननायक हैं क्योंकि वे जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कर्पूरी ठाकुर का सम्मान किया है और बीजेपी- जदयू से ज्यादा उन्हें याद किया है. मिश्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी और जदयू ही वे दल हैं जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाने में भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, “ कर्पूरी ठाकुर के असली दुश्मन बीजेपी और जदयू रहे हैं. आज अगर कोई जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है तो वह राहुल गांधी हैं. यही वजह है कि वे मौजूदा समय के असली जननायक हैं.
August 18, 2025 19:38 IST Bihar Chunav: राहुल गांधी को जननायक बताने पर भड़के संजय झा,बोले- ‘टाइटल चोरी कर के जननायक नहीं बना जाता’ बिहार की सियासत में अब ‘जननायक’ को लेकर भी बयानबाज़ी शुरू हो गई है. कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं द्वारा राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहने पर जेडीयू सांसद संजय झा भड़क गए. संजय झा ने कहा कि “जननायक की उपाधि चोरी करने से कोई जननायक नहीं बन सकता. बिहार में जननायक सिर्फ एक ही हैं और वो हैं पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर. जेडीयू नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी की तुलना कर्पूरी ठाकुर से करना न सिर्फ ऐतिहासिक भूल है बल्कि बिहार की जनता का अपमान भी है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी वोट पाने के लिए ऐसे शब्दों का दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सच जानती है.
टाइटल चोरी करके कोई #जननायक नहीं बन जाता! बिहार की जनता के दिल में बसे ‘जननायक’ सिर्फ एक हैं, और वह हैं पूर्व मुख्यमंत्री, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि दलितों-पिछड़ों की बुलंद आवाज बने श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जी… https://t.co/FfxfLQhrJ5 — Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) August 18, 2025
August 18, 2025 19:02 IST Bihar Chunav: बिहार में शुंभ-निशुंभ और कंस की एंट्री! अजय आलोक और गिरिराज सिंह का राहुल-तेजस्वी पर तंज
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की संयुक्त यात्रा को लेकर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है. बीजेपी नेता अजय आलोक ने दोनों नेताओं की जोड़ी को पौराणिक किरदार ‘शुंभ और निशुंभ ’ बता दिया. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इससे भी आगे बढ़ते हुए राहुल और तेजस्वी को ‘ कंस ’ कह डाला. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल-तेजस्वी का गठजोड़ बिहार की जनता को बरगलाने के लिए निकला है, लेकिन लोग इनकी असलियत जानते हैं. वहीं, अजय आलोक ने दावा किया कि ये दोनों नेता सिर्फ सत्ता के लिए हाथ मिला रहे हैं, जबकि जनता अब उन्हें स्वीकार करने वाली नहीं है.
August 18, 2025 18:06 IST Bihar Chunav: क्या सीएम नीतीश 20 साल से नकल ही कर रहे हैं? निशांत कुमार का तेजस्वी पर पलटवार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने पहली बार राजनीति में मुखर होते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव के “नकलची सरकार” वाले आरोप पर पलटवार करते हुए पूछा क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 20 साल से नकल कर रहे हैं? इस पर निशांत ने कहा कि पिताजी 2 0 साल से काम कर रहे हैं. वह जनता की सेवा कर रहे हैं. मेरे पिताजी काम करते हैं, नकल नहीं. उन्होंने कहा कि पहले 50 लाख नौकरी का वादा किया, अब 1 करोड़ नौकरी देंगे. पेंशन की राशि 1100 रुपये किया गया. बिजली 125 यूनिट फ्री कर दी गई. रसोइया, जेपी सेनानी, शिक्षक का मानदेय बढ़ाया. वो 2005 से ही काम कर रहे हैं.
August 18, 2025 17:05 IST Bihar Voter List Controversy: बिहार में वोट चोरी का आरोप, राहुल गांधी बोले-ऊपर से आया था ऑर्डर बिहार की सियासत में ‘वोट चोरी’ को लेकर संग्राम और तेज हो गया है. राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले 4-5 चुनावों में जिन लोगों ने वोट किया था, इस बार उनका वोट भी चोरी कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जब लोगों ने वजह पूछी तो जवाब मिला “ ऊपर से ऑर्डर आया है. राहुल गांधी ने इसे गरीबों और वंचित वर्गों के अधिकार की लड़ाई बताते हुए कहा कि “हम रुकेंगे नहीं, हर हाल में वोट चोरी रोक कर रहेंगे।.
