Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में बड़ी लापरवाही, कहीं ‘डॉग बाबू’ तो कहीं ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ नाम से बन रहे ...

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण के जरिए दलितों और मुसलमानों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रच रहा है. उन्होंने कहा, “हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. सीमांचल पर कुछ पार्टियों की बुरी नजर है, लेकिन हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे.” उन्होंने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरजापुरी और शेरशाहवादी समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. तेजस्वी ने केंद्र के वक्फ संशोधन कानून को लेकर कहा, “हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ बोर्ड के कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे. बिहार में NRC लागू नहीं होने देंगे.” उन्होंने BJP को ‘ बड़का झूठा पार्टी’ करार देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में ‘जुमलों की बारिश’ होगी.

सोमवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “जो लोग इस मंशा को रखते हैं कि NDA की ताकत को कमजोर करके वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक लेंगे, ऐसा कतई नहीं होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. हम एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं.”

पहलगाम आंतकियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बयान
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बयान दिया कि पहलगाम आतंकियों को ढेर कर भारत ने बदला पूरा किया . ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को ढेर किया गया . उन्होंने कहा कि इन तीनों दानवों ने हमारी 25 बहन-बेटियों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था . आतंकी पाताल में भी छुपे हों तो भारत उन्हें ढूंढकर 72 हुरों तक पहुंचा देगा . भारत का यह नया सामर्थ्य है जो हर एक घटना को युद्ध मानेगा .

मोहनिया भाजपा प्रभारी और कार्यकर्ताओं पर एफआईआर, नहीं दिया 56,000 रुपये किराया
जिला परिषद की बिना अनुमति के जगजीवन भवन में भाजपा की तरफ से मोहनिया में कार्यक्रम किया गया . इसके साथ ही स्टाफ से मारपीट और भवन का किराया 56,000 रुपया नहीं जमा किया गया . इसे लेकर जिला परिषद की तरफ से मोहनिया भाजपा प्रभारी और कार्यकर्ताओं पर मोहनिया थाने में एफआईआर दर्ज हुआ .

मोतिहारी में सोनालिका ट्रैक्टर के नाम पर बना निवास प्रमाण पत्र
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. कोटवा अंचल कार्यालय में ‘ सोनालिका ट्रैक्टर ’ के नाम पर निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर लगाई गई, जबकि पिता का नाम ‘स्वराज ट्रैक्टर ’ और माता का नाम ‘कार देवी’ दर्ज किया गया. जाहिर है यह आवेदन स्पष्ट रूप से सरकारी सिस्टम की खामियों को उजागर करता है.
हालांकि, आवेदन की जानकारी मिलते ही कोटवा अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह आवेदन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किया गया था. अंचलाधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना कोटवा थाने को दी. पुलिस ने अज्ञात आवेदक के खिलाफ साइबर फ्रॉड और सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ के तहत FIR दर्ज की . IP एड्रेस के जरिए साजिशकर्ता को पकड़ने की कोशिश शुरू हो गई है .

‘डॉग बाबू’ नाम के प्रमाण पत्र ने SIR के बीच बिहार में मचाया तहलका
पटना के मसौढ़ी अंचल में एक ऐसा प्रमाण पत्र सामने आया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर विपक्ष एक बार फिर हमलावर है. मसौढी में ‘ डॉग बाबू’ के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है. इसे प्रशासनिक लापरवाही और धोखाधड़ी का गंभीर मामला माना जा रहा है. न्यूज 18 की पड़ताल के बाद इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू हो गई है. पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने खुद मसौढ़ी पहुंचकर जांच की और इसे जानबूझकर की गई गलती करार दिया. इस मामले में राजस्व अधिकारी मुरारी चौहान के निलंबन की अनुशंसा की गई है, जबकि एक आईटी सहायक को पहले ही सेवा से मुक्त किया जा चुका है. आवेदक, आईटी सहायक और राजस्व अधिकारी के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है. 24 जुलाई 2025 को मसौढ़ी अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर से जारी इस प्रमाण पत्र में आवेदक का नाम ‘ डॉग बाबू’, पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’, माता का नाम ‘कुतिया देवी’ और पता/मोहल्ला काउलीचक , वार्ड नंबर 15, मसौढ़ी दर्ज था. प्रमाण पत्र पर कुत्ते की तस्वीर और राजस्व अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर भी थे. जांच में पता चला कि दिल्ली की एक महिला के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर 15 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जिसमें बिना सत्यापन के प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया.

