Teacher Manisha Murder LIVE: हांसी में कैंडल मार्च के दौरान फायरिंग और मुख्यमंत्री को गाली देने का वीडियो वायरल, पु
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: भिवानी में लेडी टीचर मनीषा केस को लेकर गांव ढाणी लक्ष्मण की पंचायत ने बड़ा फैसला लिया है. पंचायत ने ऐलान किया कि कल से पक्का मोर्चा चलेगा और मनीषा के हत्यारों को पकड़ने तक धरना जारी रहेगा. शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा. गांव की कमेटी बातचीत के लिए प्रशासन के पास नहीं जाएगी, बल्कि प्रशासन को ही गांव आकर बात करनी होगी.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: भिवानी में मनीषा हत्याकांड में सोमवार शाम 10 सदस्यीय टीम एफएसएल की रिपोर्ट लेने के लिए रोहतक की सुनारिया लैब पहुंची है और बाद में रिपोर्ट परिजनों के समक्ष सौंपी जाएगी. आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता रवि आजाद का कहना है कि डीसी और एसपी के साथ बैठक में तय हुआ है कि परिवार और कमेटी जांच में पूरा सहयोग करेगी.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: हरियाणा के भिवानी के लोहारू के सिंघानी की प्ले वे स्कूल टीचर मनीषा हत्याकांड अब मिस्ट्री में बदल गया है. मर्डर से अब बात खुदकुशी तक पहुंची है, लेकिन परिवार इस बात से इंकार कर रहा है. उधर, मनीषा के गांव लक्षम्ण ढाणी में लगातार लोगों का जमावड़ा लग रहा है. गांव के मुख्य गेट पर धरना चल रहा है और महिलाएं धरने में सबसे आगे पहुंची हैं. भीम आर्मी की भी एंट्री धरने में हुई है.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: भिवानी की टीचर मनीषा की मौत पर लगातार सातवें दिन भी बवाल हुआ है. मनीषा के दादा रामकिशन ने मंगलवार को रोते हुए अपनी बात रखी और कहा कि उनकी हर बात पोती साझा करती थी. दादा ने कहा कि मनीषा तीन साल का नर्सिंग कोर्स करना चाहती थी और उन्होंने कहा कि सपनों से भरी लड़की अपनी जान कैसे दे सकती है.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: मनीषा हत्याकांड में हरियाणा से पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पहले तो “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा दिया जाता है, लेकिन उसके बाद बेटियों को ही असुरक्षित छोड़ दिया जाता है. पुनिया ने कहा कि ना जाने कब किसी मासूम की इज़्ज़त लूट ली जाए,जान से मार दिया जाए. और जब परिवार इंसाफ़ की गुहार लगाता है और तो पुलिस-प्रशासन उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं करता. फिर जब जनता आवाज़ उठाती है, तो सरकार इंटरनेट बंद कर देती है. लोकतंत्र के भीतर षडयंत्र चला रखा है.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: अहम बात है कि मनीषा हत्याकांड में भीम आर्मी की भी एंट्री हुई है और सदस्यों का कहना है कि यूपी के हाथरस की तरह मनीषा को भी इंसाफ दिलाया जाएगा.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News:मनीषा को न्याय दिलाने के लिए महिला सामाजिक संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
मनीषा केस को लेकर प्रदेशभर में गुस्सा देखा जा रहा है. प्रदेश के हर शहर में मनीषा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया जा रहा है. मंगलवार को सोनीपत के गोहाना में भी समता मूलक संगठन के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया.संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता त्यागी ने कहा कि भिवानी में मनीषा की हत्या बेहद शर्मनाक घटना है. आज तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है. पुलिस और सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए कैंडल मार्च निकाला गया, क्योंकि पुलिस का आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई ध्यान नहीं है.प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है. हमारी मांग है कि मनीषा के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: मनीषा हत्याकांड को लेकर हरियाणा के झज्जर में कोचिंग सेंटरों के छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरी हैं. झज्जर में भगत सिंह चौक से लेकर छिक्कारा चौक तक प्रदर्शन किया गया है और सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की गई है. छात्र छात्राओं ने रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को साजिश करार दिया और कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन की ओर से मामले को दबाने की कोशिश की है. कहा कि मामला उजागर होने पर, कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे और ऐसे में मामले की सीबीआई से जांच की मांग की गई है.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: आईजी वाई पूर्ण सिंह ने कहा कि मृतका के चेहरे पर एसिड नहीं डाला गया था और डॉक्टरों की जांच में तेजाब डालने की बात सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह चर्चाओं को हवा नहीं देना चाहते हैं और अंतिम संस्कार को लेकर परिवार के लोग और ग्रामीण बात कर रहे हैं.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: जींद में किसानों का फूटा गुस्सा
मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में जींद के उचाना में किसानों का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और सीबीआई जांच की मांग की गई. किसानों ने हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की. उधर, एसडीएम उचाना के मध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई और मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए एकजुट होकर लडाई लडने की अपील की गई है. किसान नेता आजाद पालवां की अगुवाई में किया गया विरोध प्रदर्शन किया गया था.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: आईजी वाई पूर्ण सिंह ने कहा कि जब से शव मिला है, तब से साइंटिफिक आधार पर हमने जांच की है. विसरा की रिपोर्ट आ गई है और परिवार के लोगों को मेडिकल बोर्ड ने समझाया है. इनसेक्टिसाइड नाम का कैमिकल शव के किडनी और एक अन्य हिस्से में मिला है. कोई रेप नहीं हुआ है और सीमन नहीं मिला है और ऐसे में रेप नहीं हुआ है. परिवाले मान गए थे…इस सवाल पर आईजी ने कहा कि डॉक्टर ने ब्रीफ किया है और कुछ लोगों में मिसअंडरस्टेंडिग हैं. सुसाइड नोट के वायरल होने पर आईजी ने कहा कि मौके पर नोट मिला था. सीन ऑफ क्राइम टीम के पास पहले दिन से उनके पास था. उन्होंने कहा कि बॉडी से कोई पार्ट गायब नहीं थे. सारे पार्ट्स निकाल कर विरसा रिपोर्ट में भेजे गए हैं. मनीषा की मौत के कारण को लेकर आईजी ने कहा कि जो मेडिकल बोर्ड ने बताया है, उसी पर जांच चल रही है. अब तक कारण जहर खाना ही आया है.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: मनीषा की बॉडी 13 अगस्त को बरामद हुई थी और उसी दिन पोस्टमार्टम किया गया. फिर दोबारा पोस्टमार्टम हुआ. अहम बात है कि आज सात दिन बीत गए हैं और शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है.रात को हुई मीटिंग में सहमति बनी थी. लेकिन अब संस्कार को लेकर संशय बना हुआ है.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: मनीषा हत्याकांड में सर्वखाप महापंचायत में लिए कई बड़े फैसले, कहा– बेटी को हर हाल में दिलाएंगे न्याय
दादरी के स्वामी दयाल धाम में मनीषा कथित हत्याकांड को लेकर आयोजित सर्वखाप महापंचायत में कई खापों के प्रधान और प्रतिनिधि शामिल हुए। महापंचायत में सर्वसम्मति से कई अहम फैसले लिए गए. खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि बेटी मनीषा को न्याय दिलाने के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और परिवार की हर लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान फैसला लिया गया कि सभी खापों की एक सर्वदलीय कमेटी बनाई जाएगी, जो जल्द ही पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी. महापंचायत में सरकार और प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया गया. खाप नेताओं ने कहा कि वे चुप नहीं बैठेंगे और जरूरत पड़ी तो परिवार की सहमति से पूरे हरियाणा की खापों को एकजुट करेंगे. यह भी तय किया गया कि खापों की कमेटी रोजाना मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंचेगी और हालात पर नजर रखेगी.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: इटरनेट बैन करने की निंदा की गई
बैठक में दादरी और भिवानी जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के सरकार के फैसले की निंदा की गई। खापों ने कहा कि सरकार सच को छुपाने और मामले को भटकाने के लिए इंटरनेट बंद कर रही है।महापंचायत में यह भी दोहराया गया कि खापें पूरी तरह एकजुट हैं और बेटी को न्याय दिलाने के लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा, वह किया जाएगा.महापंचायत की अगुवाई फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने की। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक खापों के प्रधान और प्रतिनिधि मौजूद रहे.
Bhiwini Teacher Manisha Murder Case LIVE News: मनीषा हत्याकांड में अब हरियाणा के कैथल में भी लोगों ने जाम लगाया है और कैथल जींद मार्ग को जाम कर दिया है और इससे भारी जाम लग गया है. लोग सड़क के बीच में बैठ गए हैं. अहम बात है कि प्रदेश के दूसरे हिस्सों में इस मामले पर आक्रोश है. पानीपत से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भिवानी भेजी गई है. पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी की है.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: मनीषा हत्याकांड में दिग्विजय सिंह चौटाला की अपील और कहा कि हम सब मनीषा के पिताजी के साथ ,उनके अनुरूप और पिता की संतुष्टि के हम सब साथ है. मनीषा के पिताजी पर किसी भी प्रकार का दबाव ना डाला जाए. उन्होंने सरकार और प्रशासन को नसीहत देते हुए कहा कि मनीषा बहन के पिताजी पर कोई दबाव सहन नहीं होगा. सरकार और प्रशासन से गुहार बेटी को न्याय मिले. किसी भी प्रकार से ग्रामीणों और परिजनों के उपर दबाव ना डाला जाऐ। इंटरनेट सेवाएं बंद करना ग़लत है.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: भिवानी में लक्ष्मण ढाणा में तनाव बढ़ने लगे है. यहां पर लोगों ने मुख्य गेट के पास ईंट पत्थर और पेड़ गिराए हैं, ताकि मनीषा का शव गांव में ना लाया जा सके. पिता संजय को भी बताया जा गया है कि पूरा गांव उनके साथ है. फिलहाल, भिवानी में इंटरनेट बंद किया गया है.