August 18, 2025 17:03 IST Bihar Voter List Controversy: तेजस्वी यादव के खैनी-चूना बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दिया करारा जवाब
सासाराम में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राजद नेता तेजस्वी यादव के हालिया खैनी- चूना वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. हुसैन ने कहा, “मोदी को खैनी या चुना समझने की भूल न करें तेजस्वी, जो रगड़ देंगे. उन्होंने आगे दावा किया कि आगामी चुनाव में जनता राजद और तेजस्वी यादव को जवाब देगी. भाजपा नेता ने राजद पर आरोप लगाया कि “जंगल राज और चारा घोटाला करके जनता को रगड़ने का काम कर रहे हैं. हुसैन ने कहा कि राजद के लोगों ने “लाठी में तेल पिला कर जनता को रगड़ने का पाप किया है.
August 18, 2025 16:33 IST Bihar Voter List Controversy: महागठबंधन के नेता SIR के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं : मंत्री नीतीश मिश्रा बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि SIR (विधानसभा सीटों की पुनर्संरचना सूची) को लेकर महागठबंधन जनता को भ्रमित कर रहा है.मंत्री ने बताया कि 14 अगस्त तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस पर आपत्ति दर्ज नहीं की थी। यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र की सूची भी उपलब्ध है, जिसे उन्हें खुद देखना चाहिए.नीतीश मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के पास कोई ठोस तथ्य नहीं है, सिर्फ बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन यात्रा निकालने के बजाय चुनाव आयोग की सूची पर ध्यान दे, क्योंकि अभी भी आपत्ति दर्ज करने का मौका मौजूद है.
August 18, 2025 15:34 IST Bihar Voter List Controversy: राहुल गांधी पर अशोक चौधरी का बड़ा हमला
Bihar Voter List Controversy: राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा और उनके बयानों पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने करारा पलटवार किया है. अशोक चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास चुनाव आयोग के खिलाफ ठोस सबूत हैं तो वह एफिडेविट के साथ पेश करें. अगर सबूत नहीं है तो उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए. अशोक चौधरी ने राहुल गांधी के “गोदी मीडिया” वाले बयान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. राहुल गांधी कभी चुनाव आयोग को एजेंट कहते हैं, कभी कोर्ट पर सवाल उठाते हैं, कभी संसद और स्पीकर पर टिप्पणी करते हैं – आखिर देश को चला कौन रहा है? उन्होंने साफ किया कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि न तो कोई सही वोट छूटा है और न ही कोई फर्जी वोट जोड़ा गया है. बिहार सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए अशोक चौधरी ने कहा –” जब नीतीश कुमार सत्ता में आए थे तो केवल 3% घरों में शौचालय था, आज 96% घरों में शौचालय है. गरीबों के घर तक नल-जल और बिजली पहुंचाई गई. बिहार का विकास दर पहले 5% था, अब 10% है.”उपराष्ट्रपति चुनाव पर पूछे गए सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा – “ उम्मीदवार की गरिमा बनाए रखने का काम होगा. “वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा –” खड़गे जी बूढ़े हैं, हिंदी कम जानते हैं, उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है. “राहुल गांधी पर अशोक चौधरी का हमला तेज – “ बिना सबूत आरोप, लोकतंत्र पर प्रहार”
August 18, 2025 14:43 IST Bihar Voter List Controversy: सासाराम में ऐतिहासिक भीड़… कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद क्या बोले? Bihar Voter List Controversy: बिहार: कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने मतदाता अधिकार यात्रा कहा, “ये यात्रा जनमानस के मन में घुस गई है. चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ सबको समझ आ गया है. सासाराम में जिस तरह ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी, उससे साफ़ है कि बिहार की जनता उन्हें(NDA) नकारती है…”
#WATCH | औरंगाबाद, बिहार: कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने मतदाता अधिकार यात्रा कहा, “ये यात्रा जनमानस के मन में घुस गई है। चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ सबको समझ आ गया है। सासाराम में जिस तरह ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी, उससे साफ़ है कि बिहार की जनता उन्हें(NDA) नकारती है…” pic.twitter.com/qvIv4P7sS4 — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
August 18, 2025 14:19 IST Bihar Voter List Controversy: प्रशांत किशोर बोले- राहुल गांधी ने बात ना मानी, तो चुनाव आयोग क्या कर लेगा?
