Bihar Board Matric Topper 2025 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक में पास होने के बाद क्या करें? 11वीं में एडमिशन से...

Last Updated: March 30, 2025, 12:56 IST Bihar Board Matric Topper 2025 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 जारी हो गया है. 11वीं में एडमिशन के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक की ओरिजिनल मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 बीएसईबी मैट्रि…और पढ़ें BSEB 10th Result Out: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट News18 पर भी चेक कर सकते हैं Bihar Board Matric Topper 2025 LIVE. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया गया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक मार्कशीट 2025 वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से मिलेगी. अब स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन की तैयारी करेंगे. इसके लिए अपनी पसंद के विषय वाली स्ट्रीम चुनना जरूरी है. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट और स्कोरकार्ड मैट्रिक रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com से डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं में समस्तीपुर की साक्षी, गहिरी की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन ने टॉप किया है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच हुई थी. उसके बाद से ही स्टूडेंट्स सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 25 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया था. इस साल भी जहां अन्य बोर्ड की परीक्षाएं अभी चल ही रही हैं, वहीं बिहार बोर्ड ने अपने रिजल्ट जारी करने का खास रिकॉर्ड फिर से कायम कर लिया है. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर को 2 लाख रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा.

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 इस डायरेक्ट लिंक https://hindi.news18.com/india-result/bseb-bihar-board-10th-result/ पर भी चेक कर सकते हैं.