Bihar Chunav Live: बीजेपी ने महिलाओं को बांटी सिलाई मशीन Bihar Chunav Live: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में चुनाव जीतने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं. खगड़िया में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया की ओर से मेरी बहना मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया. इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे. इस मौके पर संजय खंडेलिया ने कहा कि हमारी बहनें सिर्फ घर का नही समाज की रीढ़ हैं. जब एक महिला आत्मनिर्भर बनती है तो पूरा परिवार आत्मनिर्भर बनती है और पूरा परिवार सशक्त होता है.
Bihar Chunav Live: क्या मुकेश साहनी को गठबंधन में बात नहीं बनने पर एनडीए में मिलेगी जगह Bihar Chunav Live: महागठबंधन के घटक दल vip पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. जिसके बाद से एनडीए घटक दल के नेता मुकेश सहनी पर हमलावर हैं. बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह ने बताया कि मुकेश सहनी पहले महाठगबंधन के पार्ट हैं. मीडिया ने सवाल किया कि यदि बात नहीं बनेगी तो क्या उनको एनडीए में ऑफर दीजिएगा. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह ने बताया कि हम भारतीय जनता पार्टी के डिसीजन करने वाले पर्सन नहीं हैं, लेकिन मैं जहां तक समझता हूं कि यहां पर ठगबंधन के लोगों की भारतीय जनता पार्टी में जगह नहीं है. बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र के वायरल ऑडियो पर कहा कि मुझे लगता है जिस तरह से मैं रिकॉर्डिंग को देखा है तो मैं उससे रिकॉर्डिंग से आहत हुआ हूं कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधि के साथ नहीं होना चाहिए.
Bihar SIR Voter List: कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह SIR पर बोले- हमारे पक्ष में फैसला आने की उम्मीद
Bihar SIR Voter List: कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि- SIR पर हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद हमारे पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है. बिहार में SIR पर सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले पर सांसद अखिलेश ने कहा कि- हमें प्रसन्नता है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जरूरत पड़ेगी तो हस्तक्षेप करेंगे. हम लोगों ने SIR पर चुनाव आयोग से जो दस्तावेज को शामिल करने की मांग की है वो सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है. हमें कोर्ट पर भरोसा है कि दोनों की दलील सुनने के बाद हमलोग के पक्ष में फैसला आएगा.

Bhai Virendra Viral: विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ कूदा मुखिया महासंघ, दे डाली नसीहत Bhai Virendra Viral: राजद विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के मामले राजनीतिक तेज है. जहां सत्ता पक्ष राजद विधायक पर निशाना साध रहा है. वहीं, पंचायत सचिव ने sc  st थाने में विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले में अब मुखिया महासंघ भी कूद पड़ा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने कहा कि विधायक जी को समझना चाहिए कि उनको pa किसलिए दिया जाता है. जो उनकी बातों को रखता है, वह सूचना उनको दिलवाना चाहिए था. पंचायत सचिव को और प्रोटोकॉल अपने जगह पर है, लेकिन समझदारी दिखानी चाहिए थी. पंचायत सचिव भी छोटा कर्मचारी है उस पर वर्कलोड है. इसके कारण परेशानी उन पर दबाव लगातार दिया जा रहा है. यह विधायक जी को समझाना पड़ेगा. पंचायत सचिव को भी को भी पूरी तरह से बात को समझना पड़ेगा और जल्द से जल्द मामले का निपटारा होना चाहिए.
Bihar Liquor Ban politics: शराब बंदी से RJD परेशान…डिप्टी सीएम विजय सिन्हा क्या बोले
Bihar Liquor Ban politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व NDA की सरकार बनेगी. RJD की स्थिति 2010 से भी बुरी होने जा रही है. शराब बंदी से ये परेशान हो रहे हैं. अब शराब पीने वाले पर नहीं बल्कि पिलाने वाले पर कार्रवाई हो रही है तो ये जंगल राज वाले परेशान हो रहे हैं.

