Best Cream For Summer For Everyone - Amar Ujala Hindi News Live
बहुत से लोग पूरी गर्मी इसी डाउट में रहते हैं कि वो किस तरह की क्रीम लगा सकते हैं, क्योंकि किसी भी तरह की क्रीम के इस्तेमाल से चेहरा चिपचिपाता ही है। इसी के चलते आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसी क्रीम का इस्तेमाल गर्मी के मौसम में कर सकते हैं। दरअसल, कुछ क्रीम ऐसी होती हैं, जिनका इस्तेमाल गर्मी के मौसम में करना जरूरी हो जाता है। इसलिए आप भी इसका इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाएं।
चाहे आपकी त्वचा ड्राई हो या फिर ऑयली, आपको हमेशा ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए, जो त्वचा को हाइड्रेट रखे। दरअसल, इस मौसम में शरीर के साथ-साथ त्वचा भी डिहाइड्रेट हो जाती है, ऐसे में ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करें जो डिहाइड्रेशन दूर करे। बस ध्यान रखें कि आपकी ये क्रीम ऑयली नहीं होनी चाहिए। ये जेल बेस्ड होगी तो त्वचा चिपचिपी नहीं होगी।
गर्मियों के मौसम में त्वचा को धूप की हानिकारक किरणों से बचाना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए आप 40 या 50 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे खरीदते समय अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखें। इसके साथ ये भी जहन में रखें कि आपकी सनस्क्रीन कभी भी ऐसी नहीं होगी चाहिए, जिसको लगाने के बाद चेहरा सफेद दिखे।
यदि आप गर्मी के मौसम में चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि ये ऑयल फ्री होना चाहिए। यदि आप तेल युक्त मॉइश्चराइजर का उपयोग करेंगे तो आपकी त्वचा पर अतिरिक्त तेल न जमा हो जाएगा। इससे त्वचा फ्रेश दिखने की जगह डल दिखने लगेगी या हो सकता है कि आपको मुंहासों की परेशानी होने लगे।
गर्मियों के मौसम ऐसी क्रीम ही इस्तेमाल करनी चाहिए, जिसमें प्राकृतिक तत्व हों। जैसे कि गर्मी के मौसम में त्वचा को जलन या एलर्जी से बचाने के लिए आप ऐलोवेरा जेल, खीरा या गुलाब जल जैसे प्राकृतिक उत्पादों का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको काफी ज्यादा राहत मिलेगी।