Bihar Chunav 2025 LIVE: LJP की मीटिंग में भड़के चिराग पासवान, बोले-अकेले चुनाव... तेजस्वी का जनता के नाम पत...
August 15, 2025 20:39 IST भारत या तो विदेशी ताकतों के नियमों का पालन करे या अपनी तकनीक विकसित करे: जेडीयू नेता केसी त्यागी
जेडी ( यू ) नेता के.सी . त्यागी ने कहा, “आज भारत फिर से एक ऐसे चौराहे पर खड़ा है जहां उसे या तो विदेशी ताकतों के नियमों का पालन करना होगा या अपनी तकनीक और विज्ञान विकसित करके भारत को स्वाभिमानी बनाना होगा… कई सेमीकंडक्टर इकाइयां स्थापित की गई हैं और अन्य भी स्थापित होने वाली हैं। भारत का आत्मनिर्भर बनना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।”
#WATCH | दिल्ली: जेडी(यू) नेता के.सी. त्यागी ने कहा, “आज भारत फिर से एक ऐसे चौराहे पर खड़ा है जहां उसे या तो विदेशी ताकतों के नियमों का पालन करना होगा या अपनी तकनीक और विज्ञान विकसित करके भारत को स्वाभिमानी बनाना होगा… कई सेमीकंडक्टर इकाइयां स्थापित की गई हैं और अन्य भी स्थापित… pic.twitter.com/nO8By9fegh — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
August 15, 2025 17:45 IST SIR के बीच चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र से वोटरों की संख्या 1500 से घटाकर 1200 किया बिहार में विधानसभा चुनाव एसआईआर की प्रक्रिया जारी है. इसे लेकर सड़क से लेकर संसद तक हल्ला मचा हुआ है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. वहां से चुनाव आयोग को कई बदलाव और सुधार करने के आदेश भी मिले. इसी बीच चुनाव आयोग ने बिहार में मतदान केंद्रों में बदलाव करके उन्हें व्यवस्थित करने का फैसला लिया है. इससे वोटर और राजनीतिक दल भ्रमित हो रहे हैं. आयोग ने हर मतदान केंद्र पर वोटरों की अधिकतम संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी है. इस से राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. पहले जहां 77,895 मतदान केंद्र थे वहीं अब ये बढ़कर 90,712 हो जाएंगे. आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर ( BLO) भी बदल दिए हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने असहमति जताई है और कहा कि बीएलओ बदलने से आम लोगों को परेशानी हो रही है. दरअसल, एसआईआर के पहले चरण में जिन बीएलओ ने फॉर्म लिए थे वे अब दावे और आपत्तियां नहीं देख रहे हैं.
August 15, 2025 15:57 IST Bihar Chunav Live: RSS पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बयान Bihar Chunav Live: बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “…यह सरकार नकली गांधी की सरकार नहीं है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. जो बोलते हैं ठोक कर बोलते हैं, उन्होंने साफ़ संदेश दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे…” उन्होंने आगे कहा, “RSS एक ऐसा संगठन है कि जब भी देश पर कोई विपत्ति आई है, चाहे वह 1971 का भारत-पाक युद्ध हो या 1962 का चीन से युद्ध, RSS जनता के बीच खड़ा रहा है, जनता के लिए खड़ा रहा है, यही RSS है…”
#WATCH | पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “…यह सरकार नकली गांधी की सरकार नहीं है। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। जो बोलते हैं ठोक कर बोलते हैं, उन्होंने साफ़ संदेश दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे…” उन्होंने आगे कहा, “RSS एक ऐसा संगठन है कि… pic.twitter.com/NfFBLTIGqf — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