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि “मान लीजिए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की बात ना मानी तो चुनाव आयोग क्या कर लेगा? राहुल गांधी और चुनाव आयोग एक दूसरे के बारे में क्या कह रहे हैं ये जरूरी नहीं है. विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी ने जो मामले सामने रखे हैं उस पर बिंदुवार जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए. जवाब देने के बजाय आप कह रहे हैं कि माफी मांगो…”
#WATCH सहरसा, बिहार: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “मान लीजिए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की बात ना मानी तो चुनाव आयोग क्या कर लेगा? राहुल गांधी और चुनाव आयोग एक दूसरे के बारे में क्या कह रहे हैं ये जरूरी नहीं है। विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी ने जो मामले… pic.twitter.com/zrTetFUMyO — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
August 18, 2025 13:42 IST Bihar Voter List Controversy: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का लालू यादव पर निशाना
Bihar Voter List Controversy: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “जिस व्यक्ति पर चोरी का आरोप को वही व्यक्ति चोरी की बात करता है. जिस व्यक्ति ने बिहार का चारा चोरी किया हो, जिस व्यक्ति ने अलकतरा पिया हो, जिस व्यक्ति ने जमीन लिया हो उस व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि चोरी हुई है. ये लोग चोरी करके सीनाजोरी करने वाले लोग हैं.”
#WATCH गया: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “जिस व्यक्ति पर चोरी का आरोप को वही व्यक्ति चोरी की बात करता है। जिस व्यक्ति ने बिहार का चारा चोरी किया हो, जिस व्यक्ति ने अलकतरा पिया हो, जिस व्यक्ति ने जमीन लिया हो उस व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि चोरी हुई है। ये लोग… pic.twitter.com/MOP2fbxA9N — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
August 18, 2025 13:24 IST Bihar Voter List Controversy: संबित पात्रा बोले- कांग्रेस की वजह से नहीं हो पा रही सदन की कार्यवाही Bihar Voter List Controversy: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि- “SIR के मुद्दे को लेकर विगत कुछ दिनों से जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस पार्टी और कुछ विपक्षी दलों का रहा है ये पूरा देश देख रहा है. सभी देख रहे हैं कि सदन की कार्यवाही को अवरोधित किया जा रहा है. सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. काम करने नहीं दिया जा रहा है…”
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “SIR के मुद्दे को लेकर विगत कुछ दिनों से जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस पार्टी और कुछ विपक्षी दलों का रहा है ये पूरा देश देख रहा है। सभी देख रहे हैं कि सदन की कार्यवाही को अवरोधित किया जा रहा है। सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है।… pic.twitter.com/CXmTjtpA8W — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
August 18, 2025 13:10 IST Bihar Chunav: नीतीश कुमार के बेटे निशांत का तेजस्वी पर पलटवार Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे एक्टिव हैं. उन्होंने कहा कि- नीतीश कुमार ने जनता के काफी काम किया है. राहुल गांधी के sir पर दिए बयानों और यात्रा निकालने पर निशांत ने कहा कि- निर्वाचन आयोग का मामला है वो देख रहा है. तेजस्वी के ये कहने की नकलची सरकार है, निशांत ने किया पलटवार किया. कहा कि- 2005 से सरकार में इतने काम हुए हैं सब नकल थोड़ी ही है. सभी क्षेत्रों मे काम हुआ है. निशांत कुमार ने एक-एक करके अपने पिता के कामों को गिनाया.
August 18, 2025 12:39 IST Bihar Chunav: झूठ छिपा रहा चुनाव आयोग…AAP सांसद संजय सिंह ने साधा निशाना Bihar Chunav: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “कल उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूरे देश को पता चल गया है कि चुनाव आयोग ने वोट चोरी की है और घपला घोटाला किया है. इसी को छिपाने के लिए झूठे बेबुनियाद और तथ्यहीन बाते उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है. उनसे जो सवाल किए गए थे उसका जवाब नहीं दिया गया…SIR में जितनी शिकायतें आई चुनाव आयोग ने उस पर कोई कार्रवाई की?…हमने दिल्ली चुनाव के समय लिख कर दिया कि कार्रवाई करें लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की…अब आप झूठे बहाने कर रहे हैं.. बोल रहे हैं कि CCTV वीडियो इसलिए नहीं दे सकते कि उससे निजता का हनन होगा. वोटिंग वाले दिन TV पर महिलाओं के वीडियो, इंटरव्यू चलाए जाते हैं, तो उससे निजता का हनन हो गया? चुनावी प्रक्रिया में शामिल होना एक मतदाता के लिए गर्व की बात होती है. उसके दिखाने में कौनसी निजता भंग हो रही है?”
