Smallest Organ: शरीर का सबसे छोटा अंग कौन सा है? इसका क्या होता है काम, साइज जानकर चौंक जाएंगे
Last Updated:
Smallest Organ in Human Body: अधिकतर लोगों को पता होता है कि शरीर का सबसे बड़ा ऑर्गन स्किन यानी त्वचा है. हालांकि कई लोगों को यह नहीं पता होगा कि मानव शरीर का सबसे छोटा अंग कौन सा है और इसका साइज कितना होता है.

पीनियल ग्लैंड शरीर का सबसे छोटा ऑर्गन मानी जाती है.
हाइलाइट्स
- पीनियल ग्लैंड शरीर का सबसे छोटा अंग है.
- पीनियल ग्लैंड ब्रेन के सेंटर में पाई जाती है.
- यह मेलाटोनिन हार्मोन का उत्पादन करती है.
Smallest Organ Pineal Gland: मानव शरीर में 78 ऑर्गन होते हैं, जिनका अलग-अलग काम होता है. सभी ऑर्गन मिलकर शरीर की फंक्शनिंग को मेंटेन करते हैं. स्किन मानव शरीर का सबसे बड़ा ऑर्गन होती है, जो पूरे शरीर को कवर करती है. लिवर, लंग्स, हार्ट और किडनी भी सबसे बड़े इंटरनल ऑर्गन्स की लिस्ट में शामिल हैं. क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर का सबसे छोटा ऑर्गन कौन सा होता है और इसका क्या काम होता है? अधिकतर लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा. आज आपको बताएंगे कि शरीर का सबसे छोटा अंग कौन सा है, इसका साइज कितना होता है और इसका काम क्या होता है.
नेशनल ज्योग्राफिक की रिपोर्ट के मुताबिक स्किन शरीर का सबसे बड़ा ऑर्गन होता है. एक एवरेज वयस्क के शरीर पर करीब 3.63 किलोग्राम वजन और 22 वर्ग फुट लंबी त्वचा होती है. त्वचा पूरे शरीर को ढकती है और बाहरी खतरों से बचाने के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर प्रदान करती है. इसकी मोटाई और संरचना शरीर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग होती है, लेकिन इसके काम एक जैसी ही रहते हैं. अगर सबसे छोटे ऑर्गन की बात की जाए, तो पीनियल ग्लैंड (Pineal Gland) शरीर का सबसे छोटा अंग होता है. यह ग्रंथि बेहद छोटी होती है, लेकिन शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यों को कंट्रोल करने में मदद करती है.
शरीर में किस जगह होती है पीनियल ग्लैंड? शरीर का सबसे छोटा ऑर्गन माने जाने वाली पीनियल ग्लैंड ब्रेन के सेंटर में होती है. पीनियल ग्रंथि ब्रेन के बीच में ठीक ब्रेनस्टेम (Brainstem) के पास होती है. यह ग्लैंड ब्रेन के अंदर छिपी होती है और इसे तीसरी आंख भी कहा जाता है, क्योंकि यह हमारी बायोलॉजिकल क्लॉक को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाती है. पीनियल ग्रंथि का मुख्य काम मेलाटोनिन (Melatonin) नामक हार्मोन का उत्पादन करना है. यह हार्मोन हमारे शरीर के सर्केडियन रिदम को नियंत्रित करता है.
जब रात होती है, तो पीनियल ग्रंथि मेलाटोनिन रिलीज करती है, जिससे हमें नींद आती है और शरीर रेस्ट की कंडीशन में चला जाता है. इसी प्रकार दिन के समय इसकी एक्टिवनेस कम हो जाती है, जिससे हम अलर्ट और जागरूक रहते हैं. पीनियल ग्लैंड के साइज की बात करें, तो पीनियल ग्रंथि आमतौर पर 5 से 8 मिलीमीटर के बीच होती है. यह ब्रेन के बीच में होने के कारण देखने में भी मुश्किल होती है. इसकी छोटी सी आकार के बावजूद इसके कार्य बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है.