August 15, 2025 15:06 IST Bihar Chunav Live: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बोले- पीएम मोदी का एक-एक पल ऐतिहासिक Bihar Chunav Live: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तभी से उनका एक-एक पल ऐतिहासिक है… आज उन्होंने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर और स्वदेशी की बात कही थी… स्वदेशी से भारत में आत्मनिर्भरता और बढ़ेगी…”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तभी से उनका एक-एक पल ऐतिहासिक है… आज उन्होंने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर और स्वदेशी की बात कही थी… स्वदेशी से भारत में आत्मनिर्भरता और बढ़ेगी…” pic.twitter.com/OcIcQFFs2l — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
August 15, 2025 14:29 IST Bihar New Voter List Controversy: बिहार में 16 दिन चलेगी राहुल गांधी की यात्रा Bihar New Voter List Controversy: दो दिन बाद यानी रविवार को कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी सासाराम आएंगे और सासाराम से ही बिहार के 18 जिलों की यात्रा शुरू करेंगे. मतदाता अधिकार यात्रा के तहत में बिहार में लगभग 16 दिन रहेंगे. यह यात्रा एक सितंबर को पटना में जाकर समाप्त होगी. सासाराम में इस कार्यक्रम के कन्वेनर बनाए गए बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने प्रेस वार्ता किया. कहा कि यात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी, दीपांकर भट्टाचार्य भी यात्रा में शामिल होने सासाराम पहुंच रहे हैं. मतदाता पुनरीक्षण के मुद्दे पर केंद्र की सरकार से जवाब मांगा जा रहा है. ऐसे में लोकतंत्र में वोट के अधिकार पर प्रहार हुआ है, जिसके लिए राहुल गांधी और महागठबंधन के घटक दलों के अलग-अलग नेता एक मंच पर आकर आंदोलन का शंखनाद करेंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में सासाराम से शुरू होने वाले मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है. बता दें कि सासाराम के परिसदन में राजद सांसद सुधाकर सिंह ने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान दिनारा के राजद विधायक विजय मंडल और राजद के विधान पार्षद अशोक पांडे भी मौजूद रहे.
August 15, 2025 14:23 IST Bihar Chunav Live: CM नीतीश कुमार के लिए महिलाओं ने गाया लोकगीत
Bihar Chunav Live: पटना के कल्याणपुर की महिलाओं गाना गुनगुना कर CM नीतीश कुमार को बताया विकास पुरुष. सुनिए महिलाएं क्या गुनगुना रही हैं…
August 15, 2025 14:03 IST Bihar Chunav Live: सांसद रविशंकर प्रसाद ने की पीएम मोदी के भाषण की तारीफ
Bihar Chunav Live: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक भाषण हुआ. उन्होंने साफ कहा कि मैं भारत के किसानों, गौपालकों, मछुआरों और दूध उत्पादन करने वालों के हित से कभी पीछे नहीं हटूंगा. एक स्वयंसेवक के रूप में मुझे बहुत गर्व हुआ कि RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने लाल किले की प्राचीर से इसकी तारीफ की.”
#WATCH पटना: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक भाषण हुआ… उन्होंने साफ कहा कि मैं भारत के किसानों, गौपालकों, मछुआरों और दूध उत्पादन करने वालों के हित से कभी पीछे नहीं हटूंगा… एक स्वयंसेवक के रूप में मुझे बहुत गर्व हुआ… pic.twitter.com/USHlDml92r — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
August 15, 2025 13:28 IST Bihar Chunav Live: पीएम मोदी हर बार निराश करते हैं…RJD नेता मनोज झा क्या बोले Bihar Chunav Live: RJD नेता मनोज झा ने कहा कि “11 सालों में लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो हमें उम्मीद होती है कि देश के प्रधानमंत्री की तरह बिना विद्वेष, पूर्वाग्रह, झुकाव के बोलेंगे. प्रधानमंत्री हर बार निराश करते हैं…आजादी का दिन है RSS की भूमिका पर चर्चा होती तो हमें बेहद खुशी होती. एक सांस्कृतिक संगठन है, आजादी में उसकी भूमिका का मूल्यांकन देश के प्रधानमंत्री को करना चाहिए… आज फर्क करना मुश्किल हो गया कि चुनावी भाषण है या लाल किले की प्राचीर से देश के लिए संबोधन है.”