Bhiwani Teacher Manisha Murder Case LIVE News: भिवानी के एसपी सुमित सिंह का बयान-बॉडी में कीड़े मारने की दवा
भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है. पुलिस ने बताया है कि रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा है कि मौत कीटनाशक की वजह से हुई. मनीषा की बॉडी में कीटनाशक मिला है. उसने कीड़े मारने वाली दवा का सेवन किया था. SP सुमित कुमार ने बताया- हमें मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है. मनीषा की बॉडी से किसी तरह का सीमन नहीं मिला. इससे पता चलता है कि उसके साथ रेप जैसी कोई ज्यादती नहीं हुई. मनीषा के चेहरे पर किसी तरह का एसिड या केमिकल नहीं मिला है. शव की आंख और गर्दन को जानवरों ने नोचा था. मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है.
सोमवार को मामले में आया नया मोड़
हरियाणा के भिवानी की 19 साल की लेडी टीचर मनीषा की मौत का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने का दावा किया था और कहा था कि उसने कीटनाशक खाकर खुद जान दी है. लेकिन अब मनीषा के पिता ने पुलिस की थ्योरी को खारिज कर दिया. फिलहाल, पुलिस गांव के बाहर मनीषा की लाश लेकर लेकर पहुंची है. लेकिन ग्रामीणों ने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं.
उधर, मंगलवार सुबह मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मन में मुख्य गेट पर लो घरने पर बैठ गए हैं. 25 सदस्यीय कमेटी और परिजनों के फ़ैसले से काफ़ी लोग नाराज़ हैं. दरअसल देर रात को परिजनों और ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार को लेकर सहमति जताई थी. लेकिन फिलहाल अब इस पर संशय बना हुआ है.
उधर, गांव में शव ना आए, इसलिए गांव के रास्ते को लोगों ने ब्लॉक कर दिया है. लोगों ने पुलिस की थ्योरी और फ़ॉरेंसिंक रिपोर्ट को मनघडंत कहानी कहा है.
गांव के शख्स ने अपना ना बताते हुए कहा कि मेरा कोई नाम नहीं है और मैं मनीषा का भाई हूं. इस मामले में लीपापोती की गई और यह सारे सिस्टम की तरफ से दवाब बनाया गया है. ऐसे में हम लोग बहन को इंसाफ दिलाने के लिए बैठै हैं. पोस्टमार्टम को लेकर पीजीआई की रिपोर्ट को सावर्जनिक किया जाए. मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
पिता ने किया आत्महत्या से इंकार
मनीषा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. मुझे अपनी बेटी पर पूरा विश्वास है और मुझे न्याय चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन और कमेटी ने उन्हें दबाया है. प्रशासन का कहना है कि मनीषा ने जान दी है. सारी मेडिकल टीम ने यह दिखाया है.
छह दिन बाद नया ट्विस्ट आया
इस मामले में छह दिन बाद 18 अगस्त को पुलिस ने इस मामले को सुसाइड कांड कर दिया और हत्या की बात खारिज कर दी. पीजीआई रोहतक में तीसरी बार शव का पोस्टमार्टम किया गया. डॉक्टर कुंदन ने कहा कि तेज हथियार के निशान नहीं थे. रेप की भी पुष्टि जांच में नहीं हुई है और ना ही सीमन बॉडी पर मिला है. जांच में कीटनाशक के अंश शरीर से मिले हैं.
11 अगस्त को भिवानी के लौहारू के ढाणी लक्ष्मण की शिक्षिका मनीषा लापता हो गई थी. दो दिन बाद उसकी लाश सिंघानी में नहर के पास खेतों में मिली थी. शव से गर्दन थोड़ी सी जुड़ी हुई थी. इस मामले में पिता और ग्रामीणों ने हत्या के आरोप लगाए थे. इस मामले में छह दिन से लगातार धरना प्रदर्शन चल रहे हैं. पुलिस ने दावा किया है कि मनीषा ने दुकान से 600 रुपये में कीटनाशक खरीदा था. एसपी सुमित कुमार ने कहा है कि मामले में रेप नहीं हुआ है.