Bihar Chunav Live: तेज प्रताप ने तेजस्वी को ये कैसा चैलेंज दे दिया, महुआ विधायक को कहा बहरूपिया
Live now Last Updated: July 31, 2025, 18:18 IST Bihar Chunav 2025 Live: बिहार में चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को अपराधी बताया. विजय सिन्हा ने पलटवार किया. मुकेश सहनी ने महागठबंधन का चेहरा 15 अगस्त तक सामने लाने…और पढ़ें बिहार में चुनाव के कारण सियासी तापमान हाई है. Bihar Chunav 2025 Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने यहां कुल 7 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया. ये सभी परियोजनाएं उन्होंने अपनी पिछली प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की थीं. मुख्यमंत्री ने भगवानपुर चौक गोलंबर से इन योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके बाद वे पताही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों से संवाद किया. इसके अलावा उन्होंने कपरपुरा में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज ( ROB) का निरीक्षण भी किया.
इस बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर है. इस बीच एसआईआर को लेकर मचा बवाल अब थोड़ा थमता दिख रहा है. लेकिन, तीखी जुबानी जंग जारी है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को अपराधी बताया. इसके जवाब में विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र में पप्पू और बिहार में अप्पू गिरा रहे है नेता प्रतिपक्ष की गरिमा. इस बीच मुकेश सहनी ने दावा किया है कि 15 अगस्त तक महागठबंधन का चेहरा सबके सामने होगा. सीएम चेहरे के साथ उपमुख्यमंत्री का चेहरा भी सामने होगा. इस बीच बिहार में निवास प्रमाण पत्र के लिए अजीबोगरीब आवेदन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है. मधेपुरा में ऐसी ही एक मामला सामन आया है. वहां ‘एयरफोन’ नाम का आवेदन दिया गया. तेजप्रताप ने तेजस्वी को दे दिया ये चैलेंज, महुआ विधायक को कहा बहरूपिया उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी है तो बांसुरी बजा कर दिखाए खुद तय हो जाएगा कि कृष्ण कौन है और अर्जुन कौन. महुआ विधायक के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब वह महुआ आते है ं तो बहरूपिया विधायक रोने लगता है और बहरूपिया विधायक घूम रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मेडिकल कॉलेज बनवाया उसी तरह यहा ं सब्जी मंडी भी बनवाएंगे. बता दे ं कि तेज प्रताप यादव पहली बार महुआ से ही चुनाव जीतकर विधायक बने थे और जब पार्टी और परिवार से निष्कासित हो गए तब निर्दलीय महुआ से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इ सका खामियाजा विधानसभा चुनाव में आरजेडी को उठाना पड़ सकता है.
तेज प्रताप ने मंदिर में पूजा कर महुआ में शुरू किया जनसंपर्क अभियान
राधा बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना कर तेज प्रताप ने जनसम्पर्क अभियान शुरू किया . इस दौरान तेज प्रताप परिवार और पार्टी के खिलाफ जमकर बरसे. तेज प्रताप ने जिस महुआ सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है वहां के मौजूदा विधायक को उन्होंने बहरूपिया तक कह दिया. इतना ही नहीं तेज प्रताप ने तेजस्वी को भी चुनौती दे दी.
लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने अपने घोषणा के अनुरूप महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद पहली बार महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव ने सबसे पहले राधा बिहारी गजेन्द्र मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी को चुनौती और महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन को बहरूपिया तक कह डाला.
भाकपा ने एक बार फिर उठाई 40 सीटों की डिमांड
महागठबंधन खेमे में कई दौर की बैठकों के बाद भी सीटों को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाई है. यही वजह है कि बीच-बीच में गठबंधन की सहयोगी वीआईपी और भाकपा माले जैसी पार्टियां सीटों से जुड़ी अपनी डिमांड को खुले मंच पर रखती हैं. इतना ही नहीं बल्कि वीआईपी के मुकेश सहनी और भाकपा के दीपांकर भट्टाचार्य जैसे नेता खुले मंचों से और मीडिया के सामने भी सीटों की अपनी डिमांड बता रहे हैं. मुकेश सहनी के बाद अब माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बयान दिया है. उन्होंने एक बार फिर चालीस सीटों पर चुनाव तैयारी की बात फिर दोहराई है. उन्होंने कहा कि चालीस सीटों पर हमारी तैयारी है.