#WATCH दिल्ली: RJD नेता मनोज झा ने कहा, “11 सालों में लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो हमें उम्मीद होती है कि देश के प्रधानमंत्री की तरह बिना विद्वेष, पूर्वाग्रह, झुकाव के बोलेंगे। प्रधानमंत्री हर बार निराश करते हैं…आजादी का दिन है RSS की भूमिका पर चर्चा होती… https://t.co/BuGwsuqwMZ pic.twitter.com/6us03m7yaz — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
August 15, 2025 13:02 IST Bihar Chunav Live: पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर सांसद शांभवी चौधरी की प्रतिक्रिया LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि “आज जिस तरीके से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से विकसित भारत और अखंड भारत का एक संदेश दिया है उसे बहुत गंभीरता से सभी देशवासियों को लेने की आवश्यकता है. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत अपनी एक पहचान बना रहा है उसके बारे में बात हुई. विकसित भारत के निर्माण में आत्मनिर्भर भारत का जो योगदान है उसको भी उन्होंने रखा है. इसमें हम सबके लिए एक छिपा संदेश है. हर भारतवासी को प्रधानमंत्री के इस संदेश को आगे लेकर जाना चाहिए.”
#WATCH दिल्ली: LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “आज जिस तरीके से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से विकसित भारत और अखंड भारत का एक संदेश दिया है उसे बहुत गंभीरता से सभी देशवासियों को लेने की आवश्यकता है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत अपनी एक पहचान बना रहा… https://t.co/08OEWza1kl pic.twitter.com/uQ2H6KVntd — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
August 15, 2025 12:12 IST Bihar Chunav Live: सांसद संजय झा ने सीएम नीतीश और पीएम मोदी के फैसलों की तारीफ की संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से एग्जाम देने के लिए शुल्क में कमी किए जाने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को काफी फायदा होगा. ये छात्रों के लिए बड़ी घोषणा है. बिहार में रोजगार के फ्रंट पर बहुत काम हुआ है. आगे एक करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. यह जमीन लिखा कर पैसा लेकर नौकरी नहीं दी गई है. प्रधानमंत्री की तरफ से जीएसटी में काफी कमी किए जाने के ऐलान और बिहार चुनाव में फायदे पर कहा कि इसे चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए, लेकिन आजकल टैरिफ का दौर चल रहा है, ऐसे में यह बहुत ही ऐतिहासिक फैसला है. जीएसटी में कमी से गरीबों को मध्यम वर्गीय और कमजोर तबके के लोगों को बहुत फायदा होगा
स्वदेशी सामान बनाने वालों के लिए मांग बढ़ेगी. इस काम को लेकर हम लोग जनता के बीच में जाएंगे. जब देश के लोगों का होगा तो बिहार के लोगों का भी हित होगा. बिहार 14 करोड़ लोगों का स्टेट है जितने कंज्यूमर हैं वहां पर यह बड़ा मार्केट है. सबको फायदा मिलेगा जीएसटी कम होने से. कई जगहों पर बिहार में उद्योग आ रहा है. पांच साल में उद्योग लगेगा तभी रोजगार होगा, हमारा एक करोड़ का कमिटमेंट है. डेमोग्राफी में बदलाव और प्रधानमंत्री के दिए बयान पर संजय झा ने कहा कि- एस आई आर के मुद्दे पर बिहार में हल्ला नहीं है तो दिल्ली में हल्ला है. जहां हो रहा है वहां कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन दिल्ली में हल्ला है. देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है यह वेलकम स्टेप है.
August 15, 2025 11:32 IST Bihar SIR Voter List: 15 दिन बाद भी किसी राजनैतिक पार्टी ने चुनाव आयोग में एसआईआर पर आपत्ति दर्ज नहीं कराई
Bihar SIR Voter List: बिहार SIR पर चुनाव आयोग ने कहा कि- कुल 28,370 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, 857 का निपटारा किया गया. 15 दिनों के बाद, किसी भी राजनीतिक दल द्वारा कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है. बता दें कि, बिहार में एसआईआर को लेकर बवाल मचा हुआ है, लेकिन अब तक किसी विपक्षी पार्टी ने चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज नहीं कराई है.