पिछले 7 सालों से बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट ही सबसे पहले जारी हो रहा है.
Bihar Board Matric Result: बिहार बोर्ड 10वीं पास करने के बाद स्ट्रीम कैसे चुनें? बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: बिहार बोर्ड मैट्रिक में पास स्टूडेंट्स को 11वीं में एडमिशन से पहले स्ट्रीम का चयन करना होगा. उनके पास आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस जैसे विकल्प हैं. 11वीं के लिए सही स्ट्रीम चुनने के लिए करियर गोल्स आदि पर फोकस करें. किसी के दबाव में आकर फैसला न लें. अपने लक्ष्य और रुचि के आधार पर ही विषय चुनें.
BSEB 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कितने स्टूडेंट्स फेल? बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 में 2,78,783 स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. अब ये स्टूडेंट्स चाहें तो स्क्रूटनी के जरिए अपनी कॉपी दोबारा चेक करवा सकते हैं या कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. इससे उनका 1 साल बर्बाद होने से बच जाएगा. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि स्टूडेंट कितने विषयों में फेल है.
BSEB Matric Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कितनों को मिली 1st डिवीजन? बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025: इस साल 15,58,077 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दी थी. इनमें से 12,79,294 सफल हुए हैं. इस बार 4,70,845 स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है. इनमें से 2,53,754 लड़के और 2,17,091 लड़कियां हैं.
BSEB Matric Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर को इन विषयों में मिले पूरे नंबर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट लाइव: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 3 स्टूडेंट्स ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इन तीनों ने 489-489 मार्क्स हासिल किए हैं. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में रंजन वर्मा ने गणित में 100 और अंशु कुमारी ने हिंदी में 100 मार्क्स हासिल किए हैं.
BSEB, Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: इन जिलों से निकले बिहार बोर्ड के टॉपर BSEB, Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड के 3 टॉपर समस्तीपुर, गहिरी और भोजपुर जिलों से हैं.
1- साक्षी कुमारी, महिला, राम नरेश शर्मा, जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर 489, 97.80- 1
2- अंशु कुमारी, महिला, भूपेन्द्र साह, भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी, 489, 97.80- 1
3- रंजन वर्मा, पुरुष, शिव शंकर सिंह, उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार, भोजपुर, 489, 97.80- 1
Bihar Board 10th Topper Marks: बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को इस विषय में मिले फुल मार्क्स Bihar Board 10th Topper Marks: बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर अंशु कुमारी ने हिंदी में 100 अंक हासिल किए हैं. वहीं, अन्य टॉपर रंजन कुमार ने मैथ विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.
Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में रैंक 4 पर कौन-कौन है? बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 लाइव: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में रैंक 4 पर 6 स्टूडेंट्स हैं. इनके नाम आप नीचे देख सकते हैं-
1- संकेत कुमार, उच्च विद्यालय बरबीघा, शेखपुरा 486, 97.20 फीसदी
2- प्रणव कुमार, जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर 486, 97.20 फीसदी
3- सुशांत कुमार, उत्क्रमित भीखा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, गम्हरिया 486, 97.20 फीसदी
4- आदित्य एच.एस. जिहुली 486, 97.20 फीसदी
5- रत्नेश कुमार, डी एन एच/एस पंचोव 486, 97.20 फीसदी
6- कृषिका दुबे , श्री बी सी एस हाई स्कूल नोखा रोहतास 486, 97.20 फीसदी
Bihar Board Matric Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में तीसरी रैंक पर कौन है? बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लाइव: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में तीसरी रैंक पर 5 स्टूडेंट्स हैं. इनके नाम आप नीचे लिस्ट में चेक कर सकते हैं-
1- मोहित कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेंगरा, बेलहर, बांका, 487, 97.40
2- सूरज कुमार पांडे, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसबेरवा, बांका, 487, 97.40
3- खुशी कुमारी, आरआर हाई स्कूल गोरारी, रोहतास, 487, 97.40
4- प्रियांशु रंजन, आर के हाई स्कूल, आजमनगर, 487, 97.40
5- रोहित कुमार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई, 487, 97.40
BSEB 10th Compartmental Exam: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा कब होगी? बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा मई में संभावित है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी है. स्टूडेंट्स को संभावित तारीख के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा.
Bihar Board 10th Pass Percentage: पिछले साल से कम है पास परसेंटेज बिहार बोर्ड 10वीं पास प्रतिशत: इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 2024 के पास प्रतिशत से कम है. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 82.91 फीसदी था और इस साल 82.11 फीसदी है.
Bihar Board Matric Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत कैसा रहा? बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लाइव: बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट में टॉप 3 स्टूडेंट्स में से दो लड़कियां हैं. लेकिन अगर ओवरऑल पास परसेंटेज की बात करें तो इस बार लड़कों ने बाजी मार ली है. लड़कों का रिजल्ट 83.65 फीसदी और लड़कियों का 80.67 फीसदी रहा है.
Bihar Board Matric Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट रिजल्ट कब आएगा? बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लाइव: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल रिजल्ट 31 मई 2025 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा अप्रैल के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकती है.
Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं स्क्रूटनी फॉर्म कब भरें? बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 लाइव: बिहार बोर्ड 10वीं स्क्रूटनी के लिए 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 के बीच आवेदन करना होगा. इसकी अन्य डिटेल्स जल्द ही मिलेगी.
Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में फेल होने पर क्या करें? बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 लाइव: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 2 या उससे अधिक विषयों में फेल हुए स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं.
Bihar Board Matric Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं में फर्स्ट डिवीजन में कितने स्टूडेंट्स? बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लाइव: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 12,79,294 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इनमें से:
प्रथम श्रेणी से पास हुए: 4,70,845
द्वितीय श्रेणी से पास हुए: 4,82,012
तृतीय श्रेणी से पास हुए: 3,07,792
Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड टॉपर को कितने मार्क्स मिले? बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 लाइव: इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 12 लाख 79 हजार 294 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बिहार बोर्ड 10वीं टॉप-10 में 123, टॉप-5 में 25, टॉप-6 से 10 तक 98 स्टूडेंट्स हैं. समस्तीपुर की साक्षी, आरा के रंजन और पश्चिमी चंपारण की अंशु ने टॉप किया है. तीनों ने 498 मार्क्स हासिल किए हैं और इनका परसेंटेज 97.80 फीसदी रहा है. सरकारी रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर देख सकते हैं.
Bihar Board Matric Topper Prize 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर को क्या मिलेगा? बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर 2025: इस साल बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है. बिहार बोर्ड टॉपर को 2 लाख रुपये मिलेंगे. पिछले साल यह इनाम 1 लाख था. दूसरी रैंक वाले स्टूडेंट्स को 1.50 लाख रुपये मिलेंगे, पहले यह राशि 75 हजार थी. वहीं, तीसरे स्थान के स्टूडेंट को 1 लाख रुपये मिलेंगे. पिछली बार 50 हजार रुपये दिए गए थे. वहीं, चौथे से 10वें नंबर के अव्वल स्टूडेंट्स को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. पहले यह प्राइज मनी 10 हजार तक थी.
Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड के टॉप 10 स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 लाइव: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 के टॉप 3 रैंकिंग में 11 स्टूडेंट्स शामिल हैं-
1- साक्षी कुमारी, महिला, राम नरेश शर्मा, जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर 489, 97.80- 1
2- अंशु कुमारी, महिला, भूपेन्द्र साह, भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी, 489, 97.80- 1
3- रंजन वर्मा, पुरुष, शिव शंकर सिंह, उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार, भोजपुर, 489, 97.80- 1
4- पुनित कुमार सिंह, पुरुष, संतोष कुमार सिंह, आदर्श उच्च विद्यालय बरका राजपुर, बक्सर, 488, 97.60- 2
5- सचिन कुमार राम, पुरुष, भूदेव राम, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया चकाई, जमुई, 488 97.60- 2
6- प्रियांशु राज, पुरुष, राजीव कुमार, आर एन एंड पी आर एच/एस जलालाबाद, मुंगेर, 488, 97.60- 2
7- मोहित कुमार, पुरुष, उपेन्द्र पंडित, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेंगरा, बेलहर, बांका, 487, 97.40- 3
8- सूरज कुमार पांडे, पुरुष, पुष्पेंद्र कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसबेरवा, बांका, 487, 97.40- 3
9- खुशी कुमारी, महिला, संजय प्रसाद, आरआर हाई स्कूल गोरारी, रोहतास, 487, 97.40- 3
10- प्रियांशु रंजन, पुरुष, तेज नारायण, बोसाक आरके हाई स्कूल, आजमनगर, 487, 97.40- 3
11- रोहित कुमार, पुरुष, संजय कुमार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 487, 97.40- 3
Bihar Board 10th Result 2025: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सुधार की जरूरत बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सुधार की जरूरत बताई गई है. उस स्कूल का एनालिसिस करके सुधार के कारकों पर बात की गई है.
Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड ने तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 लाइव: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट जारी करने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया गया है.
First Published : March 29, 2025, 05:58 IST homecareer बिहार बोर्ड 10वीं में पास होने के बाद क्या करें? मार्कशीट पर भी जानिए अपडेट