Tej Pratap Yadav Politics: घर का भेदी लंका ढाए…पूर्व सांसद अफाक करीम तेज प्रताप की पॉलिटिक्स पर क्या बोले Bihar Chunav Live: लालू परिवार में बगावत होने के बाद अब इस पर सियासत भी तेज हो गई है. वहीं, पूर्व सांसद अफाक करीम ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, उनसे उनका परिवार नहीं संभाल पा रहा है. तेज प्रताप यादव ने जिस तरह से बगावत की है उससे संकेत मिल रहा है कि अब लालू परिवार में बड़ी फूट हो गयी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में घर का भेदी लंका ढाए वाली कहावत होगी और तेज प्रताप यादव के विभीषण की भूमिका में महुआ ही नहीं बल्कि कई विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़वाने का काम करेंगे.
Bihar Chunav: JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा क्या बोले? JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में होने वाली चर्चा पर कहा कि- पूरी दुनिया में हम यह कहने नहीं गए थे की लड़ाई लड़ेंगे तो हमारे साथ आकर खड़े होइए. बल्कि इंडिया की नीति बदल गई है ये बताया. उन्होंने क्या कहा पूरी बात सुनिए इस वीडियो में …
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में होने वाली चर्चा पर कहा.. पूरी दुनिया में हम यह कहने नहीं गए थे की लड़ाई लड़ेंगे तो हमारे साथ आकर खड़े होइए… बल्कि इंडिया की नीति बदल गई है ये बताया.. pic.twitter.com/elBVqPDGp7 — News18 Bihar (@News18Bihar) July 29, 2025

Pappu Yadav On BIhar SIR: एसआईआर केस पर सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया Pappu Yadav On BIhar SIR: बिहार में एसआईआर के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. इस पर बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने फिर सलाह दिया आधार कार्ड को लेकर. सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर ही विश्वास है.” बता दें कि, विपक्ष की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि लोगों से उनके वोटिंग का अधिकारी छीना जा रहा है. कई लोगों को मृतक बता उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आरोप लगाया जा रहा है.
Bihar SIR Voter List: एसआईआर के मामले में क्या बोले इमरान मसूद Bihar SIR Voter List: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बिहार में एसआईआर के मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस पर कहा कि- सुप्रीम कोर्ट संविधान का रक्षक है और कोर्ट देख रहा है कि संविधान के धज्जियां उड़ रहे हैं. इससे ज्यादा दुखद क्या हो सकता है(एक कुत्ते का प्रमाण पत्र बना दिया गया है). 
Bihar SIR Voter List Case: बिहार वोटर लिस्ट मामले में 12-13 अगस्त को विस्तृत सुनवाई Bihar SIR Voter List Case: बिहार में एसआईआर केस में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे 1 अगस्त को प्रकाशित होने के बाद ड्राफ्ट सूची से अवैध रूप से छूटे हुए लोगों को चिन्हित करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि – सूची में नाम जोड़ने और सुधार के लिए 30 दिन की प्रक्रिया है. अगर बड़े पैमाने पर नाम बाहर किए गए हैं तो हम हस्तक्षेप करेंगे. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि – जनवरी 2025 की मतदाता सूची ही वह आधार है जिस पर SIR की प्रक्रिया चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर हस्तक्षेप करेंगे. सुप्रीम कोर्ट अब मामले की विस्तृत सुनवाई 12-13 अगस्त को करेगा.
Bihar SIR Voter List: बिहार एसआईआर वोटर लिस्ट रिवीजन मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ? Bihar SIR Voter List: बिहार में स्पेशन इंटेंसिव रिवीजन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलीलों को सुना. साथ ही कहा कि 15 लोगों को जीवित लाने पर हस्तक्षेप किया जाएगा. कोर्ट ने विस्तृत सुनवाई के लिए 12 और 13 अगस्त की तारीख तय की है. सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि- वकीलों द्वारा बार-बार दोहराने की कोई जरूरत नहीं है. व्यावहारिक तरीका यह है कि हम याचिकाकर्ताओं को एक दिन और चुनाव आयोग को एक दिन का समय दें. सिब्बल ने कहा कि – पश्चिम बंगाल राज्य द्वारा हस्तक्षेप आवेदन दिया गया है. चुनाव आयोग के वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने कहा कि- आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही असली तस्वीर सामने आएगी कि किसे बाहर रखा गया है. कम से कम 15 सितंबर तक, हम उम्मीद कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि – अभी सबसे नजदीकी तारीखें 12-13 अगस्त हैं. पहली आशंका ड्राफ्ट सूची को लेकर है, हम उस पर आपकी शिकायत सुन सकते हैं. दूसरा चरण हम सितंबर में शुरू कर सकते हैं.
CM Nitish Kumar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक खत्म हुई, 41 एजेंडों पर मुहर लगी CM Nitish Kumar Cabinet Meeting: बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की बैठक पूरी हुई. इसमें 41 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. जिसमें बिहार पत्रकार पेंशन सम्मान योजना 2019 में संशोधन यानी पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन वृद्धि का प्रस्ताव मंजूर किया गया. इसके अलावा राजगीर स्थित खेल अकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपए आवंटित किए गए.
Bihar Chunav Live: RJD दलितों के खिलाफ उपयोग करती है जूता…बिहार बीजेपी का लालू प्रसाद यादव पर निशाना Bihar Chunav Live: लालू प्रसाद जी बाबा साहब की फोटो को अपने जूते के पास रखते हैं. लालू प्रसाद जी का दुलारा विधायक दलितों को जूते से मारने की धमकी देता है. आरजेडी में जूते का उपयोग दलितों-पिछड़ों-वंचितों के खिलाफ ही ज्यादा होता है. आरजेडी का मूल चरित्र ही लंठई-गुंडई-दबंगई है. अभी तो ये विपक्ष में हैं तो ये हाल है.
लालू प्रसाद जी बाबा साहब की फ़ोटो को अपने जूते के पास रखते हैं। लालू प्रसाद जी का दुलारा विधायक दलितों को जूते से मारने की धमकी देता है। आरजेडी में जूते का उपयोग दलितों-पिछड़ों-वंचितों के ख़िलाफ़ ही ज़्यादा होता है। आरजेडी का मूल चरित्र ही लंठई-गुंडई-दबंगई है। अभी तो ये… pic.twitter.com/puhaFP20CM — BJP Bihar (@BJP4Bihar) July 29, 2025

