70 दिन तक की ‘बैटरी लाइफ’, 11.5 इंच बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट की बाजार में एंट्री, जानें सारे फीचर्स

Honor Pad X9a launched: ऑनर ने मलेशिया में अपना लेटेस्ट टैबलेट लॉन्च कर दिया है। ऑनर पैड एक्स9ए में 11.5 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में 8300mAhबड़ी बैटरी, ऐंड्रॉयड 15 और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Honor Pad X9a टैबलेट की कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन यह टैबलेट ऑनर मलेशिया की वेबसाइट पर लिस्टेड है। डिवाइस को सिंगल ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। जानें कीमत व सारे फीचर्स…

सम्मान पैड X9a विनिर्देश

ऑनर पैड एक्स9ए टैबलेट में 11.5 इंच 2.5K (1,504×2,508 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम है। दूसरी ऐंड्रॉयड डिवाइस की तरह ही ऑनर के इस टैब में भी रैम को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। Honor Pad X9a में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Vivo V50 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 6500mAh बड़ी बैटरी और 50MP डुअल रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Honor Pad X9a में अपर्चर एफ/2.0 और ऑटोफोकस के साथ 8 मेगपिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। टैबलेट में वाई-फाई कनेक्शन और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है। डिवाइस में वायरलेस कीबोर्ड और स्टायलस सपोर्ट भी है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड MagicOS 9.0 के साथ आता है।

इंतजार खत्म! डुअल डिस्प्ले और पिंक थीम वाला HMD Barbie Phone भारत में लॉन्च, दाम 8000 से कम

Honor के इस Pad X9a टैबलेट में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 8300mAh बड़ी Li-ion बैटरी दी गई है जो 35W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि टैबलेट से स्टैंडबाय मोड में 70 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 267.3x167x6.77mm और वजन करीब 475 ग्राम है।

70 दिन तक की ‘बैटरी लाइफ’, 11.5 इंच बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट की बाजार में एंट्री, जानें सारे फीचर्स

Honor Pad X9a launched: ऑनर पैड एक्स9ए टैबलेट को 8300mAh बड़ी बैटरी और ऐंड्रॉयड 15 जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें कीमत व फीचर्स…

अद्यतन:

हमें फॉलो करें

ऑनर पैड X9A, ऑनर पैड X9A विनिर्देश, सम्मान
Honor Pad X9a Launch: ऑनर पैड एक्स9ए लॉन्च

Honor Pad X9a launched: ऑनर ने मलेशिया में अपना लेटेस्ट टैबलेट लॉन्च कर दिया है। ऑनर पैड एक्स9ए में 11.5 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में 8300mAhबड़ी बैटरी, ऐंड्रॉयड 15 और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Honor Pad X9a टैबलेट की कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन यह टैबलेट ऑनर मलेशिया की वेबसाइट पर लिस्टेड है। डिवाइस को सिंगल ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। जानें कीमत व सारे फीचर्स…

सम्मान पैड X9a विनिर्देश

ऑनर पैड एक्स9ए टैबलेट में 11.5 इंच 2.5K (1,504×2,508 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम है। दूसरी ऐंड्रॉयड डिवाइस की तरह ही ऑनर के इस टैब में भी रैम को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। Honor Pad X9a में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Vivo V50 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 6500mAh बड़ी बैटरी और 50MP डुअल रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Honor Pad X9a में अपर्चर एफ/2.0 और ऑटोफोकस के साथ 8 मेगपिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। टैबलेट में वाई-फाई कनेक्शन और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है। डिवाइस में वायरलेस कीबोर्ड और स्टायलस सपोर्ट भी है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड MagicOS 9.0 के साथ आता है।

इंतजार खत्म! डुअल डिस्प्ले और पिंक थीम वाला HMD Barbie Phone भारत में लॉन्च, दाम 8000 से कम

Honor के इस Pad X9a टैबलेट में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 8300mAh बड़ी Li-ion बैटरी दी गई है जो 35W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि टैबलेट से स्टैंडबाय मोड में 70 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 267.3x167x6.77mm और वजन करीब 475 ग्राम है।

विषयबजट TableThonortableTteChnology समाचार
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
पहले प्रकाशित: 24-03-2025 09:17 पर है



Source link

This page is served from the static folder and not from the database.

زر الذهاب إلى الأعلى