दीपांकर ने यह भी बताया कि तेजस्वी यादव को लिस्ट सौंपी जा चुकी है. महागठबंधन मे ं जल्द सीटो ं पर सहमति बनेगी. दीपांकर भटाचार्य ने कहा, “ हम चाहते है ं ज्यादा जिलों से चुनाव लड़ें. पहले 12 जिलों से लड़े थे. इस बार 2 4 जिलों से लड़ना चाहते है ं. इससे महागठबंधन को भी होगा फायदा. महागठबंधन को बहुमत मिलने मे ं आसानी होगी. “
Bihar Chunav: JDU प्रवक्ता का हमला- रीतलाल यादव पर चुप क्यों हैं तेजस्वी? जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘तेजस्वी जी, असत्य की खेती करना बंद कीजिए! और रीतलाल यादव को याद कीजिए जो आपके टिकट पर विधायक बने हैं. क्या आप उन्हें ‘इच्छा मृत्यु’ देंगे या उनकी ‘राजनीतिक मृत्यु’ तय करेंगे? इसका जवाब दीजिए!’
Chirag Paswan News: क्यों बार-बार तेवर बदल रहे हैं चिराग?
चिराग पासवान के बयान पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने अपराध के एक मामले को लेकर बयान दिया था, लेकिन जब उन्हें लगा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है, तो उन्होंने सरकार की सराहना की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी.
Bihar Chunav: सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा
पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बुधवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत बैठने की जगह को लेकर हुई. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि धक्का- मुक्की तक की नौबत आ गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्व मंत्री शकील अहमद खान भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उनकी मौजूदगी भी झगड़ा रोक नहीं सकी. कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जुटे थे, लेकिन अव्यवस्था के कारण कार्यक्रम की गरिमा बिगड़ गई.
Bihar Assembly Election: CAG रिपोर्ट पर बोले दिलीप जायसवाल- “विपक्ष को सिर्फ भ्रम फैलाना आता है”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने CAG रिपोर्ट को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है. पिछली रिपोर्टों पर विपक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब जानबूझकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. जायसवाल ने कहा, “हर साल CAG की रिपोर्ट आती है और उसमें पिछली वित्तीय देनदारियों ( बैकलॉग ) का उल्लेख होता है. इस बार की रिपोर्ट में सबसे कम गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं.”
Bihar Chunav Live: क्या मुकेश सहनी की BJP में होगी वापसी? बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, इसमें कुछ भी संभव है. वहीं, मालेगांव ब्लास्ट केस में दोषियों की रिहाई पर उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का फैसला है और इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. देश इस बात को समझता है. एनडीए में सीट शेयरिंग पर उन्होंने साफ किया कि अभी तक इस पर कोई बातचीत नहीं हुई है. समय आने पर सहयोगी दलों के साथ मिलकर निर्णय लिया जाएगा.
Bihar News: RJD विधायक के साथ मारपीट पटना एम्स में शुक्रवार को आरजेडी विधायक चेतन आनंद के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चेतन आनंद एक मरीज को देखने एम्स पहुंचे थे. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा गार्ड से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई. विधायक ने एम्स के गार्ड पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.
Bihar Chunav Live: अरवल में विधानसभा चुनाव को लेकर तीन स्थायी चेकपोस्ट बनेंगे, पुलिस और परिवहन विभाग ने किया स्थल निरीक्षण
आगामी अरवल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जिले में तीन जगहों पर स्थायी चेकपोस्ट बनाए जाएंगे. चेकपोस्ट के निर्माण को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया. इन चेकपोस्टों के ज़रिए चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी और अवैध सामानों की आवाजाही को रोका जाएगा.
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव संग राखी गुप्ता की ‘फर्जी’ तस्वीर वायरल, छपरा में सियासी पारा हाई छपरा की पूर्व मेयर और बीजेपी नेत्री राखी गुप्ता एक बड़ी साजिश का शिकार हो गई हैं. शहर में गुरुवार को तेजस्वी यादव के साथ उनकी एक मॉर्फ की गई तस्वीर का पोस्टर कई स्थानों पर चिपकाया गया, जिससे राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई. यह फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया बताया जा रहा है, जिसमें उन्हें पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ खड़ा दिखाया गया है. राखी गुप्ता ने इसे एक सोची-समझी साजिश और उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश बताया है. उन्होंने कहा कि यह हरकत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर की गई है, ताकि राजनीतिक लाभ उठाया जा सके और जनता के बीच भ्रम फैलाया जा सके.
Bihar Chunav: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव फूंके हुए कारतूस: ओमप्रकाश राजभर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव यह दोनों फुके हुए कारतूस है इसे कुछ होने वाला नहीं है. ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में एनडीए सरकार हमला बोलते हुए कहा कि यहां पेंशन की राशि बहुत कम है. हम लोग जमीन खरीदने के लिए गरीबों का पैसा देते हैं वह यहां नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा की शादी के लिए हम लोग एक लाख रूपए देते हैं. यहां 20000 पर दिया जाता है. यह इन सब चीजों को सरकार को खत्म करनी चाहिए और गरीब को सहायता करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बीच हो रहे विवाद पर कहा कि एक जगह लोग रहते हैं तो होता रहता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
Bihar Chunav 2025: ओमप्रकाश राजभर ने बिहार सरकार पर उठाया सवाल ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां पेंशन की राशि बहुत कम है. हम लोग जमीन खरीदने के लिए गरीबों का पैसा देते हैं, जो यहां नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि शादी के लिए हम लोग एक लाख रूपए देते हैं, यहां 20000 रूपए दिए जाते हैं. सरकार को इन सब चीजों को खत्म कर गरीबों को सहायता करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बीच हो रहे विवाद पर कहा कि एक जगह लोग रहते हैं तो होता रहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
Bihar Chunav 2025: यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे पटना, बिहार चुनाव की कर रहे तैयारी उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पटना पहुंचे. जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश राजभर पार्टी मीटिंग में शामिल होंगे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम लोग आए हैं और हम लोग सीधे तौर पर एनडीए के साथ हैं. देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हमारी सीट बंटवारे पर बातचीत हो रही है. बहुत जल्द इस पर बातचीत फाइनल हो जाएगी.
Bihar News: विधायकों की खरीद-फरोख्त केस में EOU का एक्शन तेज
विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ( EOU) की जांच तेज हो गई है. इस मामले में प्रमोद कुमार मंगलवार को पूछताछ के लिए EOU कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे लंबी पूछताछ की जा रही है. EOU सूत्रों के मुताबिक, परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव भी आज EOU कार्यालय पहुंचेंगे. उन्हें पूछताछ और सहयोग के लिए नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि यह मामला 2024 में उस समय सामने आया था, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास मत पेश किया था. उसी दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश के आरोप लगे थे. इस पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई ( EOU) कर रही है. एजेंसी लगातार संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है और दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं.
Bihar News: तेजस्वी ने शेयर की फोटो तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर की है.
Bihar Chunav: बिहार को अब दो लड़कों की जरूरत नहीं, तेजस्वी-राहुल की जोड़ी पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
बिहार में विपक्षी दलों की जोड़ी को लेकर सियासत तेज हो गई है. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के संभावित संयुक्त यात्रा पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा, “इससे पहले यूपी की सड़कों पर दो लड़के निकले थे, लेकिन वह ‘हवा हवाई’ हो गए. बिहार में अब दो लड़कों की जरूरत नहीं है.” उन्होंने कहा कि “ नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने विकास की ऐसी लकीर खींच दी है कि अब कोई भी लड़का सड़क पर उतर जाए, फर्क नहीं पड़ने वाला. जनता समझदार है.”
Nitish Kumar News: 7 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले में 7 बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. भगवानपुर चौक गोलंबर से सभी योजनाओं की आधारशिला रखी गई. इसके बाद सीएम पताही स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और उनकी समस्याएं भी सुनीं. कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
Bihar Chunav: मुकेश सहनी बनना चाहते हैं डिप्टी सीएम विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो दूसरे नंबर की कुर्सी, यानी उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी तो मिलनी ही चाहिए. सिर्फ मंत्री रहकर समाज के लिए उतना नहीं किया जा सकता है
Bihar Assembly Election: NDA ने विकास दिखाया, विपक्ष ने CAG रिपोर्ट से किया वार पोस्टर वार
बिहार की सियासत में पोस्टर वॉर तेज़ हो गई है. एक तरफ NDA सरकार अपने पोस्टरों के ज़रिए विकास कार्य गिनाते हुए लोगों से एक बार फिर मौका देने की अपील कर रही है. पोस्टरों में कहा गया है कि बिहार ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी है और यह सिलसिला रुकना नहीं चाहिए.
तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने CAG रिपोर्ट को हथियार बनाकर पोस्टरों के ज़रिए NDA सरकार पर सीधा हमला बोला है. इन पोस्टरों में सरकार पर घोटालों और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं.
homebihar Bihar Chunav Live: तेज प्रताप ने तेजस्वी को ये कैसा चैलेंज दे दिया?