Bhai Virendra Viral: भाई वीरेंद्र बोले- पंचायत सचिव को सस्पेंड किया जाए, ऑडियो रिकॉर्ड करने का अधिकार नहीं… Bhai Virendra Viral: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का दंबगई का ऑडियो वायरल होने के बाद वह पंचायत सचिव पर ही आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि- साजिश के तहत ये सब किया जा रहा है. पंचायत सचिव से बहुत बड़ी भूल हो रही है जिसको संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. AUDIO VIDEO TAPE करने का अधिकार नहीं. पंचायत सचिव को संसपेड करना चाहिए. PUBLIC का काम कराना हमारा काम है. सरकार को विधानसभा में घेरने का काम किया, इसलिए हमारे खिलाफ ये सब किया जा रहा है. जनता का जब काम होगा तो भाई वीरेंद्र किसी भी स्तर पर जा सकता है . मेरे वोट इससे और बढ़ेंगे.
Bihar Vidhan sabha Chunav Seat Distribution: महागठबंधन में सीट युद्ध…जेडीयू नेता का बड़ा हमला जेडीयू के प्रवक्ता नवल शर्मा ने मुकेश सहनी के 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे को लेकर एलाइंस पर निशाना साधा है. नवल शर्मा ने कहा कि- महागठबंधन में भयंकर सीट युद्ध चल रहा है. कल तक जो खंजर भोकने का आरोप लगाते थे, वो आज 60 सीटों की मांग कर रहे हैं ये सत्ता स्वार्थ नहीं तो और क्या है?
BJP Reaction On RJD mla Bhai Virendra: बीजेपी नेता बोले- तेज प्रताप कार्रवाई की आस लगाए बैठे हैं. Bhai Virendra Viral: तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र को पर कार्रवाई की मांग की है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि – मनेर के आरजेड़ी विधायक का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसको लेकर मामला भी दर्ज हुआ है अब तेज प्रताप यादव आस लगाए बैठे हैं कि क्या कारवाई होती है. बता दें कि, विधायक ने पंचायत सचिव से अभद्र भाषा में बातचीत की थी. मामले पर जेडीयू के प्रवक्ता का भी रिएक्शन सामने आया है. मनीष यादव ( जेडीयू प्रवक्ता) ने कहा कि- तेज प्रताप यादव ने ठीक कहा है जब गलत आचरण की वजह से उनपर कारवाई हो सकती है तो भाई वीरेंद्र पर क्यों नहीं.