August 15, 2025 11:08 IST Independence Day 2025: मुजफ्फरपुर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कई छात्राएं बेहोश Independence Day 2025: मुजफ्फरपुर में झंडोतोलन के दौरान कई छात्राएं बेहोश हुई. नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट और गाइड की टीम शामिल थी. तभी पंक्ति में खड़ी कई छात्राएं बेहोश हो गईं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया. सभी की हालत ठीक है. नेहरू स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने झंडा फहराया. झंडा फहराने से पहले छात्राएं बेहोश हो गईं. तेज धूप की वजह से गाइड बेहोश हुई.
August 15, 2025 10:42 IST Bihar Chunav LIVE: सीएम नीतीश कुमार ने की वादों की बौछार Bihar Chunav LIVE: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडा वंदन के बाद के जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि- प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में विकास कार्यों को देखा. 403 नई योजनाओं की स्वीकृति हुई थी, जिस पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. गांव में शादी ब्याह आयोजित करने के लिए सरकार सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी. 4 हजार 26 करोड़ रुपए इस पर खर्च होंगे. जीविका दीदी की बैंक के ऋण को 10 से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया. प्रखंड स्तर पर दीदी की रसोई का अब संचालन होगा. दीदी की रसोई में थाली का दर 40 से घटाकर 20 रुपए कर दिया गया है. अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का फैसला हुआ है, जो चाहेगा उनके घरों के ऊपर सोलर लगाया जाएगा.
August 15, 2025 10:09 IST Independence Day 2025: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव ने फहराया तिरंगा Independence Day 2025: देश भर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी अपने आवास पर झंडोतोलन किया. राजद सुप्रीमो और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव भी मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
August 15, 2025 09:29 IST Independence Day 2025: सीएम नीतीश कुमार ने फहराया झंडा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था. आज के दिन हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी. उनके उच्च आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं…”
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। आज के दिन हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके उच्च आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं…” https://t.co/29HYIwa6j1 pic.twitter.com/GQ1Xes9giW — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
August 15, 2025 08:55 IST Independence Day 2025: तेजस्वी यादव ने जनता को लिखा पत्र, कहा- बिहारवासियों से बिहारी होने का सबूत मांगा जा रहा… नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ बिहारवासियों को लिखा खुला पत्र!
——-
प्रिय बिहारवासियों,
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई. आज जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तो ये विडंबना ही है कि बिहार अपने वोट के अधिकार की आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है.
स्वाधीनता का मतलब क्या यही है कि हम अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहरा दें? तानाशाही हमारा गला घोंटती रहे और हम देशभक्ति के गीत गाकर झूमते रहें. हास्यास्पद स्थिति में आज बिहार के लोगों को इस सत्ता और उनके पिट्ठुओं ने लाकर खड़ा कर दिया है.
जो ज़िंदा हैं, उनका वोट काट दिया गया है. जो मर चुके हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है. एक झटके में लाखों नाम हटा दिए गए, ज़िंदा इंसान मृत बना दिए गए. आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ये सोचिएगा कि “जो इंसान बिहार की वोटर लिस्ट में मर चुका है, आज वो अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए कैसा महसूस कर रहा होगा?”
उसकी पीड़ा, उसके दर्द का हम और आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. सत्ता में बैठे लोगों के दो-दो जगह वोट हैं, और एक ग़रीब को अपना एक वोट बनवाते हुए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. मतदाता सूची में नाम लिखवाने के लिए आधार कार्ड मान्य नहीं है, निवास प्रमाण पत्र मान्य है. निवास प्रमाण पत्र कैसे बनेगा? आधार कार्ड से …. पासपोर्ट मान्य है, आधार कार्ड मान्य नहीं है? पासपोर्ट कैसे बनेगा? आधार कार्ड से …..
बाढ़ में जिनके निवास बह चुके हैं, वो निवास प्रमाण पत्र नहीं दिखा पा रहे हैं और दूसरी तरफ़ कुत्ते-बिल्ली तक के निवास प्रमाण पत्र बना दिए जा रहे हैं. बिहारवासियों से बिहारी होने का सबूत मांगा जा रहा है, वहीं गुजरात के लोगों का बिहार की वोटर लिस्ट में नाम आ रहा है. इस स्वाधीनता दिवस हमें बिहार में लोकतंत्र की इस हालत पर गंभीर चिंतन की जरूरत है.