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “कल उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पूरे देश को पता चल गया है कि चुनाव आयोग ने वोट चोरी की है और घपला घोटाला किया है। इसी को छिपाने के लिए झूठे बेबुनियाद और तथ्यहीन बाते उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है। उनसे जो सवाल किए गए थे उसका जवाब… pic.twitter.com/YSlF0B5a7U — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
August 18, 2025 12:08 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी का इलेक्शन कमीशन पर निशाना Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी ने बिहार में यात्रा के दौरान चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि- EC ने ज़िंदा लोगों को मरा हुआ घोषित कर दिया. EC ने उन लोगों को भी वोटर लिस्ट से हटा दिया जिन्होंने अभी लोकसभा चुनाव में वोट डाला था. EC ने एक बार फिर डिजिटल, मशीन-रीडेबल वोटर रोल देने से इनकार कर दिया. EC अब CCTV फुटेज न देने के लिए बहाने पर बहाना बना रही है. पहले वोट चोरी दबे पांव, दुबक कर की, अब SIR के नाम पर खुलेआम की जा रही है.
EC ने ज़िंदा लोगों को मरा हुआ घोषित कर दिया। EC ने उन लोगों को भी वोटर लिस्ट से हटा दिया जिन्होंने अभी लोकसभा चुनाव में वोट डाला था। EC ने एक बार फिर डिजिटल, मशीन-रीडेबल वोटर रोल देने से इनकार कर दिया। EC अब CCTV फुटेज न देने के लिए बहाने पर बहाना बना रही है। पहले वोट चोरी… pic.twitter.com/OjXy64cyPu — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 17, 2025
August 18, 2025 11:32 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग को ‘गोदी आयोग’ कहा.
Voter Adhikar Bihar Yatra: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, “यह लोकतंत्र है और देश संविधान से चलेगा. लोकतंत्र में अगर मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा में विपक्ष के नेता को इस तरह चुनौती देते हैं और भाजपा की भाषा बोलते हैं, तो जनता भी इस गोदी आयोग को करारा जवाब देने के लिए तैयार है. चुनाव आयोग भाजपा आयोग बनकर राजनीति कर रहा है… वे अनुराग ठाकुर पर कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं… चुनाव आयोग बेनकाब हो गया है…”
#WATCH | पटना, बिहार: राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, “यह लोकतंत्र है और देश संविधान से चलेगा। लोकतंत्र में अगर मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा में विपक्ष के नेता को इस तरह चुनौती देते हैं और भाजपा की भाषा बोलते हैं, तो जनता भी इस गोदी आयोग को करारा… pic.twitter.com/lTJHi5bFuk — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
August 18, 2025 11:04 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस ने वोटर अधिकार यात्रा पर किया पोस्ट Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस के सोशल मीडिया हेंडल से यात्रा को लेकर पोस्ट किया गया. लिखा गया- वोटर अधिकार यात्राः बिहार की जनता का बेशुमार प्यार और आशीर्वाद लिए हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. संकल्प वही है- हम बिहार में ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे, लोगों के अधिकार नहीं छिनने देंगे. जय लोकतंत्र
वोटर अधिकार यात्रा बिहार की जनता का बेशुमार प्यार और आशीर्वाद लिए हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। संकल्प वही है- हम बिहार में ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे, लोगों के अधिकार नहीं छिनने देंगे। जय लोकतंत्र 🇮🇳 pic.twitter.com/tlromJgSrM — Congress (@INCIndia) August 18, 2025
August 18, 2025 10:12 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी ने सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की
Voter Adhikar Bihar Yatra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में पूजा की.
#WATCH | बिहार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/vcTiHhiZp6 — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
Location : Patna, Patna, Bihar First Published : August 18, 2025, 07:45 IST homebihar LIVE: राहुल गांधी का केंद्र पर वार: संविधान और भारत माता पर हमला बर्दाश्त नहीं