10 साल तक कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी बनीं सुमोना चक्रवर्ती, लेकिन नए शो में नहीं मिली जगह – किया खुलासा
Last Updated:
Kapil Sharma: 10 साल तक कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी रहीं सुमोना चक्रवर्ती अचानक शो से गायब! नेटफ्लिक्स पर आए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उनकी गैरमौजूदगी ने फैंस को हैरान कर दिया. क्या कपिल और सुमोना के बीच अ…और पढ़ें

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नहीं दिखीं सुमोना चक्रवर्ती….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- सुमोना चक्रवर्ती ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नहीं दिखेंगी.
- सुमोना और कपिल के बीच कोई अनबन नहीं है.
- सुमोना नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं.
नई दिल्ली : बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कई जोड़ियां ऐसी होती हैं जो ऑनस्क्रीन इतनी हिट हो जाती हैं कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी एक साथ देखने की उम्मीद करने लगते हैं. ऐसी ही एक जोड़ी थी कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती की, जिन्हें लोगों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में सालों तक पति-पत्नी के रूप में देखा और पसंद किया. लेकिन जब कपिल शर्मा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ वापसी की, तो इस शो में सुमोना का न दिखना हर किसी को खटकने लगा.
फैंस ये जानना चाहते थे कि क्या सुमोना और कपिल के बीच अनबन हो गई है? क्या सुमोना अब कपिल के साथ काम नहीं करना चाहतीं? इन सभी सवालों का जवाब अब खुद सुमोना चक्रवर्ती ने दिया है.
“हमारा कोई ब्रेकअप नहीं हुआ” – सुमोना चक्रवर्ती
SCREEN’S The Suvir Saran Show को दिए एक इंटरव्यू में सुमोना ने बताया कि उन्होंने अब तक कपिल का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ देखा भी नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उनका और कपिल शर्मा का रिश्ता खराब नहीं हुआ है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- हमने 10 साल तक अलग-अलग चैनलों पर शो किया. कई शादियां इतनी लंबी नहीं चलतीं , लेकिन हमारी ऑनस्क्रीन जोड़ी 10 साल तक चली.’ सुमोना ने बताया कि हर साल जून-जुलाई में शो का एक ब्रेक आता था और फिर नया सीजन शुरू होता था. 2023 में सोनी टीवी पर आखिरी सीजन खत्म हुआ, उसके बाद कपिल यूएस टूर पर चले गए. और फिर अचानक खबर आई कि कपिल नेटफ्लिक्स पर नए शो के साथ वापस आ रहे हैं. लेकिन इस बारे में कपिल और सुमोना के बीच कोई बात नहीं हुई.
उन्होंने कहा- ‘हमने कभी इस बारे में कोई बातचीत नहीं की. न ही कोई कॉल आया, न ही मैंने किसी से पूछा.’ कपिल शर्मा से कोई निजी रिश्ता नहीं, शो को मिस भी नहीं कर रही हूं. सुमोना ने ये भी कहा कि कपिल शर्मा से उनकी कोई निजी दोस्ती नहीं है. वो सिर्फ काम तक का रिश्ता रखती हैं और काम को घर नहीं ले जातीं. मैंने सीख लिया है कि काम और निजी जिंदगी को अलग रखना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं करूंगी तो जिंदगी मुश्किल हो जाएगी.’ उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो शो को मिस नहीं कर रही हैं और इस समय अपने करियर में दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं.
‘द कपिल शर्मा शो’ पर लगे महिला विरोधी कंटेंट
सालों से कपिल शर्मा के शो पर महिलाओं का मजाक उड़ाने को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. इस पर सुमोना ने खुलकर बचाव किया और कहा कि लोग रियल और रील लाइफ में फर्क नहीं समझते. ये एक शो है! ये एक स्क्रिप्टेड शो है! मैंने हमेशा कहा है कि सबसे पहले ये एक्टिंग है. ये एक टीवी शो है, जहां कपिल, सुमोना को नहीं बल्कि ‘बिट्टू’ अपनी पत्नी ‘मंजू’ को कुछ कह रहा होता है.’
उन्होंने कहा कि अगर किसी को शो का मजाक पसंद नहीं आता तो वो उसे देखना बंद कर सकता है. उन्होंने ये भी माना कि टीवी स्टार्स की एक पब्लिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन लोगों को भी समझना चाहिए कि शो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं.
क्या अब सुमोना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आएंगी?
फिलहाल, सुमोना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा नहीं हैं, और ना ही उनके आने की कोई खबर है. हालांकि, उन्होंने कपिल शर्मा से कोई नाराजगी नहीं जताई और साफ किया कि अगर भविष्य में कोई ऑफर मिलता है तो वो इस बारे में सोच सकती हैं. फैंस को अब इंतजार है कि क्या सुमोना की वापसी होगी या नहीं. तब तक वो अपने नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं और अपने करियर को आगे बढ़ा रही हैं.