हमें जरूरत है कमर कस लेने की. वरना ये लोकतंत्र के भाजपाई हत्यारे, बिहार के ग़रीबों, पिछड़ों, दलितों, शोषितों, वंचितों और मजदूरों के वोट को खा जाएंगे, उनके अधिकार को छीन लेंगे और फिर एक बार बिहार में तानाशाही के सामंती साम्राज्य की स्थापना करेंगे.
इसलिए सभी बिहारवासियों से आज स्वतंत्रता दिवस के दिन मैं तेजस्वी यादव ये अपील करता हूं कि बिहार में लोकतंत्र, संविधान और स्वाधीनता को बचाएं, घर से निकले आगे आएं.
संविधान को नमन करें और शपथ लें कि मिलकर बिहार पर आए इस संकट का सामना करेंगे.
17 अगस्त से शुरू हो रही बिहार वोटर अधिकार यात्रा में हिस्सा लीजिए. अपना कर्तव्य निभाइए और बिहार को हर हाल में बचाइए. याद दिला दो अच्छे से इस तानाशाही विभाजनकारी को कि तुम एक इंच भी हिला ना सकोगे अटल अडिग बिहारी को!
धन्यवाद!
आपका
तेजस्वी यादव
August 15, 2025 08:20 IST Bihar Chunav Live: कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में निकाला मशाल मार्च
Bihar Chunav Live: बेगूसराय में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कन्हैया कुमार के नेतृत्व में बीती शाम हजारों की संख्या में कार्यकरताओं ने मशाल जुलुस निकाला. उस दौरान कार्यकरताओं ने ‘ वोट चोर गद्दी छोड़ ‘ के नारे लगाए. यह मशाल जुलुस श्रीकृष्ण मार्केट से शुरू होकर शहीद स्थल पर जाकर ख़त्म हुआ . जहां कन्हैया कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन करते हुए माल्यार्पण किया. केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस की जीत करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट पर अपनी आस्था जाहिर की. इस मौके पर कन्हैया कुमार ने बताया कि आज हम देश के सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद ज्ञापन करते हैं कि आज सर्वोच्च न्यायालय ने कांगेस पार्टी की मांग पर जिला अध्यक्ष ने जो मांग पत्र बेगूसराय जिलाधिकारी को सौंपा था उसमे से दो जो प्रमुख मांग हैं, उसे सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जिसका भी आप नाम काट रहे हैं उसको इसकी जानकारी देनी पड़ेगी. कोई भी व्यक्ति अपना सर्चेबल डाटा ढूंढ सके, ये डाटा उपलब्ध कराना पड़ेगा. उस मांग को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया है. साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड को स्वीकार करना पड़ेगा. इसके लिए हम सबसे पहले कांग्रेस पार्टी को जिला अध्यक्ष सहित बेगूसराय के कार्यकत्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हैं कि उन्होंने जो काम किया है जो मांग पत्र दिया है उसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया है. इसके लिए हम कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी जी को बधाई
August 15, 2025 07:51 IST Independence Day 2025: नीतीश कुमार फहराएंगे झंडा
Independence Day 2025: आज स्वतंत्रता दिवस है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में अपने आवास पर झंडोतोलन करेंगे. इस दौरान प्रदेश के सभी बड़े नेता और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे. साथ ही वह जनता को संबोधित भी करेंगे. साथ ही फुलवारी शरीफ के महादलित टोला में भी सीएम नीतीश तिरंगा फहराएंगे. गांधी मैदान में भी सीएम नीतीश ध्वजारोहण 9 बजे करेंगे.
August 15, 2025 07:48 IST Bihar Chunav Live: पीएम मोदी के लिए क्या बोले चिराग पासवान
Bihar Chunav Live: बिहार में चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि- मैं मेरे प्रधानमंत्री से इतना प्यार करता हूं कि उनके रहते हुए कतई मैं किसी भी वैकल्पिक गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकता .